किताब की मॉरल कहानी, kitab ki hindi story for child with moral

Author:

kitab ki hindi story for child with moral

किताब की मॉरल कहानी : kitab ki hindi story for child with moral, जब वह अपने दोस्त के पास आया तो उसने देखा कि उसका दोस्त एक किताब पढ़ रहा है वह चुपचाप आकर इसके पास बैठ गया और उस किताब को देखने लगा वह अपने दोस्त को भी देख रहा था और उस किताब को भी देख रहा था लेकिन चुपचाप बैठा हुआ था वह जानता था कि वह उस किताब को इतनी अच्छी तरह से पढ़ रहा है कि उसकी और उसका ध्यान ही नहीं जा रहा था.

kitab ki hindi story for child with moral :- किताब की मॉरल कहानी

kitab ki hindi story for child with moral.jpg
kitab ki hindi story for child with moral

उसका दोस्त यह भी सोच रहा था कि जब तक मेरा दोस्त किताब पढ़ रहा है तब तक मुझे कुछ नहीं बोलना चाहिए इससे वह डिस्टर्ब हो सकता है और यह भी हो सकता है कि उसकी इस किताब में रुचि ही समाप्त हो जाए इसलिए मुझे चुपचाप बैठ कर देखना चाहिए कि वह मेरी और कब ध्यान देगा काफी देर हो गई थी और वह किताब की ओर ही ध्यान दे रहा था तभी उसका ध्यान अपने दोस्त की ओर गया और पूछने लगा कि तुम कब आए मैं तो काफी देर से किताब पढ़ रहा हूं मुझे तो यह भी ध्यान नहीं रहा कि तुम कब आए होगे

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

उसका दोस्त कहने लगा कि मुझे काफी देर हो गई है तुम्हारे पास आए हुए लेकिन तुम किताब पढ़ रहे थे इसलिए मैंने तुम्हें परेशान नहीं किया और मैंने सोचा कि जब तुम किताब (kitab ki hindi story for child with moral) पढ़ लोगे तो भी मेरी ओर ध्यान दोगे और ऐसा ही हुआ उसके दोस्त कहने लगा कि तुम्हें बता देना चाहिए था कि तुम आए हो लेकिन तुमने मुझे बताया भी नहीं और मेरा ध्यान भी नहीं किया और सुनाओ तुम तो काफी समय बाद मेरे पास मिलने के लिए आए हो वह कहने लगा कि काफी दिनों से हम मिले नहीं थे

बच्चों को मिली सीख कहानी

इसलिए मैं तुमसे मिलने के लिए आ गया था स्कूल भी अब बंद हो गया और सभी बच्चे भी अपने घर पर ही हैं जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे तब तक हम कभी नहीं मिल पाएंगे इसलिए मैंने सोचा कि स्कूल खुलने में तो काफी दिन है इसलिए तुमसे मिल लेना चाहिए तभी उसका दोस्त कहने लगा कि यह कौन सी किताब है जो तुम बहुत अच्छी तरह से पढ़ रहे थे और मेरी तरफ भी ध्यान नहीं दिया उसके दोस्त ने कहा कि यह बहुत अच्छी किताब है और यह सभी बच्चों  के लिए बहुत जरूरी भी है

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

राजा और नगर में दावत कहानी

इस कहानी में यह मोरल (moral) बताया जाता है कि तुम जीवन (life) में हमेशा आगे बढ़ सकते हो और कभी भी अपनी परेशानी से घबराकर भागना नहीं चाहिए उसका दोस्त कहने लगा कि अगर यह बहुत अच्छी किताब है तो मुझे भी पढ़ना चाहिए तब उसका दोस्त कहने लगा कि बिल्कुल तुम्हें भी पढ़ना चाहिए मैं आज ही तुम्हें यह किताब दे दूंगा और तुम इसे अच्छी तरह से पढ़ना यह हम सभी बच्चों के लिए बहुत अच्छी किताब है उसके बाद उस दोस्त ने पूछा कि तुम कौन सी कहानी (story) इस किताब में पढ़ रहे थे

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

तभी उसने कहा कि मैं उस कहानी (stories) को पढ़ रहा था जो कि चैप्टर नंबर 4 की है इस कहानी में कुछ दोस्त एक नाव में बैठकर एक टापू पर जाते हैं लेकिन उस टापू पर उन्हें खाने को कुछ भी नहीं मिलता वह बहुत परेशान हो जाते हैं और खाने की खोज में काफी दिन तक घूमते रहते हैं लेकिन वह हार नहीं मानते हैं उन्हें उस टापू में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन वह हार नहीं मानते हैं और कुछ दिनों बाद अपने लिए एक अच्छी नाव तैयार करते हैं और जब नाव तैयार हो जाती है तो बाहर निकलने का रास्ता खोजते हैं वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर यहां पर ज्यादा समय रुकेंगे तो एक समय ऐसा आएगा कि उनके पास कुछ भी नहीं होगा

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

इसलिए वह उस जगह से जल्दी से जल्दी निकलना चाहते हैं कुछ दिनों बाद ही वह सभी निकलने के लिए कामयाब हो जाते हैं और अपने घर वापस चले जाते हैं इस किताब में बहुत अच्छी अच्छी कहानियां लिखी हुई है अगर तुम सभी कहानियों को पढ़ते हो तो जीवन में जरूर अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हो जब तुम इस किताब को पढ़ोगे तो तुम्हें सभी कहानियां (stories) बहुत अच्छी लगेंगे.

नानी की पुरानी कहानी

किताब की मॉरल कहानी | kitab ki hindi story for child with moral

मुझे उम्मीद है कि तुम्हें यह कहानी (story) बहुत पसंद आएगी तभी उसका दोस्त कहने लगा कि मैं घर जाकर इस किताब को पढ़ना शुरू करता हु और ऐसी किताबें हमेशा सभी बच्चों को पढ़नी चाहिए क्योंकि जीवन में उन्हें आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य प्रदान करती हैं, किताब की मॉरल कहानी : kitab ki hindi story for child with moral, अगर आपको यह कहानी (stories) पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें मना है.

 

किताब ही जीवन है हिंदी कहानी :- kitab ki hindi story for child with moral

रोहित को आज लग रहा था की कोई भी उसका अच्छा दोस्त नहीं है, वह परेशान रहने लगा था, इसका मुख्य कारन था, उसका दोस्त जो आज उससे बात करना भी बंद कर चुका था यह बात कोई नहीं जानता था की किस वजह से यह सब हुआ था, मगर उस वजह से आज रोहित को अकेला महसूस हो रहा था, रोहित ने अभी तक ऐसा फील नहीं किया था, आज पहली बार उसे बुरा अलग रहा था, यह बात सभी लोग जानते है की जब अच्छा दोस्त दूर जाने लगता है,

आठ सबसे अच्छी कहानी

कुछ भी अच्छा नहीं लगता है मगर आज रोहित को सहारा चाहिए था, मगर वह सहारा रोहित की किताब दे सकती थी, उस दिन पहली बार रोहित को लग रहा था वह किताब जिससे वह हमेशा दुरी बनाये रखता था, आज उसके काम आ सकती है, वह पढ़्ने में अच्छा नहीं था, लेकिन वह किताब पढ़ रहा था वह उन बताओ को भुलाने की कोशिश कर रहा था जोकि उसे याद आ रही थी, आज सच में रोहित को लग रहा था, किताबे हमारे लिए अच्छी होती है, उन्हें हमसे शिकायत नहीं होती है,

राजा की छवि बच्चों की कहानी

वह हमे ज्ञान देना चाहती है, हमसे वह कुछ समय मांगती है, अगर आप वह समय उन्हें देते हो तो बदले में वह आपको बहुत ज्ञान देती है, यह ज्ञान आपके काम आ सकता है, यह ज्ञान आपको आगे बढ़ाने के लिए जरुरी होता है, रोहित दो दिन बाद स्कूल में जाता है, क्योकि शायद उसे बहुत बुरा लगा था, आज रोहित अलग लग रहा था वह किसी से भी कोई उम्मीद नहीं रखता है वह जानता है हमे हमेशा उम्मीद अपनी किताबो से रखनी चाहिए क्योकि वह हमारी जरूरत है, उनके बिना हम कुछ भी नहीं है, वह हमे रास्ता दिखाती है, हमे मंजिल की और ले जाती है,

शेर की मदद किड्स कहानी

अगर आप भी जीवन में दुखी होते है कुछ बातो से परेशान हो जाते है कुछ लोग आपको पसंद नहीं करते है तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन महान लेखक की किताब पढ़े उनसे आपको आपके जीवन का रास्ता मिल जाएगा आपकी परेशानी दूर हो जायेगी, इसलिए जीवन में परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि विचार करने की जरूरत है, अगर आपको यह kitab ki hindi story for child with moral पसंद आती है, तो शेयर करे

Read More Hindi Kids Story :-

Read More-बिल्ली की नानी हिंदी कहानी

Read More-कभी न सुनने वाले बच्चे की कहानी

Read More-लड़के की मेहनत नयी कहानी

Read More-राजा और रानी की अच्छी कहानी

Read More-दो शेर की नयी कहानी

Read More-मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

Read More-जादू की किताब पुरानी कहानी

Read More-पेड़ के भूत की जातक कथा

Read More-सबसे अच्छी जातक कथा

Read More-राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

Read More-बीरबल और नगर की कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

Read More-मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

Read More-राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

Read More-धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

Read More-जादुई नाव की कहानी

Read More-अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

Read More-दादी माँ की कहानी

Read More-जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

Read More-खाने की समस्या बच्चों की कहानी

Read More-अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

Read More-साथ देना जरुरी एक कहानी

Read More-भाषाओं का ज्ञान कहानी

Read More-हमारी दोस्ती नयी कहानी