भीम और बोलता पेड़ की किड्स हिंदी कहानी, moral stories for kids in hindi

Author:

Moral stories for kids in hindi

moral stories for kids in hindi, children stories, एक दिन भीम और उसके दोस्त जंगल में खेल रहा थे जब खेलते खेलते बहुत देर हो गयी तो राजू को भूख लग आयी और वह एक पेड़ को देखने लगा उस बोलते पेड़ पर एक भी पत्ते नहीं है थे पर उस पेड़ पर नील रंग के फल लगे हुए थे, राजू उन्हें बहुत ध्यान से देख रहा था

भीम और बोलता पेड़ की किड्स हिंदी कहानी :- moral stories for kids in hindi

hindi story.jpg
children stories

राजू का मन उस पेड़ के फल खाने के लिए करने लगा और राजू ने कभी इस तरह के फल देखे नहीं थे तभी वहा पर कालिया आ गया और कहने लगा की तुम यहां पर क्या कर रहे हो तो राजू ने कहा की मुझे बहुत भूख लगी है और इस पेड़ के फल बहुत अच्छे है जब कालिया की नज़र उस पेड़ पर गयी तो उसे भी लगा की ये फल बहुत अच्छे हो सकते है 

छोटा भीम और नगर में चोर

उसके बाद राजू ने कहा की हमे ये फल खाने चाहिए तुम पेड़ पर चढ़ जाओ और फल नीचे तोड़ कर फेंक दो जब कालिया ने फल राजू को दिए तो राजू ने फल खाने शुरू कर दिए उसके बाद राजू को कुछ भी सुनाई नहीं दिया राजू बेहरा हो गया था अब कालिया को भी डर लगने लगा, वो जल्दी-जल्दी भाग कर “भीम” के पास गया और सारी बात बताई भीम को जब पता चला की राजू को कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा तो “भीम” राजू के पास गया और पूछा की क्या इस पेड़ की वजह से तुम्हे सुनाई नहीं दे रहा पर राजू को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की “भीम” क्या पूछ रहा है 

छोटा भीम और जादूगरनी

कालिया ने बताया की यही पेड़ है तभी “भीम” ने कहा की ये पेड़ हो सकता है की कोई जादुई पेड़ हो तभी राजू ने पेड़ पर वार किया और पेड़ ने कहा राजू ने जब फल खाये तो उसकी ऐसी हालत हो गयी है अगर तुम भी फल खाओगे तो ऐसे ही बन जाओगे, “भीम” ने कहा की मुझे तो राजू को ठीक करना है तभी पेड़ ने कहा की अगर तुम सारे फल खा लो तो राजू फिर से ठीक हो जाएगा और इस बात का ध्यान रखना की अगर एक भी फल बच गया तो तुम्हे भी सुनाई नहीं देगा सोच लो अगर तुम ये काम करा चाहते हो तो आगे बढ़ो 

मोटू पतलू और नगर की सफाई

“भीम” ने कहा की में ये काम राजू के लिए जरूर करूँगा इस बात को सुनकर बोलता पेड़ खुश हो गया और “भीम” ने धीरे-धीरे उस पेड़ के गाल खाने लगा और जब दो फल ही बचे तो भीम की बिलकुल भी हिम्मत नहीं हो रही थी फल खाने की, तभी बोलता पेड़ बोला की हिम्मत मत हारो तुम्हे ये काम अपने दोस्त के लिए करना ही होगा

शेखचिल्ली की कुश्ती

moral stories for kids in hindi, children stories, तभी “भीम” ने अपने दोस्त के लिए वो आखरी फल भी खा लिए और कुछ देर बाद वो पेड़ एक राजा के रूप में आ गया और राजा ने बताया की उसे एक साधु ने शाप दिया था जिसके कारण वह पेड़ बन गया और “भीम” की वजह से आज वह शाप से मुक्त हो गया “भीम” तुम बहुत अच्छे हो, दोस्तों हमे जरूरत पड़ने पर उसकी मदद जरूर करनी चाहिए मदद करने से हो सकता है की तुम्हारा कल हो भी बेहतर हो अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये

 

भीम और दानव की हिंदी कहानी :- moral stories for kids in hindi

“भीम” ने आज देखा की वह साधु जी बहुत दुखी नज़र आ रहे है, “भीम” उनके पास जाता है उनके दुःख का कारण पूछता है, वह कहते है की कुछ दुरी पर एक गुफा है, उसमे बहुत बड़ा दानव रहता है वह सभी को बहुत परेशान करता है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ समय बाद वह नगर में भी जा सकता है, इसलिए हम सभी बहुत परेशान है, “भीम” कहता है की आप चिंता न करे, में उसे यहां से दूर ले जाता हु, उसके बाद कुछ भी नहीं होगा,

शेखचिल्ली का मजाक

“भीम” उस गुफा के पास जाता है, जिस जगह पर वह दानव रहता है, “भीम” उस गुफा के अंदर जाता है वह उस दानव की खोज करता है क्योकि उसे यहां से दूर ले जाना ही होगा मगर यह इतना आसान नहीं होगा, क्योकि वह दानव “भीम” से बहुत बड़ा है, दानव “भीम” के सामने आ जाता है वह कहता है की तुम कौन हो यहां पर क्या कर रहे हो, “भीम” कहता है की तुम्हे यहां से जाना ही होगा, यह बात सुनकर वह दानव कहता है की तुम मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हो, क्योकि वह “भीम” से बहुत बड़ा था,

मोटू-पतलू का सपना

“भीम” कहता है की तुम्हे अभी पता चल जाएगा तुम्हे यहां पर किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए, उसके बाद दानव को गुस्सा आता है, वह “भीम” पर हमला कर देता है मगर “भीम” बच जाता है उसके बाद जब छुटकी को साधु बाबा से पता चलता है, की “भीम” उस दानव से लड़ने गया है, तो छुटकी “भीम” के लिए लड्डू लेकर जाती है, क्योकि तभी “भीम” उस दानव का सामना कर सकता है “भीम” अभी तक दानव से बच रहा था, क्योकि वह “भीम” से बहुत बड़ा है, जब छुटकी आती है, तो उसके हाथ में लड्डू को देखकर “भीम” उससे मांगता है

मोटू पतलू और जादुई टापू

उसके बाद जब “भीम” को लड्डू मिल जाता है तो वह दानव का सामना करता है कुछ समय बाद दानव हार जाता है, क्योकि दानव अब “भीम” के सामना नहीं कर सकता था, इस तरह वह दानव उस गुफा को छोड़कर चला जाता है क्योकि “भीम” का वह सामना नहीं कर सकता था, उसके बाद “भीम” बाबा के पास आता है कहता है की वह दानव चला गया है अब कोई परेशानी नहीं होगी, अब साधु बाबा को यकीन हो गया था, जब तक “भीम” है तब तक कोई भी परेशानी नहीं आने वाली है

Moral stories for kids in hindi :-

पेटू पंडित हास्य कहानी

छोटा लड़का और डॉग

कौवे का पेड़

मोटू पतलू और साधू बाबा

मोटू पतलू और चिराग

Read More-छोटू का पार्क कहानी 

Read more-ऊंट और सियार की कहानी

Read More-राजा और लेखक

Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी

Read More-सेब का फल हिंदी कहानी

Read More-ढोंगी पंडित की कहानी 

Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी

Read More-मोटू और पतलू के समोसे

Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी

Read More-छोटा लड़का और डॉग

Read More-अलादीन का जादुई चिराग

Read More-राजा बीरबल की खिचड़ी

Read More-बच्चों का पार्क

Read More-अकबर बीरबल और युद्ध