Pari ki kahani | Pari ki kahaniya
रानी परी की कहानी : pari ki kahani, रानी परी को किसी ने भी नहीं देखा था, रानी परी (pari ki kahaniya) उस गुफा की और रहती थी जिस जगह पर कोई नहीं जाता था रानी परी के बारे में कोई नहीं जनता था क्योकि उस जगह पर कोई नहीं आता था गुफा जांगले के बीच में थी ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता था की किसी ने उस गुफा को कभी देखा हो.
रानी परी की कहानी :- Pari ki kahani
उस परी का नाम रानी परी था रानी परी के साथ एक और परी थी उसका नाम इच्छा परी था इच्छा “परी” से अगर तुम जो चाहो वो मांग सकते थे वो सबकी इच्छा पूरी कर सकती थी दोनों परी ने कभी इंसान को नहीं देखा था ये दोनों परिया कहा से आयी थी इसके बारे में कोई नहीं जानता था
पेटू पंडित हास्य कहानी
एक दिन की बात है एक जादूगर उस जंगल में अपना जादू का अभ्यास कर रहा था वो अपने जादू को बहुत ही अच्छा करना चाहता था तभी उसकी नज़र उस गुफा की और पड़ी उसने भी कभी उस गुफा को नहीं देखा था वह जादूगर गुफा के अंदर गया तो देखा की गुफा तो बहुत सूंदर है उस गुफा के अंदर सभी समान मौजूद थे ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा था की वो कोई गुफा है बल्कि ऐसा लग रहा था की वो एक महल है जादूगर चारो और देखने लगा उसे वह पर कोई नज़र नहीं आ रहा था Because दोनों परी उस वक़्त वह पर नहीं थी इसलिए उसे वह पर कोई नहीं मिला.
जादूगर यह जानने की कोशिश कर रहा था की यहां पर कौन रहता है पर उसे कुछ पता नहीं चला तभी इच्छा परी गुफा के अंदर गयी और उसने जादूगर को देखा जादूगर को देख उसने उससे पूछा की तुम कौन हो और यहां पर क्या कर रहे हो, जादूगर मुड़ा और देखा की उसके सामने एक परी है अब जादूगर ने कहा की में तुमसे शादी करूँगा और इस गुफा में हम दोनों साथ में रहेंगे यह सुनकर इच्छा परी को गुस्सा आ गया.
चालाक किसान किड्स कहानी
उसने उस जादूगर पर अपना जादू चलाया पर जादूगर ने उसका जादू चलने नहीं दिया और उसे पकड़ लिया इच्छा पर को पकड़ा जा चुका था उधर दूसरी और रानी परी उस जंगल में घूम रही थी तभी उसकी मुलाकात एक राजकुमार से हुई जोकि वह पर रास्ता भटक चुका था और रात भी होने वाली थी राजकुमार को रानी परी ने देखा और दोनों ने बहुत सी बाते की, जब बहुत समय हो गया तो रानी परी राजकुमार को अपने साथ गुफा में ले गयी तभी उसकी नज़र इच्छा परी पर गयी जिसको पकड़ा जा चुका था
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
जादूगर उस वक़्त गुफा के छोर पर गया हुआ था इच्छा परी ने सबकुछ बता दिया और रानी “परी” ने उसको छुड़ा लिया तीनो ने मिलकर एक योजना बनाई और उस जादूगर का इंतज़ार करने लग गए जब जादूगर आया तो जादूगर ने देखा की वह पर इच्छा “परी” नहीं है दोनों परी ने उस पर अपना जादू चलाया और उसे पकड़ लिया राजकुमार और रानी “परी” की शादी हो गयी और जादूगर का सारा जादू खत्म कर दिया गया और अब वह जादूगर कुछ भी नहीं कर पा रहा था वह जादूगर अब उनकी सेवा ही कर सकता था राजकुमार उस रानी “परी” के साथ उस गुफा में ही रहने लगा Because रानी परी की यह शर्त थी की अगर वो उससे शादी करती है तो उसे उनके साथ ही रहना पड़ेगा,
ऊंट और सियार की कहानी
जबकि राजकुमार यह बात जानता था इसलिए वह रानी “परी” के साथ गुफा में ही रहता था उस जादूगर ने बहुत कोशिश की थी but वह कुछ भी नहीं कर पाया था वह दोनों उस गुफा में अच्छे से रह सकते थे Because जादूगर भी वही पर रहता था उसी से वह सारा काम लेते थे, रानी परी की कहानी, pari ki kahani, अगर आपको यह कहानी (pari ki kahaniya) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे बताये अगर आप हमे कोई कहानी भेजना चाहते है तो आप हमे भेज सकते है.
परी के जीवन की अच्छी कहानी
Pari ki new kahaniya, “परी” ने अभी तक यही सोचा था हम सभी “परी” यही पर रहती है, लेकिन हमारे जीवन में कुछ अच्छा नहीं है हम अपने जीवन में कुछ अच्छा करना चाहिए, लेकिन यह कैसे हो सकता है, वह “परी” इस बात को जानती थी, की कोई भी परी इंसान की दुनिया में नहीं जाती है, क्योकि शायद उन्हें अपने बारे में किसी से भी कुछ कहना अच्छा नहीं लगता है यह भी हो सकता है, इंसान “परी” को नुकसान पहुंचा सकते है,
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
लेकिन इस बात में कितना सच है जब तक मुझे पता नहीं चलता है, तब तक मुझे यकीन नहीं हो सकता है, वह “परी” इंसान की दुनिया में जाने का रास्ता खोजती है, तभी उसे वह रास्ता नज़र आता है. जिससे वह बाहर जा सकती है, वह उस रस्ते से बाहर की दुनिया में जाती है, वह देखती है की यह दुनिया उनकी दुनिया से बिलकुल अलग है, वह “परी” छुप जाती है, वह सभी को देखती है, तभी उसे लगता है की एक सब्जी बेचने वाले को खतरा हो सकता है, वह सड़क पार कर रहा था, तभी उसकी नज़र एक ट्रक बहुत तेजी से आ रहा है,
वह “परी” उसे बचाने को जाती है, लेकिन वह बहुत तेजी से जाती है, वह सब्जी वाला कुछ समझ नहीं पाता है, वह सोचता है की उसके साथ अचानक क्या हुआ था, वह उस ट्रक से बच कैसे गया था, उसे समझ नहीं आया था, लेकिन वह “परी” सोचती है, की यह दुनिया मुसीबत से भरी है, यहां पर समस्या बहुत है, सभी को परेशान देखकर वह अपने जीवन के बारे में सोचती है, उनका जीवन बिलकुल अलग है यहां का जीवन खतरे में रहता है सभी लोग परेशान है वह उनके लिए बहुत कुछ कर सकती है, मगर वह यहां पर अधिक समय तक रुक नहीं सकती है,
अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी
क्योकि वह उसकी जगह नहीं है, वह उनके लिए बहुत कुछ करना चाहती है मगर वह कुछ नहीं कर सकती है, वह समझ गयी है, की यह उनकी दुनिया नहीं है, वह वापिस चली जाती है, लेकिन वह “परी” समझ गयी थी की इंसान की दुनिया में समस्या बहुत है जिसकी वह परेशान रहते है इसलिए उन्हें परेशान नहीं रहना चाहिए, शायद इससे उनका जीवन अच्छा हो सकता है हमे भी जीवन में सभी की मदद करते रहना चाहिए
किसान और परी की नयी कहानी
Pari ki new kahani, वह आदमी अपने खेती से वापिस आता है, तभी वह आकाश में देखता है की एक “परी” उड़ रही है वह अचानक ही गिर जाती है, वह किसान सोचता है की वह क्या हो सकता है जो मेरे ऊपर उड़ रहा था उसके बाद वह नीचे गिर गया है वह किसान अब उसके पास जाता है तो वह उसे देखता ही रहता है यह कोई इंसान नहीं है, बल्कि यह तो एक “परी” है, वह उसे दूर से देखता है उसे चोट आयी थी, वह अब उड़ नहीं सकती थी,
नानी की पुरानी कहानी
वह किसान उसके पास जाता है वह उड़ नहीं पा रही थी,
किसान उसे कहता है की तुम्हे चोट आयी है, में तुम्हारे लिए कुछ लेकर आता है,
वह कुछ लेने जाता है, जिससे उसकी चोट पर आराम मिल सकता है,
कुछ समय बाद किसान उसकी चोट को ठीक करने के लिए उस पर दवाई लगा देता है
वह परी उसे देखती है, but कुछ नहीं कहती है,
Because वह किसान उसकी मदद कर रहा था, उसके बाद उसे खाने को देता है,
“परी” देखती है की यह किसान बहुत अच्छा है मेरी मदद कर रहा है
मुझे खाने को भी दे रहा है, कुछ समय बाद परी उड़ने लगती है,
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
Pari ki kahani | Pari ki kahaniya, वह किसान को एक छड़ी देती है, जिससे वह परी को कभी भी बुला सकता है, Because परी की उसने मदद की थी, इसलिए “परी” भी यही चाहती थी, की जब भी किसान को मदद की जरूरत होती है, तो वह मुझे बुला सकता है, किसान उस छड़ी को लेता है, वह जानता है, की परी बहुत अच्छी है, वह मुझे छड़ी दे गयी है जिससे में उसे कभी भी बुला सकता हु, किसान ने उससे पहले कभी भी परी को नहीं देखा था इसलिए किसान बहुत खुश था क्योकि उसे “परी” देखने को मिल गयी थी, जीवन में कुछ भी हो सकता है शायद आपको भी कभी परी देखने को मिल जाये,
Read More Hindi Kids Story :-
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
Bahut HI Achchi kahani hai. Is Tarah ki Kahaniyan Hindi me Bahut kam milati hain.
thanks Abhishek
यह रानी परी की कहानी बहुत ही अच्छी है . कृपया इस तरह की और भी कहानियां पोस्ट करें .
this is very nice blg