Story of ego in hindi | Hindi kahani
अहंकार की की कहानी, Story of ego in hindi, ये कहानी पाटलिपुत्र के राजा शिवदत्त की है. उसकी एक लड़की थी. जब राजकुमारी बड़ी हुई तो रानी को उसके विवाह की चिंता होने लगी. राजा के महल में एक जमादारनी सफाई करने आती थी. एक दिन रानी को उदास देखकर उसने उनकी उदासी का कारण पूछा,
अहंकार की की कहानी : Story of ego in hindi
तो रानी ने कहा क्या कहूं. लड़की बड़ी हो गई है. उसके शादी की चिंता मुझे रात दिन खाए जा रही है. सुनकर जमादारनी हंस पड़ी रानी जी, आप चिंता क्यों करती हैं, मेरा लड़का जो है. उसकी बात सुनकर रानी को बड़ा बुरा लगा. उसने कहा खबरदार, जो ऐसी बात मुंह से निकाली. जमादारनी चली गई. अगले दिन उसने पूछा कोई लड़का मिला.
रानी ने कहा नहीं. जमादारनी बोली आप तो बेकार परेशान होती हैं, मेरे लड़के की बराबरी कोई नहीं कर सकता. रानी और ज्यादा नाराज हुई और उसे महल से निकलवा दिया. रात को रानी ने राजा को जमादारनी की गुस्ताखी उन्हें बताई. राजा ने पूछा वह कहां खड़े होकर बात कर रही थी. रानी ने बता दिया. राजा ने कहा रानी तुम समझती नहीं वो वाक्य जमादारनी नहीं और कोई बोलता था. रानी ने आश्चर्य से कहा और कोई वहां था ही नहीं. राजा ने कहा अच्छा. अगले दिन राजा ने वह जगह खुदवाई तो वहां अशर्फियों से भरे कलश निकले.
कलश निकलवाकर राजा ने रानी से कहा अब तुम जमादारनी से बात करना. दूसरे दिन जमादारनी आई तो रानी ने बेटी के शादी की चर्चा चलाई. जमादारनी ने कोई जवाब नहीं दिया. रानी ने कहा अरे तेरे लड़के का क्या हुआ. जमादारनी गिड़गिड़ाकर बोली रानी जी, कहां आप और कहां हम. रानी समझ गई कि जमादारनी के अहंकार का रहस्य क्या था. हमे कभी भी किसी बात का अहंकार नहीं होना चाहिए. अहंकार का कोई समय नहीं होता, वो कभी भी ख़तम हो सकता है.
वह नहीं जानता था एक कहानी
मोंटो ने देखा की एक आदमी उसकी और आ रहा है, मोंटो डर जाता है, Because वह अभी बहुत छोटा है, वह उस आदमी को देखकर भाग जाता है, मोंटो को भागते हुए देख वह आदमी भी उसके पीछे जाता है, Because उसे लगता है की मोंटो डर गया है, वह आदमी उसे पकड़ लेता है, मोंटो डर जाता है, वह कहता है की मुझे छोड़ दो, वह आदमी कहता है, की डरने की जरूरत नहीं है,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
वह आदमी कहता है की में तुम्हे कुछ देना चाहता हु, मोंटो कहता है की में घर जाना चाहता हु, तभी वह आदमी कहता है, की तुम मेरी बात नहीं समझ रहे हो, में तुम्हे लेने आया हु यह सुनकर मोंटो कहता है, की में आपको नहीं जानता हु, इसलिए में आपके साथ में नहीं आ सकता हु, मोंटो घर चला जाता है, वह आदमी भी उसके पीछे जाता है, मोंटो देखता है, की वह आदमी उसके पीछे आ रहा है, वह घर जाकर सभी को बता देता है, की मेरे पीछे एक आदमी आ रहा है, वह पता नहीं क्या कहना चाहता है, इसलिए में यहां पर आ गया हु, मोंटो ने देखा की वह तो घर तक आ गया है,
मोंटो घर के नादर चला जाता है सभी देखते है की यह तो कोई गांव से आया है तभी वह मोंटो को जानता है मगर मोंटो कभी भी गांव नहीं गया था इसलिए वह नहीं जानता है की यह कौन है वह आदमी कहता है की मोंटो यहां पर आ गया है, मेने उसे बहुत रोका था की वह मुझे घर ले आये but वह यहां पर आ गया है में रास्ता भूल गया था तभी मेने मोंटो को देखा था अब बात समझ आ गयी थी की क्या हुआ था, मोंटो डरा हुआ क्यों लग रहा था जबकि गलती उसकी नहीं है.
Story of ego in hindi, Hindi kahani, Because वह शहर से गांव में कभी भी नहीं गया था, इसलिए वह किसी को भी नहीं जानता था, इसलिए कभी भी उस जगह पर भी जाना चाहिए जिस जगह पर हम कभी रहे है तभी तो सभी का ज्ञान हो पायेगा,
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी