Moral stories in hindi for class-9 | story in hindi with moral | एक मदद

Author:

Moral stories in hindi for class-9 | Story in hindi with moral

एक मदद : moral stories in hindi for class-9, story in hindi with moral, यह कहानी जब की है जब रमेश क्लास 9th में पढ़ता था, रमेश पढ़ने में बहुत ही होशियार था और पढ़ने के साथ-साथ वह सबकी मदद भी जरूर करता था एक दिन रमेश अपने घर आ रहा था तभी उसकी नज़र एक बूढ़े आदमी पर गयी

एक मदद कहानी : story in hindi with moral for class-9

Moral stories in hindi for class-9.jpg
moral stories in hindi for class-9

वह बूढ़ा आदमी एक टेम्पो में समान को भर रहा था बूढ़े आदमी की उम्र भी बहुत थी उनके अनुसार काम करना अब जरुरी नहीं था पर हो सकता है की कोई मज़बूरी हो जिसके कारण वह काम कर रहा हो, रमेश को इस बारे में बिलकुल भी नहीं पता था, वह बूढ़ा समान भर कर वापिस चला गया,

बारिश अभी नहीं आयी मोरल कहानी

रमेश रास्ते पर यही सोचता रहा की उस बूढ़े आदमी को काम नहीं करना चाहिए लेकिन पता नहीं वो क्यों काम कर रहा था रमेश बहुत ही दयालु भी था उसको किसी का दुख नहीं देखा जाता था पर वो कर भी क्या सकता था अगले दिन भी रमेश ने उस आदमी को काम करते देखा कुछ देर के लिए रमेश रुक गया, बूढ़ा आदमी काम करके कुछ देर वही पर बैठ गया और ऐसा लग रहा था की काम करके वो थक चुका है वह अपने खाने  के लिए कुछ लेकर  आया था उसने अपना खाना खाया और फिर से काम करने के लिए चल पड़ा  उसके बाद रमेश भी अपने घर चला गया.

दोस्त की सच्ची कहानी

रमेश को वह बूढ़ा आदमी दो दिन तक वहा पर दिखाई नहीं दिया रमेश को कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था अब रमेश को उस बूढ़े आदमी की चिंता होने लगी वह यही सोच रहा था की वह बूढ़ा आदमी क्यों नहीं आ रहा है तभी जहा पर वह काम कर रहे थे उस जगह से उस बूढ़े आदमी का पता लिया और उन्हें देखने के लिए चल पड़ा जब रमेश बूढ़े आदमी के घर गया तो देखा की व्हा पर बूढ़ा आदमी बीमार पड़ा है और उनके पास कोई भी नहीं है रमेश ने बूढ़े आदमी से पूछा की आपके साथ और कौन रहता है पर बूढ़े आदमी ने कहा की वह तो अकेले ही रहते है रमेश ने देखा की बूढ़े आदमी को बुखार है रमेश जल्दी ही एक डॉक्टर को ले आया और उस बूढ़े आदमी को दवाई दिलाई. 

विश्वास की कहानी

बूढ़े आदमी ने पूछा की तुम कौन हो में तो तुम्हे जनता भी नहीं हु रमेश ने सारी बात बता दी बूढ़ा आदमी यही सोचता रहा की ऐसा कोई भी नहीं करता है रमेश उनके अंदर अपने दादा जी को देख रहा था और रमेश ने उन्हें कोई भी काम नहीं करने दिया और अपने साथ अपने घर में ले गया और वही पर रहने के लिए कहा, वह बूढ़ा आदमी इस बात को नहीं मान रहा था पर रमेश के पिता ने कहा की आप यहां पर रह सकते है और हमारे गार्डन की भी देखभाल कर सकते है इस तरह तो आप यहां पर रह सकते है और रमेश का मन भी आपको यहां पर रहने के लिए कर रहा है बहुत कहने पर वह बूढ़ा आदमी उनके साथ रहने के लिए मान गया

सफल किसान एक कहानी

एक छोटी सी मदद से एक आदमी का जीवन मुश्किलों से बच गया और रमेश के इस काम से रमेश के पिता भी बहुत खुश हुए उन्हें अपने लड़के के अंदर जिम्मेदारी का एहसास दिखाई दे रहा था, अगर हम कोई भी काम अपने मन से करते है और उसे सफल कर सकते है

 

तो यह बात बहुत अच्छी है जीवन में परेशानी हमे कुछ भी करने नहीं देती है अगर आप कुछ करना चाहते है तो आपको उन सभी परेशानी से दूर जाना होगा तभी आप कुछ कर सकते है, story in hindi with moral, short hindi stories for class-9, moral stories in hindi for class-9, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

 

एक लड़की की मदद की हिंदी कहानी :- story in hindi with moral

story in hindi with moral, वह लड़की कक्षा 9 में पढ़ती थी

सभी की मदद करना बहुत अच्छा लगता है था इसलिए वह मदद करने के लिए हमेशा ही तैयार रहती थी

वह लड़की नहीं जानती थी की मदद करने से क्या फायदे होते हैं

शायद उसे इन सभी फायदों से कोई मतलब नहीं था वह तो एक ही बात समझती थी कि

अगर इंसान इंसान की मदद नहीं करेगा तो और कौन करेगा

धीरे धीरे जीवन ही बदल गया

वह लड़की स्कूल से अपने घर जा रही थी

तभी उसकी नजर एक फल बेचने वाले बूढ़े बाबा पर गई

वह बूढ़े बाबा फल बेच रहे थे जब वह लड़की बूढ़े बाबा के पास गई तो

वह बूढ़े बाबा कहने लगे कि मैं फल बहुत ही सस्ते में बेच रहा हूं

अगर तुम्हें चाहिए तो ले सकते हो

वह लड़की कहने लगी कि मेरे पास अधिक पैसे नहीं है

इसलिए मैं फल नहीं ले सकती

तभी बूढ़े बाबा ने कहा कि अगर तुम्हें भूख लगी है

तो मैं तुम्हें यह फल दे सकता हूं

लड़की कहती है कि आप इतने सस्ते फल क्यों बेच रहे हैं

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

बाबा कहते हैं कि मुझे पता है कि मैं बहुत ही सस्ते में बेच रहा हूं क्योंकि मुझे धन की बहुत ज्यादा जरूरत है मेरी पत्नी बहुत बीमार है उसकी सेवा करने के लिए भी कोई नहीं है इसलिए मैं यह फल जल्दी बेच कर घर जाना चाहता हूं जिससे मैं उसकी सेवा कर सकता हूं क्योंकि वह बहुत बीमार है यह सुनकर वह लड़की कहती है कि मेरे पास धन नहीं है लेकिन मैं तुम्हारी मदद करने के लिए हमेशा ही तैयार रहूंगी अगर आपको मेरी मदद चाहिए तो मैं आपकी मदद करने के लिए तैयार हूं यह सुनकर बूढ़े बाबा को बहुत खुशी हुई कि एक लड़की जिसे मैं जानता भी नहीं

एक अनजान की मदद कहानी

वह मेरी मदद करने के लिए तैयार है उसके बाद लड़की बूढ़े बाबा के साथ उसकी पत्नी को देखने गई थी उसकी पत्नी बहुत बीमार थी वह कुछ भी नहीं कर पा रही थी शायद 2 दिनों से वह लगातार बीमार पड़ रही थी उनके पास धन की बहुत कमी थी जिसके कारण व इलाज नहीं करा पा रहे थे वह लड़की जानती है कि उनके पा धन नहीं है इसलिए वह अपने घर जाती है और अपनी माता को सब कुछ बता देती है वह अपनी माता को लेकर उस बूढ़े बाबा के घर आती है और उसकी मां उस बूढ़े बाबा की मदद करती है

जीवन की सफलता की कहानियां

यह देखकर वह बूढ़े बाबा कहते हैं कि हम आप लोगों को जानते नहीं है फिर भी आप हमारी मदद कर रहे हैं तभी वह महिला कहती है कि जीवन में इंसान की मदद करने से बड़ा काम कोई नहीं हो सकता इसलिए आपको धन की जरूरत है और आप इलाज नहीं करा पा रहे हैं इसलिए हम इसका इलाज करा देते हैं और इसमें आपको धन देने की भी जरूरत नहीं है बाबा की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि वह सोचते हैं थे कि जीवन में कोई भी किसी की मदद नहीं करता है जब तक उसका फायदा नहीं होता है

मेहनत बेकार नहीं जाती

लेकिन यहां पर तो आप लोग मेरे लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हो गए हो कुछ समय बाद बाबा की पत्नी ठीक हो गई है और वह उनसे मिलने के लिए उनके घर गई और कहने लगी कि अगर आप लोग मेरा इलाज नहीं कर पाते तो शायद मैं बीमारी से ठीक नहीं हो सकती थी यह बात सुनकर वह लड़की कहती है कि इसमें कोई भी बात नहीं है हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसमें कि आप हमें बहुत अच्छा समझ रहे हैं हमने वही किया है जो एक इंसान को करना चाहिए

एक सफल आदमी की कहानी

story in hindi with moral, short hindi stories for class-9, moral stories in hindi for class-9, इसलिए आपको इस बारे में नहीं सोचना चाहिए और अपना ख्याल रखना चाहिए उसके बाद बूढ़े बाबा और उसकी पत्नी थोड़े दिनों के बाद उनसे मिलने जरूर आते हैं क्योंकि वह समझ गए थे कि उनका कोई नहीं है but शायद उन्हें भी लग रहा था कि उनका भी इस दुनिया में कोई है किसी का भला कर देना अच्छा है जीवन में आसान काम है अगर आप उसे आसानी से कर सकते हैं अगर आपको यह कहानी पसंद है यह तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

Read More motivational story in hindi :-

जीवन में बदलाव लाये कहानी

एक दिन की मेहनत कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

धर्य का परिणाम कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

भविष्य की चिंता की कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

एक मदद से जीवन सफल कहानी

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी

कामयाबी मिल जाती है कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जैसे को तैसा हिंदी कहानी

2 thoughts on “Moral stories in hindi for class-9 | story in hindi with moral | एक मदद”

  1. namdeo dhoke says:

    i really like the story very much. ‘Be RAMESH’ help others you will become a sucessful,kind,honesty and a good prerson.

  2. Really it’s too good hats off to author of this story

Comments are closed.