story hindi
सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी (story hindi) आपको अच्छी लगेगी क्योकि कभी-कभी जीवन में हम ऐसा फैसला लेते है जिससे हमे आगे चलकर परेशानी होती है आपको बहुत सोचकर ही कोई फैसला लेना चाहिए.
सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी : story hindi
उस गांव की बहुत बड़ी समस्या थी वह अपनी समस्या को लेकर बहुत परेशान रहते थे जब भी सभी लोग आपस में मिलते थे एक ही बात करते थे कि हमारे यहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं है और अगर हमें किसी का इलाज करवाना है तो हमें बहुत दूर तक जाना होता है जिससे हमें बहुत परेशानी होती है इस बात को चलते देख गांव के प्रधान ने अपने बेटे को बहुत अच्छी तरह से पढ़ाया और उसे आखिरकार डॉक्टर बना ही दिया जब डॉक्टर बनकर एक दिन अपने घर पर आए तो सभी लोग उसके डॉक्टर बनने की खुशी में बहुत ही अच्छी तरह से आए हुए थे
क्योंकि वह यह समझ चुके थे कि अब हमारी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी गांव का प्रधान भी यही बात जानता था कि यह आज उसका बेटा डॉक्टर बन गया है और अब सब की सेवा बहुत अच्छी तरह से होती रहेगी किसी को भी कोई परेशानी इस गांव में नहीं होने वाली है गांव के प्रधान ने अपने बेटे को बुलाया और कहा कि अब तुम्हें यहीं पर रहकर गांव वालों की सेवा करनी होगी और उनका इलाज करना होगा सभी गांव वाले इलाज की परेशानियों से बहुत ही दुखी हो गए हैं क्योंकि वह इलाज करवाने के लिए बहुत दूर तक नहीं जा सकते हैं
गांव के प्रधान ने यह ऐलान कराया है कि अब कुछ देर बाद यहां पर एक सभा का आयोजन होगा और जिसको भी जो भी समस्या है उसका समाधान करने के लिए आप सभी अपनी अपनी बात यहां पर रखेंगे तभी प्रधान के बेटे ने कहा कि मुझे यहां पर रहकर अपना समय बर्बाद नहीं करना है अगर मैं यहीं पर रहा तो मैं जीवन में आगे नहीं बढ़ पाऊंगा मुझे आगे बढ़ने के लिए शहर में जाकर ही अपना काम करना होगा जिससे मैं एक काबिल डॉक्टर बन पाऊं जब यह बात प्रधान ने सुनी तो उसे बहुत बुरा लगा क्योंकि वह गांव वालों के लिए कुछ करना चाहता था
Read More-राजा की समस्या हिंदी कहानी
लेकिन उसके बेटे ने ऐसी बात कह दी जिससे कि उसको बहुत ही शर्मिंदगी महसूस हो रही थी क्योंकि उसने सभी गांव वालों से यह वादा किया था कि वह आने वाले समय में सभी की समस्याओं को धीरे-धीरे समाप्त कर देंगे प्रधान अपने बेटे को घर के अंदर ले गए और उसे समझाने लगे कि तुम यह सब क्या कह रहे हो तुम्हें मैंने पढ़ाई करने के लिए इसलिए भेजा था कि जिससे तुम वापस आकर यहां पर सब की सेवा करो और उनकी परेशानियों को दूर करो लेकिन प्रधान के बेटे ने कहा कि मैं यहां पर रहकर अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा
क्योंकि इससे मुझे कोई भी फायदा नहीं होने वाला है अगर मैं गांव में ही रहा तो मैं जीवन में कैसे आगे बढ़ पाऊंगा यह बात आपको सोचनी चाहिए बेटा अपने पिताजी की बात बिल्कुल भी नहीं सुन रहा था प्रधान जी उसे समझाते हुए बहुत थक चुके थे लेकिन वह बात को मानने को तैयार नहीं था और उसी दिन प्रधान जी का बेटा घर छोड़कर चला गया और उसके बाद वह कुछ समय तक भी वापस नहीं आ पाया था समय बीतता चला गया और प्रधान जी की यह बात वही पर रह गई
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
तभी प्रधान जी के घर पर एक रिश्ता आया क्योंकि उसकी एक लड़की थी उसके लिए रिश्ता एक डॉक्टर के यहां से आया था प्रधान ने कहा कि अगर मैं यह रिश्ता करता हूं तो आपको एक बात यह यहां पर रखनी होगी कि यहां पर मैं आपके लिए एक अस्पताल बनवा देता हूं जिसमें तुम यहां पर रहकर सभी गरीबों की सेवा कर पाओ और उनकी समस्याओं का निदान कर पाऊं अगर आप लोगों को यह बात मंजूर है तो मैं यह रिश्ता करने के लिए तैयार हूं प्रधान को गांव वालों की बहुत चिंता थी इसलिए वह यह सोच रहे थे कि अगर यह रिश्ता हो जाता है तो इससे गांव वालों के लिए मैं कुछ हद तक अच्छा कर पाऊंगा
प्रधान की लड़की का रिश्ता तय हो चुका था और वह इस बात को मान गए थे जब शादी हो गई तो प्रधान जी का लड़का भी शादी में आया था लेकिन प्रधान जी ने उससे कोई भी बात नहीं की क्योंकि वह घर छोड़कर चला गया था और जब उसे पता लगा कि उसकी बहन की शादी है तो वह जरूर आया उसके बाद आकर उसने कुछ नहीं कहा और जब शादी हो गई तो प्रधान जी ने एक अस्पताल बनवाया और उसी में अपने दामाद को वहां पर काम करने के लिए बैठाया और इस तरह गांव वालों की भी मदद होने लगी
Read More-एक राजा की हिंदी कहानी
लेकिन प्रधान जी का लड़का अगले दिन ही वापस चला गया था उसके बाद वह कभी उस घर में वापिस नहीं आया प्रधान जी को इस बात का दुख था लेकिन वह गांव के लिए कुछ कर पाए इसलिए वह इस बात को धीरे-धीरे भूल गए एक दिन प्रधान जी का लड़का अपने घर पर वापस आए और अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगने लगा पिताजी यह बात जानते थे कि वह एक लालच के चलते हुए वहां पर गया था
Read More-अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी
लेकिन अब उसका लड़का उनसे अगर शमा मांग रहा है तो पिता जी ने उसे माफ कर दिया और अपने साथ ही रहने को कहा और इस प्रकार वह लड़का भी साथ में रहने को मान गया इस तरह दोस्तों समस्याएं तो आती रहती हैं लेकिन अगर हमें कोई समझ बहुत ज्यादा समय बीतने के बाद आए तो उसका कोई फायदा नहीं होता है अगर हम समय इसके चलते हुए सब कुछ समझ सकते हैं तो सही समझ का इस्तेमाल हमें जरूर करना चाहिएजीवन का मतलब ही सबकी सेवा करना है अगर हम किसी की सेवा नहीं करते है तो जीवन भी बेकार ही हो जाता है इसलिए सबकी सेवा करनी चाहिए,
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
अगर आपको यह सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी, (story hindi) पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी
Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी