साहूकार की सजा कहानी, short story in hindi

Author:

short story in hindi

हमे कभी भी किसी का भी मजाक नहीं बनाना चाहिए क्योकि जब भी कोई ऐसा करता है तो उसके साथ भी ऐसा ही होता है, यह कहानी साहूकार की सजा कहानी, (short story in hindi) भी इसी आधार पर है आपको पसंद आएगी,

साहूकार की सजा कहानी : short story in hindi

hindi story.jpg
short story in hindi

एक साहूकार अपने नौकर के साथ नगर में घूम रहा था, तभी साहूकार बोला की नगर में आज बहुत भीड़ नज़र आ रही है, नौकर ने कहा की आप सही कह रहे है आज पहले से ज्यादा भीड़ नज़र आ रही है, फिर साहूकार ने वह सामान खरीद लिया जिसकी उन्हें जरूरत थी, थोड़ी देर के बाद साहूकार अपने नौकर के साथ घर पर आ गया था,

 

लेकिन साहूकार एक समान लाना भूल गया था, वह समान उसकी पत्नी ने उससे मगाया था, नौकर ने कहा की में अभी घर से होकर आया में कुछ भूल गया हु, जब नौकर घर गया तो उसने अपनी पत्नी से कहा की तुमने जो समान मगाया था में शाम को लेकर आ जायूँगा, इस बात पर पत्नी ने कहा की इसकी कोई भी जरूरत नहीं है, में तुमसे नाराज हु, नौकर ने कहा की इसमें नाराज होने की क्या जरूरत है, में शाम को लेकर आ जायूँगा, लेकिन पत्नी इस बात के लिए नहीं मानी थी,

Read More-नदिया के पार की कहानी

Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

अब नौकर को इस बात की चिंता होने लगी थी, अगर पत्नी नहीं मानी तो शाम खाना भी नहीं मिलेगा, इस बात को समझकर नौकर ने कहा की में तुम्हे मनाने के लिए और क्या करू, पत्नी को अब अच्छा लग रहा था, क्योकि उसकी बात मानी जा रही थी, अब पत्नी ने कहा की तुम्हे अपने सारे बाल कटवाने होंगे, और मुझसे माफ़ी मांगनी होगी, तभी तुम्हे माफ़ी मिलेगी, नौकर ने ऐसा ही किया और अपनी पत्नी से माफ़ी मांगी,

Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी

Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी

उसके बाद नौकर चला गया था, उधर साहूकार ने अपनी पत्नी का बताया हुआ समान न लाने पर वह नाराज हो रही थी, साहूकार कहने लगा की तुम इतनी छोटी बात पर नराज हो रही हो, तुम्हे ऐसा करना शोभा नहीं देता है, साहूकार की बात सुनकर पत्नी ने कहा की अब हमारे बीच में कोई बात नहीं होगी, अगर बात होनी है तो तुम्हे मेरी बात माननी होगी, साहूकार ने कहा ठीक है बातो मुझे क्या करना होगा, 

Read More-अजीब आदमी की कहानी

Read More-बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

पत्नी ने कहा की तुम्हे गधा बनना होगा, और उसकी तरह की आवाज निकालनी होगी, और उसके बाद में तुम्हरी पीठ पर सवारी करुँगी, साहूकार को कोई भी रास्ता नज़र नहीं आ रहा था, इसलिए उन्होंने ने उसकी बात मान ली और गधा बन गया, उसके बाद उसकी पत्नी उसकी पीठ पर सवारी करने लग गयी थी, यह सब वह पर खड़ा नौकर देख रहा था,

Read More-गलतफहमी की कहानी

Read More-देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

कुछ देर बाद नौकर अंदर आया और साहूकार ने कहा अरे तुम्हारे बाल कहा गए लगता है तुम्हारे बाल किसी चूहे ने कुतर लिए है, नौकर ने कहा आप सही कह रहे है, चूहे के जाने के बाद मुझे गधे की आवाज सुनाई दे रही थी, अब साहूकार समझ चुका था, की नौकर ने सब देख लिया था, इसलिए हमे किसी का भी मजाक नहीं उड़ाना नहीं चाहिए.  

अगर आपको यह साहूकार की सजा कहानी, (short story in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर करे और कमेंट करे, अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है,

Read More:-

Read More-राजा के लालच की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी

Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-एक चोर की हिंदी कहानी

Read More-जीवन की सच्ची कहानी

Read More-छज्जू की प्रतियोगिता

Read More-दो पंडित की हिंदी कहानी

Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी