Moral stories for childrens in hindi
Moral stories for childrens in hindi, चॉकलेट का पेड़ बच्चों की कहानी, कुछ बच्चे खेलते हुए घर जा रहे थे, उन्हें घर जाते हुए रात हो गयी थी, क्योकि वह बहुत देर तक खेलते रहे थे तभी उन्हें एक पेड़ नज़र आता है सोनू कहता है की यह पेड़ बहुत अच्छा लग रहा है मुझे यह पेड़ बहुत पसंद है Because इस पेड़ पर बहुत अधिक “चॉकलेट” है, सोनू को वह “चॉकलेट” खानी है, वह उस पेड़ के पास जाता है but सोहन कहता है की हमे नहीं जाना चाहिए, Because पेड़ पर कभी भी चॉकलेट नहीं लगती है, मुझे उस जगह नहीं जाना है
Moral stories for childrens in hindi, चॉकलेट का पेड़ बच्चों की कहानी
moral stories for childrens in hindi, but सभी बच्चों को लग रहा था की जब हमे “चॉकलेट” नज़र आ रही है तो वह “चॉकलेट” का पेड़ है, इसमें कोई संदेह नहीं है इसलिए हमे जाना है, सोनू भी जाने के लिए मान गया था मगर सोहन को यह ठीक नहीं लग रहा था वह पेड़ चॉकलेट कैसे दे सकता है, सोहन ने बहुत मना किया था but कोई भी इस बात को नहीं मान रहा था सभी बच्चे चले गए थे, वह उस चॉकलेट के पेड़ के पास जाते है उसके बाद वह सभी चॉकलेट खाते है, सोहन दूर से देखता है वह सोचता है की उन्हें यह सब नहीं करना चाहिए था,
कुछ समय बाद ही सभी बच्चे गायब हो जाते है यह देखकर सोहन को लग रहा था की यह ठीक नहीं है सोनू उसका बहुत अच्छा दोस्त है इसलिए वह नहीं चाहता था की सोनू उससे दूर हो जाये इसलिए वह कहता है की मुझे अब कुछ करना ही होगा but उसे नहीं पता था की यहां पर क्या हुआ है सोहन ने देखा था की सभी ने वह “चॉकलेट” खायी थी, जिसकी वजह से यह सब कुछ हुआ था सोहन उस पेड़ के पास जाता है Because उसे लगता है यहां से कुछ मिल सकता है जिससे वह यह समस्या को दूर कर सकता है
वह पेड़ को अच्छे से देखता है उस पर बहुत अधिक “चॉकलेट” लगी थी, सोहन यह बात समझ गया था की यह पेड़ जादुई है Because यह रात के समय में यहां पर आ सकता है, दिन के समय में कभी भी मेने ऐसे पेड़ को नहीं देखा है, वह पेड़ के पास खड़ा था, but कोई उपाय नज़र नहीं आ रहा था सोहन ने बहुत मना किया था but कोई भी उसकी बात नहीं सुन रहा था अब सोहन को ही कुछ करना होगा, सोहन उदास हो गए था
तभी वह पेड़ से कहता है की तुमने यह सब क्यों किया है वह “चॉकलेट” का पेड़ कहता है की यह सभी लालची हो गए है, इसलिए उनके साथ में ऐसा हुआ है अगर यह लालच नहीं करते तो यहां पर कोई भी नहीं आता, अब यह आ गए है इन्होने “चॉकलेट” खायी है इसलिए यह सभी गायब हो गए है अगर तुम उन्हें वापिस लाना चाहते तो तुम्हे यह काम करना होगा, अगर तुम यह कमा कर सकते हो तो वह सभी वापिस आ सकते है सोहन कहता है की में अपने दोस्तों को वापिस लाना चाहता हु, चॉकलेट का पेड़ कहता है की ठीक है,
यहां से कुछ दुरी पर एक गुफा है उसमे दो दरवाजे है अगर तुम मेरे लिए जादुई पानी लेकर आते हो, तो में इन्हे छोड़ सकता हु तुम यह काम कर दो तो यह वापिस आ सकते है सोहन कहता है की आप उस पानी से क्या करते है वह “चॉकलेट” का पेड़ कहता है की अगर वह पानी मुझे नहीं मिला तो में यहां पर नहीं आ सकता हु, Because वह जादू का पानी मुझे रात के समय में यहां पर लाता है, यह सुनकर सोहन को कुछ समझ आ रहा था but अभी तो उसे वह पानी लाना होगा,
सोहन उस गुफा में जाता है वह देखता है की यह जादुई पानी उसे कहा पर मिल सकता है, वह पाने की तलाश करता है तभी उसे पाने मिल जाता है but सोहन को पाने दोस्त वापिस चाहिए थे सोहन यह भी जान गया था की अगर उसे पाने नहीं मिला तो वह पेड़ गायब हो सकता है सोहन को तरकीब नज़र आती है जिससे वह उन सभी को भी बचा सकता था जोकि उस पेड़ के पास आते है, Because वह “चॉकलेट” का पेड़ है, कोई और बच्चा भी आ सकता है सोहन पानी लेता है वह उस पेड़ के पास जाता है
सोहन कहता है की में आपके लिए जादुई पानी लाया हु अब तुम मेरे दोस्तों को छोड़ सकते हो, वह पेड़ कहता है की ठीक है तुम पानी लाये हो, इसलिए में सभी बच्चों को वापिस लाता हु, कुछ समय बाद ही सभी वापिस आ जाते है सोहन खुश हो जाता है वह कहता है की तुम सभी वापिस आ गए हो, सोहन सभी से कहता है की तुम्हे लालच नहीं करना चाहिए था सभी सोहन की बात को समझ गए थे अब से वह ऐसा नहीं करेंगे वह “चॉकलेट” का पेड़ कहता है की मेरा पाने मुझे दे दो,
moral stories for childrens in hindi, सोहन उसे पानी देता है “चॉकलेट” का पेड़ जब देखता है की यह तो जादुई पानी नहीं है यह तो साधारण पानी है तभी वह “चॉकलेट” का पेड़ गुस्सा हो जाता है सोहन कहता है की मेने यह पाने बदल दिया है Because में समझ गया था की अगर तुम रात के समय में बार बार आते हो तो कोई भी पेड़ के पास आ सकता है तुम उसे गायब कर सकते हो, इसलिए अब तुम यहां से गायब हो जाओगे, कुछ समय बाद ही वह चॉकलेट का पेड़ गायब हो जाता है, इसलिए सोहन सभी को कहता है की तुम्हे लालच से दूर रहना चाहिए,
चॉकलेट और बच्चों का लालच हिंदी कहानी :- moral stories for childrens in hindi
जब भी बच्चे “चॉकलेट” को देखते है, तो वह चॉकलेट को लेने की कोशिश करते है, मगर कभी कभी यह मुसीबत भी बन जाती है, हम यह “चॉकलेट” की कहानी आपके लिए लाये है, यह कहानी हमे यही बात कहती है, की जीवन में हमे कभी भी लालच में नहीं आना चाहिए, यह जीवन है, इसलिए हमे यहां पर सतर्क रहना पड़ेगा, कुछ बच्चे घूमते हुए घर जा रहे थे, उन्हें नहीं पता था की एक चॉकलेट उन्हें समस्या में डाल सकती है,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
वह रस्ते से जाते है, उन्हें एक जगह पर बहुत बड़ा “चॉकलेट” का डिब्बा मिलता है, मगर यह जंगल से कुछ दूरी पर था, उन्हें चॉकलेट तो नज़र आती है, मगर वह मुसीबत उनके सामने है वह नज़र नहीं आ रही थी, वह चॉकलेट के पास जाते है, जब बच्चे चॉकलेट को देखते है उसे लेने की कोशिश करते है उन्होंने बहुत अधिक “चॉकलेट” नहीं देखी थी, वह सभी बच्चे चॉकलेट ले रहे थे, उन्हें नहीं पता था उनके पीछे भालू आ सकता है, उसके बाद वह सभी बच्चे भाग जाते है, उन्हें वह चॉकलेट भी छोड़नी पड़ती है, वह भालू भी उनके पीछे आता है,
वह बच्चे घर आते है उनका घर जंगल से कुछ दूरी पर था, वह बच्चे आज की सभी बातें घर में बता देते है, उनके माता पिता कहते है तुम्हे उस जगह पर कोई और नहीं ले गया था तुमने “चॉकलेट” का लालच किया था, अगर तुम यह लालच नहीं करते तो यह अच्छा होता मगर तुम “चॉकलेट” के लालच में गए थे उसके बाद यह सब कुछ हुआ है, उस दिन के बाद सभी बच्चे समझ गए थे हमे जीवन में लालच नहीं करना चाहिए था, इसलिए यह कहानी हमे कहती है, जीवन में लालच बुरी बला है, अगर आपको यह दोनों काहनी, moral stories for childrens in hindi, पसंद आयी है, तो शेयर करे
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी