Mini story in hindi | Good moral stories in hindi
Mini story in hindi, एक गांव में एक आदमी रहता था वह अपने गधे से सारा काम लिया करता था वह गधे को जंगल में ले जाकर लकड़ियां काट कर उन्हें बेचता था और अपना घर का खर्च चलाता था और जब भी मैं घर आया करता था.
बाबा जी का ज्ञान दो मोरल कहानी :- Mini story in hindi
तभी कहता था कि अगर मैं काम करके ना आऊं तो इस घर में खाने को भी कुछ नहीं मिलेगा शायद इस आदमी को अपने ऊपर घमंड हो गया था एक दिन यह अपने गधे को लेकर जंगल की तरफ जा रहा था रास्ते में उसे एक साधु महाराज मिले हो साधु महाराज से कहने लगा महाराज जी.
एक कहानी सोचना जरुरी है
अगर मैं काम ना करूं तो मेरा घर नहीं चलेगा इस पर साधु महाराज ने कहा है ऐसा नहीं है किसी के भी बिना घर का कोई भी काम नहीं रुकता है अगर तुम चाहे हो या ना हो लेकिन तुम्हारा घर हमेशा चलता रहेगा इस पर उस आदमी ने कहा ऐसा नहीं हो सकता, घर मैं ही हूं जो कमा कर लाता हूं और घर में मेरे बीवी और बच्चा है जो कि बिल्कुल काम नहीं करते अगर मैं नहा रहा हूं तो उनका घर खर्च नहीं चलेगा इस पर साधु महाराज ने कहा कि अगर तुम यह देखना चाहते हो तो कुछ दिनों के लिए अपने घर से दूर हो जाओ
फिर उस आदमी ने अपने घरवालों से कहा कि मैं किसी काम के लिए कुछ महीनों के लिए बाहर जा रहा हूं और मेरे पीछे जो होगा तुम देख लेना और जैसे ही वह बाहर गया तो उसके लड़के ने सभी जगह दुखी होकर किसी के यहां पर काम करना शुरू कर दिया, जिससे वह थोड़े बहुत पैसे कमा लिया करता था और जो लड़के पैसे कमा कर लाता था उससे उनका घर घर चल रहा था जब यह आदमी कुछ महीनों बाद वापस आया तो उसने देखा कि घर में तो सारे काम चल रहे हैं कि मेरे होने ना होने से घर में कोई काम नहीं रुक रहा है
जीवन की सफलता की कहानियां
Mini story in hindi, Good moral stories in hindi, बल्कि काम तो सब चल रहे हैं साधु महाराज ने ठीक कहा था कि किसी के होने ना होने से कोई भी काम नहीं रुकता है हमेशा सभी काम चलते रहते हैं इसलिए हमें कभी भी यह घमंड नहीं करना चाहिए कि हमारी वजह से काम रुक जाएगा.
साधु बाबा का अनमोल ज्ञान की मोरल कहानी :- Good moral stories in hindi
एक बार एक साधु बाबा गांव में आये हुए थे ऐसा माना जाता था.
वह बहुत अच्छा ज्ञान देते थे उन्होंने बहुत से लोगो का जीवन बना दिया था.
यह बात सभी लोग जानते थे. उस गांव में एक आदमी रहता था. वह सभी से दुखी था.
वह सोचता है की मेरी समस्या का हल भी साधु बाबा बता सकते है. वह उनके पास जाता है.
क्योकि वही उसकी समस्या को दूर कर सकते थे.
एक सच्चे दोस्त की कहानी
वह साधु बाबा के पास जाता है. वह आदमी कहता है. आप हमारी समस्या को दूर कीजिये.
यह सुनकर साधु बाबा कहते है. तुम्हे क्या समस्या है.
वह आदमी कहता है. मेरे जीवन में कोई भी मेरे साथ में नहीं है.
में अकेला रह गया हु. मुझे आपकी शरण में आना है. आप मेरा जीवन बना सकते है.
मेने सुना है. आप सब कुछ कर सकते है. यह सुनकर साधु बाबा कहते है.
मेरे कुछ सवाल का जवाब दे सकते हो. उसके बाद ही में कुछ कर सकता हु.
वह आदमी कहता है. आप मुझसे पूछ सकते है. साधु बाबा कहते है. तुम्हे घर में किसी से प्रेम है. यह सुनकर वह आदमी कहता है. मुझे कोई प्रेम नहीं करता है. इसलिए में किसी से भी प्रेम नहीं करता हु. उसके बाद भी साधु जी कहते है. तुम्हारे परिवार में माता पिता या भाई किसीसे भी प्रेम नहीं है. वह आदमी कहता है की मुझे किसी से प्रेम नहीं है यह दुनिया सिर्फ मतलब से बात करती है. यहां प्रेम नहीं है. उसके बाद साधु जी विचार करते है वह कहते है की मुझे नहीं लगता है.
बदलते विचार की हिंदी कहानी
तुम अपने जीवन की समस्या को हल कर सकते हो. क्योकि तुम्हे किसी से प्रेम नहीं है. अगर हम अपने जीवन में किसी से प्रेम नहीं कर सकते है. हमारा जीवन अच्छा नहीं बन सकता है. इसके लिए तुम्हे प्रेम होना बहुत आवशयक होता है. मगर तुम किसी से प्रेम नहीं करते हो. भगवान भी उन्ही की मदद करते है जो दुसरो से प्रेम कर सकते है. यह कहानी हमे शिक्षा देती है हमे जीवन में दुसरो की मदद और उनसे प्रेम करना चाहिए उसके बाद हमारा जीवन अपने आप ही अच्छा बन सकता है.
मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
जब मन में किसी के लिए प्रेम होता है. हमारी समस्या कम होने लगती है. भगवान हमारी मदद करते है. यही जीव्वन है. इसलिए सभी मिलकर रहे. अगर आपको यह दोनों मोरल कहानी, Mini story in hindi, Good moral stories in hindi, पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-