सोने का मोर एक कहानी, short story in hindi

Author:

short story in hindi

यह कहानी सोने का मोर एक कहानी, (short story in hindi) हमे यही बताती है की जीवन में हमे कभी भी आलसी नहीं बनना है, और हमे अपने काम स्वयं ही देखने है, अगर हम ऐसा नहीं करते है तो हवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है,

सोने का मोर एक कहानी : short story in hindi

hindi story.jpg
short story in hindi

एक दिन सेठ अचानक ही बीमार हो गया वह कुछ भी काम नहीं कर पा रहा था सेठ को चलने फिरने में भी बहुत दिक्कत महसूस हो रही थी सेठ से पड़ोसी मिलने आया हूं पूछने लगा कि आजकल तुम बहुत बीमार दिखाई दे रहे हो सेठ ने कहा कि मेरा वजन बहुत बढ़ गया है चलने फिरने में भी मुझे बहुत दिक्कत हो रही है इसलिए मैं काम पर भी नहीं जा पा रहा हूं और अपने नौकरों से ही काम करवा रहा हूं

 

सेठ का पड़ोसी बोला कि अगर तुम ऐसे ही करते रहे तो तुम्हारी तबीयत हो ज्यादा खराब हो जाएगी मैं एक तरकीब जानता हूं जिससे तुम्हें बहुत जल्दी आराम मिलेगा और तुम बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे और सेठ को भी बीमारी नहीं थी वह मोटापे के कारण बिल्कुल चलने-फिरने में दिक्कत महसूस कर रहा था इसलिए सेठ अपने काम पर भी नहीं जा रहा था मोटापा बहुत ज्यादा बढ़ा लिया था क्योंकि वह नौकरों से काम करवाता था

Read More-दुकानदार की कहानी

Read More- जैसे को तैसा हिंदी कहानी

फिर वह बोला कि मैं एक तरकीब जानता हूं कि सुबह-सुबह अगर सोने का मोर के दर्शन हो जाएं तो तुम्हारी तबीयत जल्दी जल्दी ठीक होने लगेगी उसके लिए तुम्हें सुबह उठना पड़ेगा और उस मोर को सुबह-सुबह देखना होगा उसके बाद वह मोर तुम्हें दिखाई नहीं देगा सेठ ने कहा कि ठीक है मैं ठीक होने के लिए तैयार हूं जब सेठ सुबह-सुबह मोर को देखने के लिए चला तो उसने देखा कि मेरे खेत में बैठे हुए सभी नौकर बात बना रहे हैं

Read More-क्रोध से दूर रहे कहानी

Read More-दो मूर्खों की कहानी

कोई भी काम को करने के लिए तैयार नहीं था सेठ बोला कि अगर मैं आज सुबह यहां न आता तो मुझे कभी पता नहीं चलता कि तुम लोग बिल्कुल भी काम नहीं कर रहे हो उसके बाद सभी नौकर काम में लग गए और लेकिन सेठ को वह मोर सुबह सुबह दिखाई नहीं दिया था

Read More-राजा के महल में चोरी कहानी

Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी

इस तरह से सेठ मोर को देखने निकल जाया करता था सभी नौकर यह जान गए थे कि सेठ सुबह सुबह निकल आते हैं इसलिए वह काम पर ध्यान देने लगे थे कुछ दिनों बाद सेठ की तबीयत धीरे-धीरे ठीक होने लगी क्योंकि से चलने फिरने लगा था उसका मोटापा भी धीरे-धीरे कम होने लगा था और सेठ की तबीयत ठीक हो गई तो वह फिर ऐसे ही जान गया कि सोने का मोर नहीं होता लेकिन अगर हम अपनी तबीयत ठीक रखेंगे तो बहुत सारे काम जरूर ठीक हो जाएंगे इसलिए जीवन में मेहनत करना बहुत जरूरी है अगर आप लोग मेहनत करते हैं तो काम अपने आप ही होते चले जाते हैं.

अगर आपको यह कहानी सोने का मोर एक कहानी, (short story in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Kahani :-

Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी

Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी

Read More-अजीब आदमी की कहानी

Read More-भविष्य की चिंता की कहानी

Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी

Read More-निस्चन ऋषि की कहानी

Read More-जीवन अनमोल है हिंदी कहानी

Read More-साईकिल की कहानी

Read More-जीवन का आनंद फ्री हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-एक चोर की हिंदी कहानी

Read More-जीवन की सच्ची कहानी

Read More-छज्जू की प्रतियोगिता