Moral kahani in hindi | Moral stories in hindi
एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी, moral stories in hindi, moral kahani आपको जरूर पसंद आएगी क्योकि यह जीवन में हमे नए रस्ते की और ले जा सकती है जिससे हमारा जीवन बहुत बेहतर बन सके,
एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी : Moral kahani in hindi
Moral kahani in hindi, सुबह-सुबह की सेर पर जाना बहुत ही अच्छा लगता था मगर कुछ लोग इस बात को नहीं मानते है but यह सही है अगर आप सुबह घूमने जाते है तो आपकी इससे सेहत भी बहुत अच्छी होती है, यह बात उस समय की जब हम घूमने जाते थे, पहले का समय बहुत अच्छा था Because वह हमारी पढ़ाई का समय था अब हम बड़े हो चुके है
इसलिए जिम्मेदारी भी आ गयी है और उतना वक़्त नहीं मिलता है की जितना वक़्त पहले मिला करता था, उसी समय की बात है, जब हम कुछ दोस्त घूमने गए थे, हम वहां पर घूमने के साथ-साथ खेल भी रहे थे, तभी एक आदमी भी वही पर घूमने आया था, वह अपने छोटे से बच्चे को भी साथ लेकर आया था, शायद वह उसे भी घूमने की आदत देना चाहता था, हम अपने खेल में लगे थे,
तभी वह आदमी अपने बच्चे को रेस लगाने को कह रहा था वह बच्चा तेजी से भागा था और भागते हुए अचानक ही गिर गया था, गिरते ही उसे थोड़ी चोट आयी थी और वह चुप नहीं हो रहा था, Because उसे जो चोट आयी थी उससे उसे दर्द हो रहा था, हमारा ध्यान उसकी और गया था, वह अपने बच्चे से कह रहा था की तुम्हे रोना नहीं चाहिए तुम्हे हर मुसीबत का सामना करना है अगर तुम ऐसे ही रोते रहे तो कभी कुछ नहीं कर पाओगे,
कुछ देर बाद वह बच्चा चुप हो गया था, शायद उसका दर्द अब कम हो रहा था, कभी-कभी ऐसा भी होता है की बातो का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है और हम उस प्रभाव में सब कुछ भूल जाते है, उस आदमी की बाते बिलकुल सही थी, कुछ लोग थोड़ी सी परेशानी आने पर बहुत जल्दी घबरा जाते है, और वह कुछ भी सोच नहीं पाते है, but ऐसा नहीं करना चाहिए हमे अपनी परेशानी को दूर करना चाहिए,
ऐसी ही एक कहानी याद आ रही है, एक छोटे से शहर में एक लड़का रहता था, वह कभी किसी की बात नहीं सुनता था but ऐसा करना बहुत ही गलत था एक दिन उसके पिताजी घर पर आये और अपने बेटे को आवाज लगायी और कमरे से उनका बेटा आया और उसके पिताजी ने कहा की तुम्हे अपने आप को सुधार लेना चाहिए, अगर ऐसे ही चलता रहा तो तुम्हारा भविष्य केसा होगा,
लड़का इस बात को हर रोज सुनता था मगर उस पर इस बात का कोई प्रभाव नहीं था उसे यह बाते पसंद नहीं थी, इसलिए वह अपनी मर्जी के काम करता था उसके पिताजी को हमेशा चिंता रहती थी, एक दिन वह लडक घूमता हुआ एक पार्क में चला गया था, और वही पर जाकर बैठ गया था, उस लड़के की नज़र एक बूढ़े आदमी पर गयी थी,
वह आदमी बहुत मुश्किल से चल पा रहा था, शायद उनके पाँव में कुछ तकलीफ होगी, बूढ़े आदमी ने उस लड़के की और देखा और कुछ सोचने लगे, वह लडक उस बूढ़े आदमी की मदद कर रहा था क्योकि वह चल नहीं पा रहे थे ज्यादा देर तक बैठने पर उनके पैर दुखने लगे थे, लड़के ने पूछा की आप कहा रहते है बूढ़े आदमी ने जवाब दिया की पास में ही मेरा घर है, में हर रोज यहां पर आ जाता हु और अब उम्र भी हो गयी है,
वह लड़का उस बूढ़े आदमी को घर तक ले जा रहा था, बूढ़ा आदमी बोला की तुम तो बहुत अच्छे हो और सबकी मदद करते हो, लड़के ने कहा की में इतना अच्छा भी नहीं हु, क्योकि सभी लोग मुझे बुरा ही समझते है, बूढ़ा आदमी बोला की मुझे लगता है की ऐसा है, बस तुम्हे अपने अंदर की अच्छाई देखनी चाहिए, में बूढ़ा हु और में भी यही सोचता हु मेरा पोता मेरे साथ में आये लेकिन वह नहीं आता है, हमेशा मना कर देता है,
जबकि तुम ऐसे नहीं हो तुम मेरे साथ यहां तक आये, तुम मुझे अच्छे लगते हो क्योकि तुमने मेरा साथ दिया अब यह हो सकता है की तुम और कोई आम करने में देरी करते हो या तुम उसे नहीं करना चाहते हो, इसलिए तुम्हे सब लोग बुरा कहते होंगे हम सभी काम में अच्छे नहीं हो सकते है हमारे कुछ काम अच्छे होते है जिनकी वजह से हम जाने जाते है,
अब मेरे पोते को देखिये में उससे हर रोज कहता हु की मेरे साथ में घूमने चलो लेकिन वह हर बार कोई बहाना बना देता है, जबकि में जानता हु की वह मेरे सभी काम करता है मुझे वह दवाई देता है और जब भी मेरे पैर बहुत ज्यादा तकलीफ देते है तो वह उन्हें दबाता भी है, वह मेरे लिए अच्छा है but अगर में उसे घूमने के लिए कह दू तो वह मना कर देता है, अगर हम उसे इस बात के लिए गलत ठहराते है तो यह अच्छा नहीं है,
क्योकि हो सकता है, की उसे घूमना अच्छा नहीं लगता हो, हम कुछ नहीं कह सकते है की इंसान को क्या काम पसंद है और वह क्या करना चाहता है, but इन सब बातो में एक बात यह है की हमारे अंदर अच्छाई होना बहुत जरुरी है, उस बूढ़े आदमी की बात सुनकर वह शायद समझ चुका था की उसे क्या करना है, वह लड़का बूढ़े आदमी को छोड़कर घर आया और अपने जरुरी काम जो उसने कभी पुरे नहीं किये थे उन्हें करने में लग गया था,
वह लड़का अब मन लगाकर पढ़ रहा था, उसे अब रास्ता मिल गया था, वह समझ चुका था की उसके लिए क्या जरुरी है और उसके काम क्या आएगा, एक आदमी की सोच से उस लड़के की सोच बदल गयी थी, वह अब अच्छा सोचने लगा था, घर के काम में हाथ बटाने लगा था ऐसा लगता था की उसका जीवन बदल गया है, उसको काम करते देख परिवार के सदस्य भी खुश थे, क्योकि अब वह लड़का अपनी जिम्मेदारी समझ चुका था, अगर आपको यह एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी, (moral stories in hindi, moral kahani) कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
एक आदमी की नयी मोरल कहानी :- moral stories in hindi
वह आदमी पहली बार गांव में आया था, उसने देखा की यहां के लोग किसी से बात नहीं कर रहे है, मगर वह अपने काम को अच्छे से कर रहे है, वह आदमी सभी से बात करता है, but कोई भी उसे सही जवाब नहीं देता है, वह ऐसा क्यों कर रहे है, उसे नहीं पता था, उसे आगे चलकर एक आदमी मिलता है, वह उससे पूछता है, यहां पर यह लोग बाते क्यों नहीं कर रहे है वह आदमी कहता है, यह गांव दो भाग में बटा हुआ है,
आपने यह लाइन नहीं देखी है, वह आदमी देखता है, वह अब समझ जाता है, Because यहां के लोग किसी झगड़े की वजह से ऐसा कर रहे है, अब वह आदमी समझ गया था, उसे यहां पर कोई जवाब नहीं मिलने वाला है, वह आगे जाता है, एक पेड़ के पास बैठ जाता है, वह आदमी उस जगह पर रहता नहीं था but वह इस झगड़े को बंद करना चाहता था क्योकि इस तरह यह लोग परेशान हो सकते है, वह सभी जगह पर सबको पूछता है उसे पता चल जाता है, यह सब कुछ एक आदमी के झूट बोलने से हुआ था, उसकी वजह से वह गांव अलग हो गया था,
but वह आदमी अब नहीं है, अब इस बात का सच पता लगाना होगा, वह बहुत कोशिश करता है उसे एक बात पता चल जाती है, जिसकी वजह से यह सब झगड़े बंद हो सकते है, वह आदमी बहुत कोशिश के बाद यह कर पाया था, जब वह आदमी दोनों गांव में जाता है सच बताता है तो उन्हें अब समझ आ गया था, वह एक आदमी की वजह से अपने दोस्त भाई से अलग हो गए थे, वह आदमी उन्हें फिर से एक कर चुका था उसके बाद सभी गांव के लोग उससे पूछते है,
moral stories in hindi, moral kahani in hindi, आप कौन है, जो हमारी मदद करने आये है, वह आदमी कहता है की में अपने गांव में जा रहा था but मुझे प्यास लगी थी, उसकी वजह से यहां पर रुक गया था, मुझे पता चल गया था यहां पर कुछ ठीक नहीं है कोई भी बात नहीं कर रहा था इसलिए मेने सोचा की यह अच्छी बात नहीं है, मुझे यह समस्या दूर करनी चाहिए, इसलिए में यहां पर रुक गया था, यह सुनकर सभी लोग सोचते है यह आदमी यहां पर रहता भी नहीं है, फिर भी उसने बहुत अच्छा काम किया है, जीवन में सभी अच्छे काम करने चाहिए,
Read More Hindi Story :-
Educational story in hindi with moral, शिक्षात्मक की यह मोरल कहानी