सफ़ेद बालों का इलाज, safed balon ka ilaj

Author:

safed balon ka ilaj

 safed balon.jpg
safed balon ka ilaj

सफ़ेद बालों का इलाज 

balo ka ilaj, safed balon ka ilaj, hair solution in hindi, safed balon ka gharelu ilaj, आज हम आपको बताएंगे कि सफेद बालों का इलाज कैसे करें आज की जिंदगी भागदौड़ भरी जिंदगी है जिसमें किसी को भी समय नहीं मिल पाता है और अपने शरीर को बहुत बेहतर ढंग से बनाने का क्योंकि इस जिंदगी में तनाव प्रदूषण और बहुत सारी बीमारियां लगी रहती हैं जिससे कि इंसान पूरी तरह से ठीक भी नहीं हो पाता है और फिर.

 

वह अपने  सफेद बालों को काला करने के लिए बाहर से लाए हुई चीजों का इस्तेमाल करता है जैसे कि कलर करना हम यहां पर सफेद बालों का घरेलू इलाज बता रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने घर में ही सफेद बालों को हटा सकते हैं

 

जब भी आप नहाते हैं नहाने से 15 मिनट पहले आपको प्याज का रस अपने बालों में लगाना है प्याज के रस को लगाने से आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे फिर इसके बाद आप नहा सकते हैं बालों का झड़ना और बालों से डैंड्रफ निकालने के लिए आप कच्चे पपीते का एक पेस्ट बना लीजिए और उसे आप हफ्ते में कम से कम 2 बार यूज कीजिए

Read More-बालतोड़ का इलाज

 यह पोस्ट अपने बालों में लगाने से आपके बाल झड़ेंगे नहीं और डैंड्रफ भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा सफेद बालों को काला करने के लिए आप को नींबू के रस में थोड़ा सा आंवले का पाउडर मिला लीजिए और इसे सिर पर अपने हल्की मसाज के तौर पर कीजिए इसके बाद नहा लीजिए

 

यह क्रिया करने से आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे अगर आप प्रतिदिन अपने सिर में देसी घी से भी मालिश करते हैं तो इससे भी बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं अगर आप अदरक का रस और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर 1 सप्ताह में कम से कम 2 बार प्रयोग करते हैं तो इससे भी आपके सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे

Read More-फटी एड़िया

बालों को काला करने के लिए आप थोड़ी सी दही लीजिए और समय टमाटर का रस डाल दीजिए और नींबू और नीलगिरी का तेल लगा कर अपने सिर में हल्की-हल्की मालिश हर सप्ताह में एक बार करें इससे भी आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे

 

बालों को काला करने के लिए तिल का तेल भी बहुत अच्छा होता है अगर आप तिल के तेल से हल्के हल्के मालिश हफ्ते में एक या दो बार करते हैं तो इससे भी आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे बालों को काला करने के लिए आपको थोड़ी सी दही में काली मिर्च और नींबू का रस मिला लीजिए और इस से 10 मिनट तक अपने बालों में लगे रहने दीजिए इसके बाद अपना सिर धो लीजिए इससे भी आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे

Read More-मानसिक बीमारी

balo ka ilaj, safed balon ka ilaj, hair solution in hindi, safed balon ka gharelu ilaj, अगर आपको बाल काले करने हैं तो नारियल का तेल लेकर इसे हल्का सा गर्म कर लीजिए गर्म करने के बाद उसमें कपूर मिला लीजिए और इससे अपने बालों में हल्के हल्के मालिश कीजिए सप्ताह में एक या दो बार करने से आपकी बालों की समस्या खत्म हो जाएगी और बाल धीरे धीरे काले होने लगेंगे अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

Read More-बॉडी बनाने के तरीके

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-गंजेपन की समस्या

Read More-वजन कम करने के उपाय

Read More-घंटो काम करने का नतीजा

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-बालों को लंबा करे

Read More-सफ़ेद बालों का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

Read More-पैर की मोच का इलाज

Read More-हाइट बढ़ाने के तरीके

Read More-हैजा बीमारी का इलाज

Read More-घेंघा रोग के उपचार

Read More-मिर्गी का दौरा

Read More-मांसपेशियों का दर्द

Read More-डेंगू के लक्षण

Read More-स्वाइन फ्लू का इलाज

Read More-दमा का इलाज करे

Read More-खांसी का इलाज

Read More-पीलिया का इलाज

Read More-सर्दी झुकाम का इलाज

Read More-पथरी का इलाज कैसे करे

Read More-शरीर की कमजोरी