तेनाली रमन और झरने का राज कहानी, tenali raman short stories in hindi

Author:

tenali raman short stories in hindi 

तेनाली रमन और झरने का राज कहानी,  तेनाली रमन शार्ट स्टोरीज इन हिंदी, tenali raman short stories in hindi, एक दिन राजा और तेनाली रमन और राज्य के सभी लोग दरबार में बैठे हुए थे राजा बात पर बहुत चर्चा कर रहे थे कि अब बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है.

तेनाली रमन और झरने का राज : tenali raman short stories in hindi

tenali raman.jpg
tenali raman short stories in hindi

tenali raman ने कहा महाराज आप सही कह रहे हैं ज्यादा गर्मी पड़ रही है अभी तेनाली रमन ने राजा से कहा कि मुझे किसी काम से अपने गांव पर कुछ दिनों के लिए जाना पड़ेगा तभी राजा ने कहा कि ठीक है तेनाली तुम चले जाओ but समय से पहले लौट आना क्योंकि बहुत सारे काम हैं जो अभी पूरे करने हैं ज्यादा समय वहां पर बैठी तो मत करना और tenali raman ने कहा कि ठीक है महाराज मैं जल्दी ही आ जाऊंगा मुझे दो हफ्तों का समय दीजिए महाराज ने कहा ठीक है तेनाली तुम दो हफ्ते तक आ जाना इससे ज्यादा समय वहां पर मत लगाना

तेनालीराम और सैनिक की कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

और समय पर बहुत से काम निपटाने हैं इसलिए तुम जल्दी लौट आना और इस प्रकार राजा से आज्ञा लेकर tenali raman अपने गांव चले गए पर जैसे ही दो हफ्ते बीत गए तेनाली रमन वापस नहीं आए राजा को बड़ी चिंता हुई कि हमने तो दो हफ्ते के लिए tenali raman को कहा था उसने तो बहुत ज्यादा दिन लगा दिया आने में. तभी महाराज ने सोचा कि सैनिकों को बता दूं वह तेनाली रमन को गांव में जाकर ढूंढ कर लेकर आए लेकिन वहां पर जो दरबारी  थे उन्होंने कहा कि महाराज जी देखो तेनाली को आपकी बिल्कुल भी फिक्र नहीं है और उन्होंने बहुत समय आने में लगा लिया है आप चिंता ना करें वह अपने आप ही आ जाएंगे

 

फिर एक महीना बीत गया और tenali raman राजा के सामने उपस्थित हुए और कहा कि  महाराज जी की जय हो तभी राजा ने कहा कि तेनाली तुम इतने समय के बाद क्यों आए हो जब कि तुम्हें तो दो हफ्ते पहले ही आ जाना चाहिए था but तेनाली रमन ने कहा कि मैं किसी काम से वहां पर रुक गया था राजा जी ने पूछा वह कौन सा काम है जिसकी वजह से तुम्हें देरी हुई है तभी tenali raman ने कहा कि हमारे गांव में एक जादूगर आए थे मैंने उनसे कुछ जादू की कुछ विद्याएं सीखी है महाराज ने कहा कि क्या तुम्हें जादू करना आ गया है तबी तेनाली ने कहा महाराज मैं जादू कर सकता हूं तभी महाराज ने कहा कि चलो हमें भी दिखाओ कि आप क्या कर सकते हैं

तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी

तभी tenali raman ने कहा मारा जी मैंने एक ऐसा जादु सीखा है जिससे मैं सभी झरने गायब कर सकता हूं तभी महाराज ने कहा कि चलो और दिखाओ कि यह जादू आप कैसे करेंगे सुबह राजा और बहुत सारे दरबारी और tenali raman झरने के पास चले गए जैसे झरने के पास पहुंचे तो तेनाली रमन ने कहा आज यहां पर तीन झरने और थे जो मैंने गायब कर दी है और सिर्फ एक बचा है क्योंकि आपने मंत्री जी से 4 झरने यहां पर बनाने के लिए कहा था जो कि एक ही झरना यहां पर है मैं 3 गायब कर चुका हूं इस तरह राजा जी समझ गए कि मंत्री जी ने धोखा किया है

 

उन्होंने सिर्फ एक ही झरने बनाया है बाकी तीन नहीं बनाए हैं जबकि पूरे राज्य में चार झरने बने थे फिर राजा ने मंत्री को बुलाया और इसका कारण पूछा कि आपने और झरने क्यों नहीं बनाए हैं तभी मंत्री ने कहा कि महाराज जी मुझे माफ करना मैंने यह धन अपने लिए लिया था बाकी एक झरने बनाने के बाद में तीन नहीं बना पाया इसी तेनाली रमन इसीलिए काफी दिन वहां पर इस पर विचार करने लगे कि मंत्री का पर्दाफाश कैसे किया जाए जब tenali raman कोई तरकीब नजर आई तो वह  दरबार में उपस्थित हुए हो राजा के सामने अपने जादू की बात रखी जिससे मंत्री का पर्दाफास हो सका अब राजा को पूरी बात समझ में आ गई थी और tenali raman को राजा ने बहुत सा उपहार दिया और कहा कि तुम ही मेरे सबसे अच्छे यहां पर सलाहकार हो

तेनाली रमन का सपना हिंदी कहानी

तेनाली रामन आपने बहुत ही बेहतर तरीके से मुझे समझाया और मंत्रीजी की बात हम लोग जान सकें. तेनाली रमन सभी काम आसानी से कर सकते है यह बात सभी लोग जान गए थे, tenali raman short stories in hindi, तेनाली रमन और झरने का राज कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है 

 

तेनाली रमन और बाबा की कहानी : tenali raman short stories in hindi

tenali raman को बाबा मिलते है, वह बाबा उन्हें देखते है और कहते है की मुझे ऐसा लगता है, की तुम राजा के पास काम करते हो तुम राजा को बहुत पसंद हो, तेनाली कहते है की यह सब आपको कैसे पता चला है, बाबा कहते है की यह मुझे मालूम है, Because मेने तुम्हे राजा के पास देखा है, tenali raman कहते है की आप इस वक़्त किस जगह पर जा रहे है, बाबा कहते है की अभी तो में यह से दूसरे गांव में जा रहा हु, but जब वापिस आता हु तो तुमसे मिलकर जरूर जाऊंगा,

 

but कुछ देर बाद ही मौसम बहुत खराब हो जाता है, tenali raman कहते है, की मुझे ऐसा लगता है, की आपको अभी नहीं जाना चाहिए मौसम बहुत खराब नज़र आता है अभी शाम हो गयी है, कुछ समय बाद ही रात हो जाएगी, tenali raman बाबा को अपने साथ में ले जाते है, बाबा उनके साथ में जाते है, जब वह घर पहुंचते है, तो बाबा उनका घर देखते है जोकि बहुत ही अच्छा लगता है, वह बाबा का स्वागत करते है, उन्हें भोजन देते है उस दिन बाबा वही पर आराम करते है, बाबा उन्हें रात के समय में कुछ कहानी भी सुनाते है, जिससे तेनाली को अच्छा लगता है,

 

सुबह हो जाती है, तेनाली कहते है की में आपको कुछ दुरी तक छोड़ने जाता हु, बाबा खुश हो जाते है वह बाबा कहते है की तुम बहुत अच्छे हो मुझे ऐसा भी लगता है की जीवन में तुम बहुत अच्छे अच्छे कमा करोगे, यह सुनकर tenali raman खुश हो जाते है, उसके बाद बाबा चले जाते है, तेनाली सभी का ध्यान रखते है वह जानते है की यह जीवन दुसरो के काम आना चाहिए तभी हम खुश रह सकते है अगर आपको यह तेनाली रमन और बाबा की कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

 

तेनाली रमन और गरीब का खाना : tenali raman short stories in hindi

tenali raman राजा से मिलते है वह कहते है की हमे गरीबो के लिए कुछ करना चाहिए हमारे राज्य में बहुत से लोग है जोकि परेशान है उन्हें अभी तक खाना भी नहीं मिलता है राजा कहते है की अगर तुम्हे ऐसा लगता है तो हम सभी के लिए एक समय का भोजन की व्यवस्था जरूर करते है राजा ने सभी जगह पर एलान करवा दिया था की जो भी बहुत गरीब है उसे राजा खाना दे रहे है, सभी गरीब आते है वह खाना खाते है, उन्हें भी लगता है की राजा हमारी परेशानी को समझ रहे थे,

तेनालीराम की कहानी

but कुछ जगह पर ऐसा हो रहा था की जो भी राजा धन दे रहे थे उसके अनुसार उन्हें खाना नहीं मिल रहा है यह बात tenali raman को पता चलती है अब उन्हें कुछ करना ही होगा, यह बात राजा तक पहुचनी चाहिए नहीं तो इस तरह धन बर्बाद हो जायेगा राजा ने उस सभी जगह के लोगो को बुलाया था जोकि ऐसा कर रहे थे tenali raman ने सभी जगह पर पता लगाया था Because वह नहीं चाहते थे की यहां के गरीब राजा के बारे में बातें करे,

tenali raman short stories in hindi

राजा उन्हें कहते है की हम अच्छा काम कर रहे है but तुम यहां पर हमेशा ही बुरे काम करते हो, तुम्हे एक अच्छा काम दिया था जिसके बाद तुम्हारे लिए भी यह काम बहुत अच्छा था किसी को खाना खिलाना बहुत अच्छा काम है but तुम तो यहां पर धन की बचत कर रहे हो, जबकि उन्हें वह खाना भी नहीं मिल पा रहा है जोकि उन्हें मिलना चाहिए उसके बाद राजा ने यह काम tenali raman को दे दिया था जिससे सब कुछ अच्छा हो जाये tenali raman ने यह काम बहुत अच्छे से किया था, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Tenaliram ki kahani :-

तेनाली रमन के डर की कहानी

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

तेनालीरमन की दावत कहानी

तेनाली रमन पर हमला कहानी

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

तेनालीराम और सोने की गुफा