Top two motivational story in hindi
Top two motivational story in hindi, यहां पर आपके लिए दो कहानी है जोकि आपको पसंद आएगी, यह हमारे जीवन में हमे बहुत कुछ बताती है जिससे हम जीवन में आगे बढ़ पाते है,
Top two motivational story in hindi : दो मोटिवेशनल कहानी
उसने सब कुछ कर लिया था but वह किसी भी काम पर अपना फोकस नहीं कर पा रहा था उसे भी अब यही लगता था की वह इस काम के लिए नहीं बना है, वह समझ गया था की जो काम में नहीं कर सकता हु, वह में कभी भी नहीं कर पायूँगा, शायद वह अब निराश हो गया था वह एक जगह पर जाकर बैठ जाता है और सोचता है की कोई भी कुछ भी कर सकता है मगर में सब कुछ नहीं कर सकता हु, में क्यों नहीं कर सकता हु, ऐसा क्या है जो में अच्छे से नहीं कर पा रहा हु,
अगर कोई भी मुझे इसका कारण बता दे तो बहुत अच्छा होगा, शायद में उसमे सुधार कर पाऊ, but मुझे कौन बताएगा, किसे इसका ज्ञान होगा कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है, वह सब कुछ सोचता हुआ जा रहा था, but अंदाज़ा नहीं लग रहा था, वह एक जगह पर जाकर देखता है की कुछ लोग खड़े हुए है, वह सभी वहा पर क्या कर रहे है, वह उन्हें देखता है और वही पर जाकर खड़ा हो जाता है, वह कुछ देर तक खड़ा रहता है
उसके बाद उसकी नज़र एक आदमी पर जाती है वह सबकी समस्या को सुन रहा होता है, वह भी यही सोचता है की शायद मुझे भी यहां पर अपना जवाब मिल जाए, वह भी वही पर खड़ा हो जाता है और देखता है की उसका नंबर कब आता है बहुत समय इंतज़ार करने के बाद जब उसका नंबर आता है, तो वह उस आदमी के पास जाता है और कहता है की आप मेरी समस्या का इलाज कीजिये में बहुत परेशान हो गया हु, में कुछ अच्छा करना चाहता हु, but में कुछ भी नहीं कर पा रहा हु, शायद में किसी अच्छे काम के लिए नहीं बना हु,
में यही सोचा हु, की किसी के लिए कुछ बेहतर कर पाऊ, but में कुछ भी नहीं कर पाता हु, मुझे क्या करना चाहिए जब उस आदमी की बात सुन ली गयी थी, तो उसे उस आदमी ने कहा की तुम्हारा मन ही है जो तुम्हे कुछ भी नहीं करने देता है यह तुम्हारे काम को हमेशा दूर करता है यह तुम्हे कुछ भी करने नहीं देगा, सबसे पहले तुम्हे सोचना होगा की तुम्हे कौन सा रास्ता लेना है, Because अगर तुम अपने मन से चलते रहोगे, तो कुछ भी हासिल नहीं होगा, इसलिए पहले मन को अच्छा करना होगा, सब कुछ हम मन से सोचते है,
जब हम अपने मन से चलते है तो कोई भी काम हम बीच में ही छोड़ देते है, हम सभी शुरू तो करते है, but हम जल्दी ही बोर हो जाते है, जब ऐसा होता है तो हमारा काम बीच में ही रह जाता है, इसलिए हम सोचते है की हम यह नहीं कर सकते है, दूसरा काम है अपने काम के प्रति कितने जिम्मेदार होना चाहिए, जब हम कोई भी काम करते है तो यह सोचना भी जरुरी होता है की आप उस काम को कितना बेहतर कर सकते है आप उस काम को कितना समय देते है,
अगर आप अपने काम को बहुत समय देते है और अपने काम को करने के लिए आप समय नहीं देखते है तो आप अपना काम जरूर पूरा करते है, अगर हम काम को कभी भी करते है और उसके बाद उसे जल्दी ही छोड़ देते है तो इस तरह अगर आप कुछ भी करते है तो वह कभी भी पूरा नहीं होता है इसलिए यह सोचना भी जरुरी होता है, आप काम की शुरुआत करे और उसे तब तक करते रहे जब तक आप उसे पूरा न कर ले तो यह काम जरूर पूरा होता है,
उस आदमी की बात सुनकर वह आदमी कहने लगा की आप सही कहते है में समझ गया हु की में कौन सी गलती कर रहा था मुझे नहीं पता था की कोई भी काम बहुत ईमानदारी से पूरा होता है जबकि में तो यही समझता था की यह काम जल्दी ही पूरा हो जाता होगा, इसमें मेहनत कम लगती होगी, but आपके कहने से पता चल जाता है की कोई भी काम आसान नहीं है वह हमसे पूरी मेहनत मांगता है, अगर हम ऐसा करते है तो वह जरूर पूरा होता है आज से में पूरी मेहनत जरूर करूँगा,
उसके बाद वह चला जाता है क्योकि उसे पता है की अब उसे क्या करना है, कोई भी काम करे आप उसे पूरी लग्न से करे तो अच्छा होगा, Because इस तरह वह काम जरूर पूरा होगा, हमे उम्मीद है की आप इस कहानी से सब कुछ समझ गए होंगे, अब हम अपनी अगली कहानी की और आगे बढ़ते है जो आपको भी पसंद आएगी,
दूसरी कहानी सच्ची राहे : Top two motivational story in hindi
उसे हर वक़्त यही लगता था की वह जो भी कर रहा है वह सब कुछ सही है but उसके घरवाले यही कहते थे की अगर तुमने जीवन में सब कुछ अच्छे से नहीं किया तो एक दिन ऐसा आएगा की तुम्हे कुछ भी नहीं मिलेगा, जबकि तुम्हे अपना काम बहुत अच्छा करना चाहिए जीवन में मेहनत से सब कुछ मिलता है but जो मेहनत नहीं करते है वह जीवन में हमेशा परेशान होते है, तभी वह कहने लगा की मुझे नहीं लगता है की ऐसा सही है बहुत से लोग कम मेहनत में ही सब कुछ हासिल कर लेते है, उसके पिताजी आते है और कहते है की तुम्हे शायद पता नहीं है
की कोई भी मेहनत बिना कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है तुम शायद समझते नहीं हो, जिनको तुम देखते हो वह बहुत कम समय में सब कुछ हासिल कर लेते है but तुमने उनके पीछे का समय नहीं देखा होता है तुम्हे पता भी नहीं है की वह कितना समय अपने काम को पूरा करने में लगाते है, तुम सिर्फ कामयाबी देखते हो but उस कामयाबी के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है यह शायद तुम्हे पता नहीं है, but तुम समझते नहीं हो, इसलिए में तुम्हे समझ रहा हु, शायद तुम नहीं जानते हो, की एक छोटी सी कामयाबी के पीछे भी बहुत मेहनत छुपी होती है,
तभी वह लड़का बोला की आपको नहीं पता है की हमारे कॉलेज में पढ़ने वाला लड़का कॉलेज पूरा करते ही अच्छी नौकरी पर चला गया है जबकि वह हमारे साथ ही पढ़ता था और साथ ही खेलता भी था, but हमने तो उसमे कुछ भी अच्छा नहीं देखा था, इसलिये में कहता हु की कामयाबी ऐसे ही मिल जाती है तभी पिताजी कहते है की तुम्हे हमेशा कामयाबी नज़र आती है but उस कामयाबी के पीछे का समय नज़र नहीं आता है
जब तुम अपना समय बर्बाद कर रहे होते हो तो कोई और अपना समय उपयोग में ला रहा होता है जो अपना समय उपयोग में लाता है वही जीवन में सब कुछ प्राप्त करता है इसलिए समय का उपयोग करो और जीवन में आगे बढ़ो, जब तुम खेल कर घर आते हो तो तुम कितनी मेहनत करते हो तुम्हे पता है तुम आकर सो जाते हो, जबकि तुम्हे वह समय उपयोग में लाना होता है but तुम ऐसा नहीं करते हो जो उपयोग करता है वही सच्ची कामयाबी पाता है उसे लगता है की जीवन में उसने काफी मेहनत की है, शायद उसे अब पता चल गया था की वह किस जगह पर गलती कर रहा है
अब आप समझ गए होंगे की आपको क्या और कैसे करना है आपको भी मेहनत करनी है और जीवन में आगे बढ़ना है, जो अपना समय उपयोग में लाते है वही जीवन में सब कुछ कर सकते है इसलिए अपना समय सही तरिके से उपयोग करे और जीवन में सही राहे अपनाये, Top two motivational story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-