True story in hindi
True story in hindi, हमे जीवन में सभी का ध्यान रखना चाहिए, हमे ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारे सात-साथ दुसरो को भी दुःख पहुंचे यह कहानी भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी भी इसी बात पर है आपको पसंद आएगी,
भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी : true story in hindi
True story in hindi, राजकुमारी एक दिन अपनी सहेलियों के साथ शिकार पर चली गयी राजा को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था जब राजा ने देखा की राजकुमारी नहीं तो राजा ने पूछा कि राजकुमारी कहां चली गई सेनापति आया और कहने लगा कि राजकुमारी आज अपनी सहेलियों के साथ शिकार पर गई है जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था राजा को जब यह बात पता चली तो उन्होंने सिपाहियों को भेजा राजकुमारी को वापस लाने के लिए.
राजकुमारी अपने शिकार में इतनी मगन हो चुकी थी उन्हें यह भी नजर नहीं आ रहा था कि वहां पर एक साधु महाराज जी तपस्या कर रहे हैं साधु महाराज जी को शिकार समझकर राजकुमारी ने तीर चला दिया और साधु महाराज जी को तीर लग गया अब राजकुमारी साधु महाराज जी के पास गई और उन्होंने देखा कि साधु जी के तीर लग गया है उन्होंने माफी मांगनी चाहिए साधु महाराज जी ने कहा कि अब तुम्हें इस बात की सजा मिलेगी
मैं यहां पर तपस्या कर रहा था तुमने मेरी तरफ ध्यान नहीं दिया और मुझे तीर लग गया राजकुमारी ने बहुत बार विनती की लेकिन साधु महाराज जी उन्हें क्षमा नहीं कर रहे थे साधु महाराज जी ने अपने मंत्रों को राजकुमारी पर जल से जैसे ही फेंका तो राजकुमारी गिलहरी के रूप में आ गई राजकुमारी गिलहरी बन चुकी थी और साधु महाराज जी मरने को तैयार ही थे तभी वहां पर सेनापति आ गए सेनापति ने बहुत क्षमा याचना की और कहा कि राजकुमारी को माफ़ कर दीजिये
सेनापति ने कहा की राजा को बहुत दुख होगा साधु महाराज जी ने कहा कि ठीक है मैं तुम्हारी बिनती सुन लेता हूं तुम्हें एक काम करना होगा उस पहाड़ी पर एक ऐसा फूल होता है जिसको जाकर तुम राजकुमारी को खिला दोगे तो वह वैसे ही जैसे रूप में आ जाएगी और उसके साथ-साथ महाराज जी यह कहकर दुनिया से चले गए सेनापति भागते हुए राजा के पास गए पूरी बात राजा को बताइए राजा को बड़ी चिंता होने लगी राजा यही सोचने लगे की “भाग्य” का लिखा कोई नहीं मिटा सकता हमे उसके सामने झुकना पड़ता है और वह उस पहाड़ी पर अपने सैनिकों को भेजा जिससे उस फूल को प्राप्त कर सके लेकिन कोई भी सैनिक वहां से वापस नहीं आया राजा को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है जितने भी आदमी है वह फूल को लाने के लिए भेजता था कोई वापस नहीं आ रहा था राजा को बड़ी चिंता होने लगी
क्योंकि वहां से कोई भी आदमी वापस नहीं आ रहा है इस तरह तो कभी भी राजकुमारी ठीक नहीं हो पाएगी तभी गांव से एक आदमी राजा के पास आया और कहने लगा कि अगर मैं आपकी राजकुमारी को ठीक कर दूं तो आप मुझे अपने राज्य में कोई नौकरी दे दोगे राजा ने कहा कि अगर तुम यह काम करते हो तो मैं तुम्हें भी सेनापति बना दूंगा आदमी बहुत गरीब था और अपनी समस्या से गुजर रहा था
वह जंगल में गया उसने बहुत सारी परेशानियां उठाई बहुत सारी मुसीबतों को झेला उसके बाद वह फूल लेकर वापस आ गया और राजकुमारी को खिला दिया जिससे राजकुमारी ठीक हो गई राजा प्रसन्न हो गए राजा ने उसे अपने यहां पर नौकरी दे दी ईमानदार आदमी बहुत आगे तक जा सकता है इसीलिए इंसान को ईमानदार होना बहुत जरूरी होता है राजा को यह बात पता थी इसलिए राजा ने राजकुमारी का विवाह उसके साथ कर दिया हमें अपने जीवन में ईमानदारी के साथ सभी काम करने चाहिए हमारी ईमानदारी एक दिन हमे कामयाबी तक पहुंचा देती है, अगर आपको यह कहानी (भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी, true story in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,
आदमी का भाग्य हिंदी कहानी :- true story in hindi
वह आदमी अपने “भाग्य” से बहुत परेशान हो गया था, क्योकि उसे लगता था की उसका भाग्य कभी भी अच्छा नहीं होने वाला है, वह परेशान बैठा था तभी वह देखता है की एक बाबा आते है वह उससे पूछते है तुम निराश क्यों हो वह आदमी कहता है की मेरा “भाग्य” अच्छा नहीं है, क्योकि मुझे लगता है, जो भी में काम करता हु वह मुझसे नहीं होता है, यह सब कुछ “भाग्य” की वजह से हो रहा है, बाबा ने उसकी बाते सुनी थी, फिर उससे कहते है, तुम्हे यह नहीं सोचना चाहिए,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
क्योकि हम अपना “भाग्य” स्वयं ही बनाते है, अगर हम अच्छा काम करते है तो वह भी अच्छा हो सकता है, बाबा कहते है की मुझे लगता है की जीवन में तुम्हे कभी भी कोई अच्छा काम नहीं किया है, इसलिए तुम्हारे सतह यह सब कुछ हो रहा है, वह आदमी याद करता है उससे अभी तक कितनी गलतिया हुई हैं, आज तक उसने किसी को कोई भा नहीं किया है बल्कि दूसरे का बहुत नुक्सान किया है जिसकी वजह से यह सब कुछ हो रहा है, वह आदमी समझ जाता है की उसका “भाग्य” साथ क्यों नहीं दे रहा है,
true story in hindi, वह बाबा से कहता है, आपने सही कहा है, में आज तक कोई भी अच्छा काम नहीं किया है बाबा कहते है की हमारा “भाग्य” साथ तभी देता है, जब हम अच्छा काम करते है, तुम्हे भी अच्छा काम करना चाहिए, जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए अगर तुम यह सब कुछ करते हो तो तुम्हारा “भाग्य” तुम्हारे पास ही होगा वह आदमी सब कुछ समझ जाता है, उसके बाद वह कुछ भी ऐसा नहीं करता है, जिससे किसी को कोई भी तकलीफ हो, जीवन में हमेशा अच्छे काम करे यह सब कुछ आपके काम आ सकते है, इसी तरह हम अपने जीवन को सफल बना सकते है,
Read More Story in hindi:-
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-दो पंडित की हिंदी कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-जीवन अनमोल है हिंदी कहानी
Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी
Read More-क्रोध से दूर रहे कहानी