Neem ke patte | Neem ke fayde in hindi
Neem ke patte, neem ke fayde in hindi, नीम के फायदे, नीम के पत्ते हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होते है, अगर हम नीम के पेड़ की बात करे तो ये बहुत ही गुणकारी होता है, नीम हमारी बहुत सी बीमारी को ठीक करने के काम आता है,
नीम के पत्ते के फायदे और नुकसान :- Neem ke patte
जब कभी कोई चोट लग जाती है तो भी नीम का प्रयोग किया जाता है, अगर नीम के बारे में बात की जाए तो यह हमारे लिए बहुत की काम आता है,
आइए जानते है की नीम के पत्ते के फायदे
नीम के पत्ते नीम की चाल और पूरा पेड़ ही हमारे लिए उपयोगी होता है, इसकी छाल का प्रयोग आप त्वचा में होने वाली बीमारी को ठीक करने और मलेरिया आदि को ठीक करने में बहुत ही उपयोगी होती है,
पहले जमाने में लोग नीम का बहुत ही ज्यादा प्रयोग करते थे वो लोग इससे जड़ी ब्यूटिया भी बनाते थे और रोगी का इलाज़ करते थे नीम उनके लिए एक मात्र था जोकि उसका उपयोग सभी बीमारी में करते थे आज भी नीम से अनेक दवाई बांयी जाती है और प्रयोग में लायी जाती है,
फायदे नीम के पत्ते :-
नीम के पत्ते का प्रयोग आज लोग करते है जब किसी को मानसिक बीमारी होती है
तो कुछ लोग नीम के पत्तो से झाड़ते है उनका मानना है की नीम के
पत्तो से झड़ने पर दिमागी बीमारी ठीक हो जाती है,
अगर किसी भी व्यक्ति को दांत में दर्द है तो वो इसकी बनायीं दातुन करता है
तो दांत दर्द में काफी फायदा होता है,
अगर किसी को छूत की बीमारी है तो उस व्यक्ति को नीम की पत्तियो पर लिटाया जाता है, और
इससे ये बीमारी धीरे धीरे ठीक होने लगती है, तो देखा जाए तो
नीम के पत्ते हमारे कितने काम आते है, अगर आप नीम का इस्तमाल पति दिन करते है
तो आपके अंदर जो हानिकारक बैक्टरिया पनप रहे उन्हें ये नीम आंतो में ही समाप्त कर देता है,
नीम का प्रयोग करने से बहुत फायदे होते है,
आप अपने चेहरे को भी साफ़ रखने में नीम का प्रयोग कर सकते है
चेहरे पर पड़ी झुर्रिया और मुहासे साफ़ करने में बहुत ही लाभ दयाक होता है ये नीम.
नीम के पानी से नहाने के फायदे :-
अगर आप अपना शरीर साफ़ रखना चाहते है तो नीम का लैप अपने शरीर पर लगाकर कुछ देर बाद नहाते है तो आपका शरीर साफ़ हो जायेगा, या फिर आप रात को नीम की पत्तिया पानी में रख छोड़े और सुबह उस पानी से नहा ले ऐसा करने से भी आपका शरीर साफ़ हो जायेगा और जो बैक्टरिया आपके शरीर पर होते है उन्हें ये नीम पूरी तरह से साफ़ कर देता है,
एलर्जी में नीम के फायदे :-
अगर आप एलर्जी को पूरी तरह से साफ़ करना चाहते है तो आप नीम की कुछ पत्तिया ले और उनसे आप कुछ छोटी छोटी गोलिया बना कर स्टोर कर ले और हर रोज सुबह खली पेट इन गोलियों का सेवन करे, इससे आपका पेट का सिस्टम ठीक होगा और एलर्जी का इलाज़ करने में सहायक होती है,
नीम की बनी गोलियां :-
त्वचा से जुडी सारी समस्या भी समाप्त हो जाएंगी, ये गोलिया लेते समस्य इस बात का ध्यान रखे की जब भी आप इनका प्रयोग करे तो आपको एक घंटे तक कुछ भी नहीं कहना चाहिए, गोलिया अगर आपको ज्यादा कड़वी लगे तो आप इसे शहद के साथ ले सकते है,
अगर आपको कैंसर जैसी बीमारी से बचना है तो आपको हर रोज नीम का सेवन करना चाहिए जिससे की इस बीमारी से दूर रहा जाए, शरीर के अंदर कैंसर की कोशिकाएं होती है मगर ये चारो और फैली होती है फैली होने के कारण ये हमारे लिए खतरा नहीं है मगर जब ये एक हो जाए तो इससे परेशानी बढ़ने लगती है और बीमारी का रूप ले लेती है इनको दूर करने में सहायक होता है नीम, नीम का प्रयोग करने से इनमे दूरी बनी रहती है और बीमारी होने के चांस भी काम हो जाते है,
खुजली में नीम के फायदे :-
नीम के पत्तो में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है, जिससे इंफेकशन और मुहासे आदि की समस्या को दूर किया जा सकता है अगर आपको खुजली की समस्या है तो आप नीम के पत्तो के साथ हल्दी मिलाकर लगाने से बहुत अधिक फायदा हो सकता है
नीम के पत्ते के नुकसान :-
अगर किसी का फायदा होता है तो कुछ नुक्सान भी होते है नीम की पत्तियों को छोटे बच्चो को सेवन नहीं कराना चाहिए, इससे समस्या बन सकती है. अधिक मात्रा में नीम की पत्ती का सेवन नहीं करना चाहिए क्योकि इससे चक्कर या उलटी आदि की समस्या हो सकती है, जो लोग निम्न रक्तचाप से ग्रसित होते है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए
neem ke patte, neem ke fayde in hindi, नीम शुगर जैसी बीमारी को भी दूर रखने में सहायक होता है अगर आप जो की ऊपर बताया गया है की नीम की गोलियों को प्रतिदिन लेने से शुगर जैसी बीमारी को भी दूर रखा जा सकता है, तो अपने शरीर को ठीक रखने के लिए नीम का प्रयोग करते रहे.