राजा की छवि बच्चों की कहानी, Raja ki chhavi baccho ki kahani

Author:

Raja ki chhavi baccho ki kahani | Baccho ki kahaniya

राजा की छवि बच्चों की कहानी : Raja ki chhavi baccho ki kahani, baccho ki kahaniya, राजा ने अपने सेनापति को बुलाया और कहा कि हमें महल से बाहर चलना चाहिए बहुत दिनों से हम अपने महल से बाहर नहीं गए बाहर की अर्थव्यवस्था को भी देख लेना बहुत जरूरी होता है सेनापति ने कहा कि ठीक है जैसा आप चाहते हैं वैसा ही होगा कुछ समय बाद में बात सेनापति और राजा अर्थव्यवस्था देखने के लिए नगर की ओर चल पड़े.

राजा की छवि बच्चों की कहानी : Raja ki chhavi baccho ki kahani

baccho ki kahani.jpg
Raja ki chhavi baccho ki kahani

लेकिन राजा (Raja ki chhavi baccho ki kahani) जानते थे कि इस तरह किसी की भी समस्या का पता लगाना आसान नहीं था इसलिए राजा ने अपने वेशभूषा बदल ली थी और सेनापति भी साधारण आदमी बनकर ही गए थे जिससे कि लोग उन्हें अपने जैसा ही समझे और उन्हें अपनी समस्या बता सके राजा (Raja) और सेनापति नगर में पहुंच चुके थे और बहुत से लोग अपने काम में लगे हुए थे राजा (Raja baccho ki kahaniya) सेनापति के साथ से बाजार की ओर गए राजा (Raja) और सेनापति ने बाजार को देखा और उसके बाद देखा कि बाजार तो बहुत अच्छी तरह से लगा हुआ है

 

सभी लोग अच्छे से काम कर रहे हैं और यहां का काम बहुत अच्छा चल रहा है उसके बाद राजा (Raja) एक दुकान पर गए और वहां पर कुछ सामान लेने के लिए खड़े हुए तभी दुकानदार ने उन्हें सामान दिखाया राजा को वह सामान पसंद आ गया और राजा ने उस सामान को खरीद लिया और आगे की ओर चल पड़े तभी राजा (Raja) की नजर कुछ आदमियों पर पड़ी वह आदमी एक जगह पर खड़े होकर बातें कर रहे थे राजा (Raja) और सेनापति उस और गए और पता लगाने की कोशिश की गई है किस बारे में बातें कर रहे हैं जब राजा और सेनापति वहां पर खड़े हो गए तो वह लोग बात कर रहे थे कि उनके राजा (Raja baccho ki kahaniya) अच्छे नहीं है

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

बच्चों को मिली सीख कहानी

वे हमेशा ही महल में रहते हैं और कभी भी नगर में आकर यह नहीं देखते कि हमारी परेशानी कितनी बढ़ गई है और हमारी समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है कम नहीं हो रही है जब भी हम राजा से इस बारे में बातें करना चाहते हैं और उनके पास जाते हैं तो राजा (Raja ki chhavi baccho ki kahani) हमेशा इस बात को कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है वह हमसे मिलना भी नहीं चाहते हैं और इस तरह हमारी समस्या बढ़ रही है हम राजा के सामने कोई भी समस्या पेश नहीं कर पा रहे हैं राजा और सेनापति इस बात को खड़े हुए वहां पर सुन रहे थे

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

राजा और नगर में दावत कहानी

लेकिन कुछ कह नहीं रहे थे इस तरह वह आगे बढ़े और दो लोग आपस में बात कर रहे थे राजा और सेनापति उनके पास जाकर खड़े हो गए और उनकी भी बातें सुनने लगे वह दोनों भी राजा की बुराई कर रहे थे तभी राजा उनके सामने आए और कहने लगे कि आप लोग राजा की बुराई क्यों कर रहे हैं जबकि राजा बहुत अच्छे हैं तभी उन दोनों आदमी ने उन्हें देखा और पूछा कि आप लोग कौन हैं हम आपको नहीं जानते मुझे ऐसा लगता है कि आप लोग यहां पर नहीं आए हैं तभी राजा और सेनापति कहने लगे कि हम पास के ही गांव से आए हैं और यहां पर कुछ सामान लेने आए थे हमने सामान खरीद लिया अब अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी आप दोनों को बातें करते हुए सुना और यहां पर आकर खड़े हो गए

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

उसके बाद दोनों आदमी कहने लगे तभी आप लोगों को हमारे राजा (Raja ki chhavi baccho ki kahani) के बारे में ज्यादा बात पता नहीं है क्योंकि आपका गांव दूसरे राजा के राज्य में लगता है इसलिए आपको यहां के राजा के बारे में कोई जानकारी नहीं है यहां के राजा तो महल से निकलते ही नहीं है जब राजा महल से नहीं निकलेंगे तब तक हमारी समस्या उनके सामने कैसे आएगी वह हमारी समस्या को कैसे दूर कर पाएंगे आप लोग यह बातें नहीं समझ सकते हमने भी बहुत बार कोशिश की थी कि राजा से इस बारे में बात करें लेकिन वह हमसे मिलना ही नहीं चाहते हमेशा यही कहते हैं कि हमारे पास समय नहीं है

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

जब तक राजा के पास समय नहीं होगा तो उन्हें कैसे बताये कि उनके सामने कौन-कौन सी समस्या आकर खड़ी हो गई है इस बात को लेकर बहुत से लोग परेशान हो रहे हैं मगर राजा कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं है राजा को सोचना चाहिए कि हमारी समस्याएं कौन सी है उन्हें  धीरे-धीरे दूर करना चाहिए तभी तो वह एक अच्छे राजा कहलाएंगे उन दोनों की बातें सुनकर राजा और सेनापति महल की ओर चलते हैं और अब वह समझ जाते हैं कि अगर इंसान को अच्छा बनना है तो उन्हें ऐसा काम करना चाहिए जिससे कि सभी का भला हो सके और सभी की परेशानियां दूर हो सके

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

हमारी दोस्ती नयी कहानी

राजा और सेनापति महल में आकर बैठ जाते हैं और राजा कहते हैं कि अब से कोई भी आदमी यहां से खाली नहीं जाएगा जिनकी भी जो भी समस्याएं हैं हम उन्हें दूर करेंगे जिससे कि हमारी छवि उनके सामने अच्छी नजर आने लगे और हम एक अच्छे राजा कहला सके अगले दिन दरबार लगा हुआ था और राजा भी वहीं पर बैठे हुए थे जिन जिन को परेशानियां थी वह महल के अंदर जा रहे थे और राजा से इस बारे में चर्चा कर रहे थे धीरे-धीरे और राजा उनकी समस्या को दूर कर रहे थे और इस तरह जो प्रजा उन्हें पसंद नहीं करती थी धीरे-धीरे पसंद करने लगी थी राजा इस बात को समझ गए थे कि अगर आपको अच्छा बनना है और दूसरों की समस्या दूर करनी है तो कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे कि सभी लोगों का भला हो सके और लोग उनकी बातों को समझ सके

Baccho ki kahani | Baccho ki kahaniya

यह कहानी (kahani) हमें यह बताती है कि जीवन में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए अच्छे काम करने के लिए आपको सोचना नहीं चाहिए उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और धीरे-धीरे आप देखेंगे कि आपकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है यह बदलाव ही हमारे जीवन को प्रभावित करता है और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है, राजा की छवि बच्चों की कहानी : Raja ki chhavi baccho ki kahani, baccho ki kahaniya, अगर आपको यह कहानी पसंद है तो आप इसे आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

Read More Hindi Kids Story :-

शेर की मदद किड्स कहानी

बिल्ली की नानी हिंदी कहानी

कभी न सुनने वाले बच्चे की कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां