Motivational stories in hindi for students | Hindi Story
Motivational stories in hindi for students, संघर्ष के मूल्य की मोरल कहानी, हम सभी यही सोचते है की बिना संघर्ष किये हमे सब कुछ मिल जाए ऐसा सोचना हमेशा गलत होता है, क्योकि बिना संघर्ष किये सब कुछ मिल जाए तो आज सभी के पास सब कुछ होता but ऐसा नहीं हो सकता है, यह कहानी संघर्ष के मूल्य की Hindi Story आपको पसंद आएगी,
संघर्ष के मूल्य की मोरल कहानी : Motivational stories in hindi for students
motivational stories in hindi for students, किसान अचानक ही बीमार पड़ गया था उसने अपने लड़के को बुलाया और कहा कि आज से तुम ही मेरी खेती का ध्यान रखना होगा Because मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है अगर खेती नहीं करोगे तो हमें बहुत बड़ा नुकसान होगा अपने पिता की बात मानकर लड़का खेती करने चला गया
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
रुकने की वजह :-
तभी उसने देखा कि मौसम बहुत खराब हो रहा है बहुत तेज बारिश होने लगी वह बारिश से बचने के लिए एक जगह पर बैठ गया और बारिश के रुकने का इंतजार करने लगा but बारिश लगातार बढ़ रही थी इससे उसे बहुत परेशानी हो रही थी और वह बारिश ना रुकने की वजह से घर की ओर जाने लगा जब घर पहुंचा तो किसान ने पूछा कि आज की खेती में सारा काम हो गया है लड़के ने कहा कि आज बारिश रुकी नहीं रही थी और मैं आज कुछ भी नहीं कर पाया
किसान ने कहा कि कोई बात नहीं कल तुम्हें जरूर जाना होगा अगले दिन किसान का लड़का खेती की ओर गया तो उस दिन बहुत तेज धूप हो रही थी और वह धूप के कारण कुछ भी नहीं कर पा रहा था अब वह है यह सोच रहा था कि कभी बरसात हो जाती है कभी बहुत तेज धूप हो जाती है मेरे इच्छा का मौसम बिल्कुल भी नहीं हो पा रहा है और धूप के कारण उसने कोई भी काम नहीं किया और घर वापस आ गया
यही तो संघर्ष है :-
किसान ने कहा कि आज तुम खेती कर आये लड़के ने कहा कि आज भी मैं खेती नहीं कर पाया Because बहुत तेज धूप हो रही थी किसान ने लड़के को अपने पास बुलाया और कहा कि यही तो संघर्ष है अगर हम अपने संघर्ष को भूल जाएंगे तो जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाएंगे हो सकता है कि बारिश में तुम कुछ ना कर पाए but आज धूप होने की वजह से तुम घर पर आ गए आज भी तुमने कोई काम नहीं किया
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
Because तुम संघर्ष करना नहीं चाहते जीवन में अगर संघर्ष नहीं है तो कोई काम पूरा नहीं हो सकता इसलिए संघर्ष से कभी भी घबराना नहीं चाहिए और हमें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए तभी हम जीवन में आगे बढ़ जाएंगे संघर्ष ही हमें अपने काम का मूल्य बताता है. अगर आपको यह कहानी संघर्ष के मूल्य की मोरल कहानी, Hindi Story, (motivational stories in hindi for students) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,
संघर्ष में ही जीवन है हिंदी कहानी :- stories in hindi for students
हमारे जीवन में अगर संघर्ष नहीं है. तो हम अपने जीवन को सही तरिके से नहीं समझ सकते है. दूसरी बात यह है की अगर आप अपने जीवन में सफलता को पाना चाहते है. तो संघर्ष करना बहुत जरुरी होता है. इसलिए आपको यह कहानी पसंद आएगी. दो बहुत ही अच्छे दोस्त थे. लेकिन दोनों के विचार बिलकुल अलग थे.
पहला दोस्त संघर्ष से हम सब कुछ प्राप्त कर सकते है इस बात पर जोर देता था. दुसरा दोस्त कहता है की जीवन में संघर्ष का अधिक महत्व नहीं है. क्योकि कुछ लोग बिना संघर्ष के सब कुछ हासिल कर लेते है. दोनों में इस बात को लेकर बहस होती थी. मगर वह किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच रहे थे. एक दिन की बात है. पहला दोस्त बहुत मेहनत कर रहा था. क्योकि कुछ समय बाद एग्जाम होने वाले थे.
तुम्हारा रिजल्ट अच्छा आया :-
दूसरा दोस्त कहता है की तुम हमेशा संघर्ष करते हो. मगर उससे कुछ भी होने वाला नहीं है. जब एग्जाम का रिजल्ट आता है. पहले दोस्त का बहुत अच्छा रिजल्ट आता है. लेकिन दूसरे का अधिक अच्छा नहीं था. वह सिर्फ पास ही हुआ था. दूसरा दोस्त कहता है मुझे पता है. तुम पढ़ई में बहुत अच्छे हो. इसलिए तुम्हारा रिजल्ट अच्छा आया है. पहला दोस्त कहता है. तुम हमेशा यही कहते हो. कुछ समय बाद दोनों घर जा रहे थे. उन्हें रस्ते में एक साधु मिलते है.
पहला दोस्त कहता है. हमेशा एक ही बात को लेकर झगड़ा होता है. आज इस बात को साधु जी से पूछते है. वह साधु जी को सब कुछ बता देते है. कुछ समय बाद साधु जी कहते है. संघर्ष के बिना हम कुछ नहीं कर सकते है. यह बात सही है. जीवन में छोटे से काम से लेकर सभी बड़े काम तक सब कुछ संघर्ष ही है. तुम घर से कॉलेज जाते हो. उसमे भी संघर्ष है. सुबह उठकर काम पर जाना उसमे भी संघर्ष है.
कहानी का मोरल :-
इसलिए तुम्हे यह बात समझनी है, संघर्ष सब कुछ है. संघर्ष बिना कुछ नहीं है. आज साधु की बात सुनकर उन्हें यकीन हो गया था. संघर्ष से ही सब कुछ हो सकता है. यह हमारे जीवन को प्रभावित करता है. उस दिन दूसरा दोस्त समझ गया था. यह कहानी हमे यही बात कहती है, जीवन ही संघर्ष है. यहां पर सब कुछ हो सकता है. लेकिन संघर्ष के बिना कुछ नहीं. अगर आपको यह motivational stories in hindi for students पसंद आती है. शेयर करे,
Read More motivational story in hindi :-
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी