small bird hindi story for class 1,3,4,5,
छोटी चिङिया की कहानी
यह बच्चों की कहानी है, तूफ़ान में से बचकर आयी वह छोटी सी चिङिया जिससे हमे यह सीख मिलती है की हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, बच्चों जीवन में कुछ समस्या सभी के सामने आती है, जिनको पीछे छोड़कर हमे आगे बढ़ना है, चलिए जानते है की वह छोटी सी चिङिया उस मुसीबत से कैसे निकली थी,
चिङिया अपना दाना लेकर जब अपने घोसले में वापिस आ रही थी, तो बीच में तूफ़ान आ गया था, बस तूफ़ान से बचने के लिए चिडया कोई आसरा देख़ रही थी, लेकिन उसे कोई भी जगह नहीं मिल रही थी, वह जगह ढूढ रही थी, उसने बहुत जगह तलाश की मगर कुछ नहीं था, तभी चिङिया की नज़र एक घोसले पर गयी थी, वह घोसला एक पेड़ पर था, पर वह अब अच्छी हालत में नहीं था, जब तूफ़ान आया तो वह भी उस तूफ़ान में उड़ गया था,
तूफ़ान के साथ बारिश भी हो रही, बारिश बहुत तेज थी, उसको रोक पाना बहुत ही मुश्किल था, वह छोटी चिङिया बारिश में और तूफ़ान में फंस चुकी थी, उसके पास अब कुछ भी नहीं था, वह सिर्फ बारिश का रुकने का इंतज़ार कर रहा थी, बारिश और तूफ़ान अब पुर जोरो पर थे, चिडया अपने आपको संभाल भी नहीं पा रहे थी, वह उस तूफ़ान से बचने के लिए सोच रही थी, पर वह पेड़ भी अब गिरने वाला था, और वह भी पेड़ गिर गया था, छोटी चिङिया बारिश और तूफ़ान में फंस चुकी थी,
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
कुछ घंटो बाद अब बारिश रुक चुकी थी, तूफ़ान भी अब शांत था, पर छोटी चिङिया बहुत भीग गयी थी, अब वह उड़ नहीं पा रही थी, अपने पंखो को सूखने के बाद वह अब उड़ने को तैयार थी, और वह अब उड़ चुकी थी, वह आज बहुत खुश थी वह उड़कर अपने घोसले में जा पहुंची थी, अब छोटी चिडया थोड़ा खुश थी, वह उस मुसीबत से आखिर निकल चुकी थी, हमे भी छोटी चिङिया की तरह ही बनना चाहिए, तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकेंगे,
शरारती बंदर की कहानी
यह कहानी उस बंदर की है जो हमेशा किसी-न-किसी को परेशान करता ही रहता था, वह बंदर कभी किसी का समान उठा लेता था, कभी किसी के हाथ से सब्जी लेकर भाग जाता था, उस पुरे इलाके में सिर्फ वही बंदर था, जो परेशान करने में सबसे आगे था, सभी लोग उस बंदर से परेशान थे, क्योकि जब भी वो बंदर किसी का समान बहार देखता उसी को उठा लेता,
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
एक दिन की बात है सुनार की लड़की अपनी शादी के लिए कुछ गहने लेकर आ रही थी, बंदर की नज़र उस थैले पर गयी, और उसने वह थैला उसके हाथ से छीन लिया, और वह से भागने लगा, सुनार की लड़की ने बहुत आवाज लगाई पर वह बंदर बिलकुल भी नहीं रुका, सभी लोग उसके पीछे काफी दूर तक गए, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा, बंदर की आदत थी की वो सारा समान एक जगह पर ही रख देता था,
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
उसने उस सुनार की लड़की का थैला भी वही पर रख दिया, जब यह बात सुनार को पता चली तो वह बंद की तलाश में निकल पड़ा, उसमे बहुत सारे गहने थे, इसलिए सुनार बंदर को ढूढ़ रहा था, जब बहुत देर हो गयी तो सुनार को वह बंदर नहीं मिला, कुछ देर बाद उसकी नज़र बंद पर पड़ी और वह बंदर के पीछे चला गया,
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
जब वह बंदर के पीछे गया था, सुनार की नज़र पड़ी तो देखा की इस बंदर ने तो बहुत सारा समान यहां पर रख रखा है, सुनार ने अपना थैला उठा लिया और बाकी का समान वही पर छोड़ दिया था, क्योकि वह कुछ और लोगो को बुलाने के लिए गया, जिससे वो भी अपना समान वह से उठा ले, बंदर की नज़र पड़ी की सुनार अपना समान लेकर जा रहा है, उसने सुनार से थैला लेना चाहा,
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
लेकिन सुनार ने नहीं दिया, सुनार के पीछे-पीछे बंदर भी आ गया था, जब बंदर ने देखा की सुनार के यहां पर बहुत सारा समान और भी रखा है तो वह खाने में लग गया, आज सुनार के यहां शादी थी, इसलिए बहुत सा खाना वह भी बना था. बंदर ने भर पेट खाना खाया और एक कार में बैठ कर सो गया, जब शादी हो चुकी थी तो बंदर आप लड़की की सुसराल जा चुका था, बंदर ने आखिर पीछा छोड़ा ही नहीं था, बच्चो अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आगे भी शर करे और हमे भी बताये, अगर आपके पास ऐसी ही कहानी है तो आप हमे भेज सकते है, पसंद आने पर आपकी कहानी यहां पर प्रकाशित की जायेगी,
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर