Story in hindi | Hindi story | kids story in hindi
Story in hindi, Hindi story, रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी, हार मत मानो हमेशा अगला मौका जरूर आता है यह बात हम सभी ने अपनों से बड़ों से ही बात सुनी होगी कि हमें जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और सीखने की तो कोई उम्र नहीं होती जब हमारा मन करें हमें कुछ ना कुछ नया सीखना चाहिए क्योंकि सीखने से हमारा ज्ञान और बढ़ता है
रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी : Story in hindi
एक गांव में एक आदमी रहता था जिसका नाम रामनाथ था रामनाथ अपनी पत्नी के साथ छोटे से गांव में रहता था और और गांव से थोड़ी दूर पर एक स्कूल में पढ़ाने जाताl एक दिन चुपचाप बैठा था तो वह सोचने लगा जब मैं किसी को साइकिल की सवारी करते देख, हारमोनियम बजाते देखता हूं तो मुझे अपने ऊपर बहुत दया आती है सोचता हूं भगवान यह दोनों ही चीजें आपने खूब बनाई है एक तो समय बचाती है और दूसरी से समय कटता है पर मुझे इन दोनों में से कुछ भी नहीं आता हम ना साइकिल चला सकते हैं और ना ही बाजा बजा सकते हैं
रामनाथ ने सोचा चलो क्यों ना मैं साइकिल चलाना सीख लूं अगले दिन रामनाथ अपने फटे पुराने कपड़े ढूंढने लगा और अपनी पत्नी से कहा कि जरा इन की मरम्मत कर दो उसकी पत्नी बोली पहले आप बताओ कि इनका क्या बनेगा रामनाथ बोला मैं तुम्हें बता तो दूं पर तुम किसी को मत बताना कि हम साइकिल सीखना चाहते हैं रामनाथ उसकी पत्नी ने कहा क्यों रामनाथ बोला कि रोज रोज स्कूल टांगे से जाना पड़ता है और तांगे का खर्च बहुत होता है साइकिल चलाना सीख जाएंगे तो उसका खर्च भी बच जाएगा उसकी पत्नी ने कहा पर आपकी उम्र साइकिल चलाने की नहीं है आप तो बूढ़े हो चुके हो पर कोई बात नहीं आप एक बार कोशिश करके देख लो आप रामनाथ बाजार से एक दवाई का डिब्बा भी ले आया जिससे अगर उसे चोट लगे तो वह उस पर लगा लें और एक खुला मैदान भी ढूंढ लिया जिसमें वह साइकिल चलाना सीखें जा.
अब उसके सामने एक सवाल आया है कि उसे साइकिल कौन चलाना सिखाया Because बिना सिखाए तो कुछ भी नहीं आता है रामनाथ यही सोच रहा था कि उसका दोस्त तिवारी वहां आया तिवारी बोला क्यों रामनाथ कैसे चुपचाप बैठे हो रामनाथ मैं उसे सारी बात बताई थी तिवारी ने कहा एक है तो पर वह पैसे लेगा रामनाथ ने कहा कितने तिवारी बोला सब से 25 देता है, एक महीने के तुमसे 20 ले लेगा Because मैं उसे जानता हूं इसलिए राम नाथ बोला कितने दिन में सिखाएगा तिवारी बोला था पूछना पड़ेगा राम सोचने लगा अगर मुझे साइकिल चलानी आ जाए तो मैं भी साइकिल चलाना सिखाने का ट्यूशन खोल दूंगा
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
मेरे पास ही बहुत बच्चे आएंगे एक बच्चे से 20 लूंगा तो महीने के काफी रुपए आएंगे और यह तो सबसे अच्छा काम हो जाएगा राम अपने पत्नी को यह बात बताई कि हमें एक गुरुजी साइकिल चलाना सीख आएंगे और हम कल सुबह साइकिल चलाने जाएंगे शाम को तिवारी जी उस साइकिल सिखाने वाले को ले आए उसने कहा मैं पहले फीस लूंगा राम नाथ बोल मैं बाद में भी दे दूंगा हां मैं कहीं भागा नहीं जा रहा पर साइकिल चलाने वाला बोला नहीं मैं पहले लेता हूं मुझे किसी का भरोसा नहीं रामनाथ बोला अगर मुझे साइकिल नहीं चलानी आएगी तो क्या तुम मेरे पैसे वापस दो दोगे वह बोला हां दे दूंगा
रामनाथ बोला तो ठीक है कल सुबह पास के बगीचे में हम साइकिल चलाना सीखेंगे साइकिल चलाने वाले ने कहा क्यों रामनाथ ने कहा वहां पर हरी घास है जिससे हमें चोट भी कम लगेगी सुबह हो गई तो दिन निकल आया जल्दी से जाकर रामनाथ पुराने कपड़े पहन लिए और दवाई का डिब्बा भी हाथ में ले लिया और अपने नौकर को भेजकर मिस्त्री के यहां से साइकिल भी मंगवा ली और हम बगीचे की तरफ चलने लगे कि बिल्ली रास्ता काट गई और एक लड़के ने छींक दिया अब क्या था रामनाथ को इतना गुस्सा आया उस बिल्ली पर और उस शैतान लड़के पर but क्या करते दांत पीस कर ही रह गए एक बार फिर भगवान का नाम लिया और आगे बढ़े पर बाजार में पहुंचकर देखा कि हर आदमी जो हमारी तरफ देखता है मुस्कुरा रहा था फिर हमने अपने तरफ देखा तो वह जल्दबाजी में उल्टे कपड़े पहन आया था
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
वह वापस घर चला गया दूसरे दिन फिर निकले रास्ते में उस्ताद साहब बोले में एक ग्लास लस्सी पी लूं तुम जरा साइकिल को थामा उस्ताद साहब लस्सी पीने लगे और राम ने जैसे ही साइकिल था में मानव साइकिल उसके ऊपर चली जा रही थी उसे समझ नहीं रही थी और धीरे धीरे उसके पैर पर गिर गई उसके पैर पर साइकिल बहुत तेज गिरी वह चिल्लाया उस्ताद दौड़ कर आया और आस पड़ोस के लोगों ने उसके पैर से साइकिल भी उठा ले चोट तो नहीं आई पर थोड़े से पैर में खून निकल आया दूसरे दिन भी साइकिल नहीं सीख पाई but रामनाथ हार मानने वालों में से नहीं था वह तीसरे चौथे पांचवें दिन उसने कपड़े फट वाए हाथ पैर पर चोट खाई but उसे साइकिल चलानी आ गई अब वह साइकिल में पूरा मास्टर तो नहीं बन गया पर उसने साइकिल चलाने की थोड़ी बहुत ट्रेनिंग जरूर ले ली
उस्ताद ने रामनाथ को साइकिल पर चढ़ा दिया और सड़क पर छोड़ दिया और कहा अब तुम सीख गए साइकिल रामनाथ चला रहा था और दिल ही दिल में फूला नहीं समा रहा था Because वह साइकिल चलाना सीख गया था अब उसके सामने जो कोई भी बच्चा, आदमी आता वह जो जो से चलाता हट जाओ हट जाओ और अगर कोई गाड़ी आ जाती तो उसके प्राण ही सूख जाते हैं और भगवान को याद करता जब गाड़ी आराम से निकल जाती तभी उसकी जान में जान आती
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
एक दिन वह साइकिल लिए सड़क पर जा रहा था कि उसे तिवारी आते हुए दिखाई दिया उसने तिवारी जी से दूर से चिल्लाया हट जाओ हट जाओ तिवारी जी ने कहा तुम साइकिल से उतर जाओ पर रामनाथ भी माना हो साइकिल आगे बढ़ाता क्या आगे एक तांगे वाला आ रहा था उसने तांगेवाले को कहा साइड से निकाल लो तांगे वाले ने साइड से निकालने की कोशिश की पर उसके एक पैर साइकिल में मार दिया रामनाथ सड़क पर गिर गए उनके पैरों में खूब चोट लगी और जब उन्होंने आंखें खोली तो वह अपने घर पढ़े थे उन्हें पता ही नहीं था कि उनके शरीर पर कितनी पट्टियां बंद ही हैं जब होश आया तो उनकी पत्नी ने कहा क्यों अब क्या हाल है मैं कहती थी ना बुढ़ापे में साइकिल मत सीखो उस समय तो तुम किसी की नहीं सुनते थे
story in hindi, hindi story, kids story in hindi, रामनाथ ने सोचा सारा इल्जाम तिवारी पर लगा देता हूं मैं बच जाऊंगा उसने मुस्कुराकर कहा कि तिवारी ही हमें आवाज मार रहा था जिससे हम आगे नहीं देख पर उसकी पत्नी हंस कर बोली थी मैं सब जानती हूं क्योंकि उस टांगे में मैं ही बच्चों के साथ घूमने निकली थी और सोचा था तुम्हें भी साइकिल चलाते देख आऊंगी रामनाथ शरम के मारे नीचे मुंह कर लिया उस दिन के बाद उसने कभी भी साइकिल चलानी नहीं सीखी. अगर आपको यह रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी