Story in hindi 2023 | Hindi kahani
story in hindi, मोटू पतलू और चिराग की नयी कहानी, एक बार मोटू पतलू अपने नगर से दूसरे नगर की और जा रहे थे तभी रस्ते में मोटू को भूख लग गयी और उसने पतलू से कहा की मुझे भूख लगी है पतलू ने कहा की तुम्हे हमेशा भूख लगी रहती है फिर पतलू ने सोचा की अगर “मोटू” ने कुछ नहीं खाया तो यह आगे नहीं बढ़ेगा.
मोटू पतलू और चिराग की नयी कहानी : Story in hindi 2023
पतलू ने कहा की ठीक है हम उस पेड़ के नीचे बैठकर खाना कहते है दोनों उस पेड़ के नीचे बैठ गए और खाना खाया, जैसे ही “मोटू” खाना खा कर उठा तो उसके पेरो के नीचे कुछ चुभ गया और जैसे ही “मोटू” ने उसे निकला तो वो एक चिराग था, “मोटू” ने पतलू को दिखाया और कहा की मुझे एक चिराग मिला है
ये हमारे बहुत काम आएगा मोटू ने कहा की ये उस आलादीन का चिराग लगता है हमे इसे घिसना चाहिए तभी जिन निकलेगा और हम उससे कुछ भी मांग सकते है पर पतलू ने कहा नहीं हमे इसे यही रख कर आगे बढ़ना चाहिए
मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
पतलू ने कहा की पता नहीं कोन सी मुसीबत आ जाए हमे चलना चाहिए पर “मोटू” ने पतलू की बात नहीं सुनी और चिराग को घिस दिया और उसमे से कुछ निकल कर आया और बोला की मुझे किसने बहार निकला है “मोटू” ने कहा मेने बहार निकला है, उस जिन्न ने कहा की में तुम्हारी सिर्फ तीन इच्छा पूरी करूँगा और उसके बाद मुझे एक आदमी चाहिए जिसे में अपना नौकर बनाऊंगा अगर मंजूर हो तो तीन इच्छा बताओ नहीं तो मुझे जाने दो मोटू ने कहा ये गलत बात है नौकर तुम मेरे हो और तुम्हे भी एक नौकर चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए
मोटू पतलू और मिलावटी दूध
जिन्न ने कहा की अगर इच्छा पूरी करवानी है तो ऐसा ही करना पड़ेगा मोटू ने पतलू से कहा की इसे हमे मज़ा चखाना चाहिए नहीं तो ये सबको परेशान करेगा मोटू ने कहा ठीक है हमे मंजूर है “मोटू” ने कहा की हमे बहुत दूर जाना है तुम हमे वहा तक पहुंचा दो, जिन्न ने कहा ठीक है जिन्न ने उन्हें वहा पर पहुंचा दिया फिर “मोटू” ने कहा की रात बहुत हो गयी है और गर्मी भी बहुत है तुम पंखा भी चला दो जिन्न ने उन्हें हवा भी दी अब “मोटू” ने कहा की रात भी हो गयी और तीसरी इच्छा हम कल बताएँगे
जब सुबह हुई तो “मोटू” ने कहा की भूख लगी है हमारे खाने के लिए कुछ ले आओ जिन्न ने ये भी काम कर दिया और अब जिन्न की बारी थी अब जिन्न बोला की मुझे अब एक नौकर चाहिए तभी पतलू ने कहा की ठीक है हमे पता है लेकिन वो नौकर बहार ही नहीं आ रहा अगर तुम उस नौकर को बाहर निकाल लो तो बहुत अच्छा है जिन्न ने पूछा की नौकर कहा है पतलू ने कहा की इस बोतल के अंदर है अगर तुम अंदर जाकर उसे बाहर ले आओ तो तुम उससे खूब सेवा करवाना, जैसे ही जिन्न अंदर गया पतलू ने बोतल बंद कर दी और समुंद्र में फेक दी और “मोटू” ने कहा सबको नौकर बनाना चाहता था अब गया पानी में,
पेटू पंडित हास्य कहानी
story in hindi, दोस्तों अगर कोई मुसीबत आ भी जाए तो हमे बिलकुल भी नहीं घबराना चाहिए क्योकि अगर हम मुसीबत से दर जाते है तो हम उसका हल कभी निकाल नहीं पाएंगे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
मोटू को मिली नौकरी हिंदी कहानी :- story in hindi
पतलू “मोटू” से कहता है मोटू तुम्हें जल्दी ही किसी काम की तलाश करनी होगी क्योंकि हमारे पास अगर काम नहीं होगा तो हमारे सामने खाने के लिए कुछ भी नहीं होगा अगर हमने काम नहीं किया तो हमारे पास जो भी राशन है वह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा यह बात “मोटू” ने सुनी तो वह कहने लगा कि मैं एक नौकरी की तलाश करता हूं जिसके बाद मुझे काम मिल जाएगा और तुम भी काम की तलाश करो जिससे तुम्हें काम मिल जाएगा
मोटू पतलू और नगर की सफाई
उसके बाद हम दोनों काम करेंगे और हमारा राशन कभी भी खत्म नहीं होगा इस तरह “मोटू” और पतलू दोनों काम की तलाश में चले जाते हैं “मोटू” को चौकीदारी का काम मिल जाता है मोटू घर पर आता है “मोटू” पतलू को कहता है कि मुझे काम मिल गया है मैं चौकीदारी करूंगा और इस तरह पतलू कहता है कि मुझे आज कोई काम नहीं मिला है लेकिन तुम्हें काम मिल गया यह बहुत अच्छी बात है “मोटू” अपने काम पर चला जाता है
तभी उसकी नजर एक चोर पर जाती है जो कि किसी घर में चोरी कर रहा था “मोटू” चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे जाता है जब चोर “मोटू” को देखता है तो वह डर जाता है वह सोचता है कि “मोटू” मुझे पकड़ लेगा इसलिए वह छुप जाता है और सोचता है कि जब यह “मोटू” चला जाएगा उसके बाद मैं यहां से चला जाऊंगा यह मुझे पकड़ नहीं पाएगा और उस दिन चोर बचकर निकल जाता है “मोटू” की वजह से उस घर में चोरी नहीं हो पाई थी जिसकी वजह से सभी लोग बहुत खुश थे कि “मोटू” बहुत अच्छी तरह से चौकीदारी कर रहा है
मोटू पतलू और जादुई फूल
इसलिए “मोटू” के लिए वह खाने के लिए बहुत सारे समोसे लेकर आते हैं जब “मोटू” खाता है तो बहुत अच्छा लगता है “मोटू” कहता है कि अब से किसी घर में चोरी नहीं होगी इसलिए तुम सभी कल मुझे रात के समय में बहुत सारे समोसे ला कर देना और इस तरह “मोटू” समोसे खा कर सो जाता है उस दिन बहुत से घरों में चोरी हो जाती हैं यह इसलिए हुआ था क्योंकि “मोटू” समोसे खा कर सो चुका था उसका काम पर ध्यान नहीं था उसे चौकीदारी के काम से बाहर निकाल दिया गया था पतलू “मोटू” से कहता है कि तुम्हें ढंग से काम करना चाहिए
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
तुम समोसे खा कर सो गए जिसके बाद बहुत सारी चोरिया हो गई और तुम्हारा काम भी अब चला गया है “मोटू” कहता है कि मैं कोई और दूसरा काम कर लूंगा मुझे भी वह काम पसंद नहीं था इस तरह काम करने से कोई फायदा नहीं होगा तुम्हें किसी भी काम पर हमेशा के लिए जमकर काम करना होगा अगर तुम बीच-बीच में काम छोड़कर चले जाओगे तो इससे कोई भी काम तुम नहीं कर पाओगे
बीरबल और नगर की कहानी
उसके बाद “मोटू” कहता है कि मुझे काम करने की जरूरत नहीं तुम्हारा काम है कि तुम्हें नौकरी की तलाश करनी चाहिए मैंने तो आज का काम कर लिया और मैं अब अगले महीने ही किसी काम की तलाश कर लूंगा और पतलू काम की तलाश करने चला जाता है क्योंकि वह जानता है कि मैं “मोटू” कोई भी काम करने वाला नहीं है अगर आपको यह कहानी पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Kids Story :-
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी