तेनाली रमन पर हमला कहानी, tenaliram ki kahani 2023

Author:

Tenaliram ki kahani in hindi 2023

Tenaliram ki kahani 2023, इस बार राजगुरु तेनाली रमन के लिए की योजना बना रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें महल  से निकाल दिया जा सकता था राजगुरु आते हैं.

तेनाली रमन पर हमला कहानी : tenaliram ki kahani 2023

तेनाली रमन से कहते हैं कि तुम्हे राजा बुला रहे हैं और तुम्हें जल्दी ही उनके पास जाना चाहिए तेनाली रमन यह बात सुनकर जल्दी जल्दी तैयार हो जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर राजा ने यह बात कही तो अगर मुझे देर हो जाती है तो राजा गुस्सा हो सकते हैं

tenaliram ki kahani.jpg
tenaliram ki kahani 2019

इसलिए तेनाली रमन जल्दी-जल्दी महल की ओर जाते हैं उधर राजगुरु अपने कुछ आदमियों को लेकर वहां पर जाते हैं और तेनालीरामा को पकड़ लिया जाता है लेकिन तेनाली रमन यह बात नहीं जानते किसने पकड़ा है तेनाली रमन को एक गुफा में ले जाया जाता है और वहां पर बंद कर दिया जाता है तेनालीरमन बहुत परेशान होते हैं वह यही सोचते हैं कि मुझे यहां पर किसने बंद किया है

तेनालीराम और सैनिक की कहानी

यहां से निकलना तो मुश्किल लग रहा है वह देखते हैं कि गुफा के आस पास कोई भी नहीं है लेकिन तेनाली रमन इस गुफा का पत्थर उठाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन कुछ घंटों की मेहनत के बाद वह उस पत्थर को हटाने में कामयाब हो गए और वहां से भाग गए उसके बाद वह महल पहुंचे जब तेनाली रमन महल पहुंच चुके थे तो सभी लोग वहां पर बैठे हुए थे और तेनाली ने राजा से पूरी बात कही

 

राजा को यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि ऐसा काम कौन कर सकता है तेनाली रमन भी बिल्कुल नहीं जानते थे उधर राजगुरु ने जब यह सुना तो है कहने लगे कि आजकल तो चारों और ही हमला हो रहा है कोई आता है और किसी को भी उठा कर ले जाता है राजा से यह बात राजगुरु कह रहे थे और राजा समझ चुके थे कि ऐसा होना अच्छी बात नहीं है

 

इसलिए राजा ने कहा कि चारों सुरक्षा बढ़ा दी जाए और जो भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी तेनाली रमन को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह किसने किया है लेकिन राजगुरु जानते थे कि यह उनकी योजना दोबारा से सफल नहीं हो पाई लेकिन वह अगली योजना बनाने में अपनी तैयारी कर रहे थे

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

लेकिन तेनाली यह जानना चाहते थे कि यह किसने किया है इसलिए उन्हें राजगुरु पर शक हो रहा था वह अपने शक को यकीन में बदलने के लिए राजगुरु पर नजर रख रहे थे कुछ समय बाद तेनाली रमन राजगुरु के पीछे पीछे जा रहे थे राजगुरु उसी गुफा के पास पहुंचे थे जहां से तेनाली निकला था और वहीं पर तेनाली रमन छुपकर उनकी बातें सुन रहा था

 

राजगुरु कह रहे थे कि तुम से कोई भी काम नहीं होता है तेनाली रमन यहां से भाग गया था और उसकी वजह से वह राजा के पास पहुंच गया जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था तेनाली को समझ में आ गया था कि है सब राजगुरु ने किया है इसलिए वह राजगुरु की ओर से बिल्कुल ही सतर्क रहना चाहते थे उन्हें पता था कि राजगुरु कभी भी उन पर दोबारा हमला कर सकते हैं

तेनाली रमन और झरने का राज कहानी 

तेनाली रमन यह बात जानते है की राजगुरु हमेशा ऐसा ही करते है इसलिए राजगुरु को सबक सीखना चाहते है जिससे वह यह सब कुछ दुबारा न करे, वह भी एक अच्छी योजना बना रहे थे और उन्हें एक योजना मिल गयी थी, राजगुरु तेनाली को पसंद नहीं करते है. इसलिए वह हमेशा ही तेनाली पर हमला करने की सोचते है. वह चाहते है. की तेनाली राजा के दरबार न रहे. तेनाली रमन पर हमला कहानी, tenaliram ki kahani 2023, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है.

Read More Tenaliram ki kahani :-

तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी

तेनालीराम की कहानी

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

तेनालीरमन की दावत कहानी

Read More Akbar birbal ki kahani :-

बीरबल की समझ नयी कहानी

बीरबल की कहानी

अकबर के कौन नजदीक है कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

बीरबल और सैनिक की कहानी

पोटली किसकी है बीरबल की कहानी