hindi best kahani, New kahani

Author:

New kahani And hindi best kahani 

अगर हम अपनी समझदारी का प्रयोग करे तो है मुसीबत को दूर कर सकते है, यह कहानी (hindi best kahani) भी ऐसी ही है, जिसमे राजा के महल में चोरी हो जाती है, और उसके सैनिक भी चोर को नहीं ढूढ़ पाते है, आपको यह कहानी (new kahani) पसंद आएगी,

राजा के महल में चोरी कहानी : new kahani and hindi best kahani 

hindi kahani.jpg
hindi best kahan

राजा के महल में एक दिन चोरी हो गयी थी, लेकिन कोई भी यह पता नहीं लगा पा रहा था की चोरी करने वाला कहा से आया था, राजा ने सभी सैनिकों को बुलाया और कहा की चोरी करने वाला जो भी हो उसे पकड़कर मेरे पास लेकर आओ, अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी को सजा मिलेगी, सजा से बचने के लिए सभी लोग लग गए थे,

 

राजा ने कहा की मेरा मोतियों का हार यहां पर रखा हुआ था, जा में सुबह उठा तो यहां पर वह नहीं था, चोर चोरी बहुत ही सफाई से कर रहा है, क्योकि मेने उसकी आवाज भी नहीं सुनी और वह चोरी भी कर गया था, जब मंत्री ने राजा से पूछा की दरवाजा आपने खुला छोड़ा था, लेकिन राजा ने कहा की दरवाजा तो अंदर से बंद था, फिर न जाने चोर कहा से आ गया था,  

 

उस दिन चोर की बहुत तलाश हो रही थी पर चोर किसी को भी नहीं मिला था, जब सुबह हुई तो राजा की अंगूठी भी चोरी हो गयी थी, अब राजा बहुत गुस्से में बहार आया और बोला की हमारे राज्य में कोई भी काबिल नहीं है क्योकि आज भी चोरी हो गयी है और चोर अभी तक नहीं मिला है, यह क्या हो रहा है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे राज्य की सुरक्षा का कौन ध्यान रखेगा, सभी लोग चुप थे, किसी के पास भी कोई जवाब नहीं था,

Read More-दुकानदार की कहानी

राजा आज पुरे दिन गुस्से में घूम रहे थे, राजा की सवारी नगर की और जा रही थी, तभी एक बूढ़ा आदमी राजा के सामने आ गया था, राजा ने उस पर भी गुसा दिखाया था, राजा की समझ में कुछ नहीं आ रहा था, क्योकि उसे तो सिर्फ चोर को पकड़ना था, राजा का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था, तभी एक आदमी राजा के पास आया और बोला की में चोर को जनता हुआ, मेने उसे चोरी करते देखा है, राजा ने बड़ी हैरानी से उसे देखा और पूछा की तुमने उसे कहा पर देखा था,

Read More- जैसे को तैसा हिंदी कहानी

वह आदमी बोला की में चोर को आज रात में पकड़ लूंगा लेकिन उसे के लिए मुझे आपके महल में रहना पड़ेगा, राजा ने कहा की तुम्हे इस बात की कोई चिंता नहीं करनी है बल्कि तुम्हे तो चोर को पकड़ना है इसलिए तुम यहां पर रह सकते हो, रात हुई और राजा सो गए थे, वह आदमी खिड़की के पास बैठा था, तभी एक कौआ आया और राजा की वह चीज उठाने लगा जो चमक रही थी, कोवा हर चमकती चीज को उठा लेता था, तभी उस आदमी ने उसे पकड़ लिया और राजा की आँखे खुल गयी थी, चोर पकड़ा जा चुका था,

Read More-बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

राजा ने पूछा की तुम्हे चोर के बारे में कैसे पता है वह आदमी बोला की में पास में ही रहता हु, एक दिन कोवा एक चमकती चीज को ले जा रहा था, मेने उसे देख लिया था, वह एक पेड़ पर जाकर सभी चीजों को वही पर रखता था, उसकी सभी चीजों को मेने जमा कर लिया था, जब आपका मोतियों का हार देखा तो पता चला की इसने महल में चोरी की है, तभी मेने आप से कहा था की चोर कौन है, राजा ने उसकी समझदारी की तारीफ की और उस आदमी को बहुत सारा इनाम भी दिया था,

अगर आपको यह कहानी (New kahani, hindi best kahani) राजा के महल में चोरी कहानी, पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और हमे कमेंट करके भी बता सकते है,

Read More Hindi Kahani :-

Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी

Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी

Read More-अजीब आदमी की कहानी

Read More-भविष्य की चिंता की कहानी

Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी

Read More-निस्चन ऋषि की कहानी

Read More-जीवन अनमोल है हिंदी कहानी

Read More-साईकिल की कहानी

Read More-जीवन का आनंद फ्री हिंदी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.