राजा के खजाने की कहानी, king story in hindi

Author:

king story in hindi | Raja ki kahani

king story in hindi, राजा के खजाने की कहानी, राजा को एक बार पता चला की उनके पुराने महल में खजाना छुपा हुआ है, राजा ने अपने सहायक को बुलाया और कहा की आप मुझे यह बताये की खजाना लेने के लिए किसको भेजा जाए, क्योकि यह बात सभी लोग जानते है की जब भी कोई उस पुराने महला में गया है कभी वापिस नहीं आया है,

राजा के खजाने की कहानी : king story in hindi

kids story.jpg
kids story in hindi

king story in hindi, सहायक ने कहा की मुझे कुछ समय दीजिये, में जल्दी ही पता करके आपको खबर देता हु, सहायक भी यह बात जानता था, की उस पुराने महल में जाने के लिए हिम्मत के साथ हौसला भी चाहिए, जबकि यह दोनों चीजे हमारे सैनिक में नहीं है, सहायक ने बहुत खोजा but कोई भी ऐसा नहीं मिला जिसे वह पर भेजा जाए, जब सहायक थक कर एक पेड़ के नीचे बैठ गया तो उसे एक नौजवान दिखाई दिया, जो पास की नदी से पानी ले जा रहा था, सहायक उसके पास गया और बोला की क्या तुम धन को प्राप्त करना चाहते हो, वह नौजवान बोला की धन की जरूरत किसी नहीं होती है, यह तो सबकी जरूरत है, जब सहायक ने कहा की इसमें बहुत खतरा है तुम्हे “राजा” के पुराने महल से धन लाना होगा,

बीरबल और नगर की कहानी

नौजवान ने पूछा की वह पर ऐसा क्या है जो आप अपने सैनिक को नहीं भजते है, सहायक ने पूरी बात नौजवान को बता दी, नौजवान ने वह पर जाने के लिए हां कह दी, और सहायक के साथ राजा के पास आ गया, “राजा” ने पूछा की क्या तुम वहां पर जाना चाहते हो, नौजवान ने कहा हां महाराज में वहां पर जायूँगा, नौजवान पुराने महल के अंदर गया, उसे वहा पर बहुत अँधेरा नज़र आया, but कोई खतरा वहा पर नहीं था, पर राजा के अनुसार वहां पर कोई खजाना भी नहीं दिख रहा था, जब वह और अंदर गया तो वहा पर एक बाबा तपस्या कर रहे थे, उन्हें देखकर पहले तो वह नौजवान डर गया था, Because जो यहां पर आता नहीं है, फिर बाबा यहां पर क्या कर रहे है  

आठ सबसे अच्छी कहानी

बाबा ने जब देखा की कोई अंदर आया है, तो उसने पूछा की तुम यहां पर क्या कर रहे हो, नौजवान ने कहा की में अपने परिवार के लिए यहां पर आया हु, अगर में “राजा” का सपना पूरा कर स्का तो शायद में अपने परिवार के लिए कुछ कर स्कू, मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ मेरा परिवार खुश रहे, बाबा ने कहा ठीक है  तुम यहां  से खजाना ले सकते हो, बाबा ने इशारा किया, और एक दरवाजा खुल गया था, उसमे बहुत सा धन था, बाबा ने कहा की तुम मन के साफ़ हो और दिल के अच्छे हो, इसलिए तुम खजाना ले जा सकते है, नहीं तो तुम्हे यहां पर कुछ दिखाई नहीं देता, राजा का ख़जाना लेकर वह राजा के पास आ गया था,

 

king story in hindi, जब “राजा”  ने देखा की वह खजाना लेकर आ गया है, तो राजा बहुत खुश हुए और अपने यहां पर उसे काम पर रख लिया राजा न उसे बहुत धन दिया था, Because वह बहुत ही अच्छा लड़का था, राजा ने उसे हमेशा अपने पास रख लिया था, हमारे कर्म ही हमे अच्छा बनाते है इसलिए अच्छे कर्म करने चाहिए,

 

राजा को मिला ईमानदार इंसान की हिंदी कहानी :- king story in hindi

“राजा” ने अपनी प्रजा को देखा और सोचते है की हमे धन की जरूरत है लेकिन हमारे पास अब धन भी समाप्त होने जा रहा है, जब से वह युद्ध हुआ है उसमे हमारा बहुत नुक्सान हुआ था उसमे अधिक धन ख़र्च होने की वजह से हमारे पास धन की कमी हो गयी है, “राजा” यह सब कुछ अपने मंत्री से कहते है मंत्री कहते है की इसमें हमे सोचना होगा, क्योकि जब तक धन की जरूरत पूरी नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं होगा, कुछ समय बाद ही साधु जी आते है,

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

वह “राजा” को परेशान देखते है वह पूछते है की आप बहुत परेशान लग रहे है “राजा” साधु जी को अपनी परेशानी बताते है उसके बाद साधु जी कहते है इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है आपको धन की जरूरत है, आपको धन मिल सकता है लेकिन यह धन आपको आसानी से नहीं मिल पाएगा अगर आप चाहते है की आपको यह धन मिल जाए तो आपको ऐसे आदमी की तलाश करनी होगी जिसे धन का लालच नहीं होगा, यह सुनकर “राजा” सोच में पड़ जाते है क्योकि ऐसा आदमी मिलना आसान नहीं है, मंत्री को भी समझ नहीं आता है की साधु जी यह सब क्यों कह रहे है

 

उसके बाद साधु जी समझाते है की यह सब क्यों कहा जा रहा है साधु जी कहते है की यह बात बहुत समय पहले की है, जंगल में एक गुफा है जिसमे धन रखा हुआ है, लेकिन वह धन उसे ही मिल सकता है जिसे कोई भी लालच नहीं होगा, यह सुनकर मंत्री कहते है की मुझे नहीं लगता है की जंगल में कोई गुफा भी हो सकती है, क्योकि हमे तो कोई भी गुफा नज़र नहीं आती है, साधु जी कहते है की गुफा वही पर है, लेकिन वह नज़र भी उसे ही आयेगी जिसे लालच नहीं होगा,

 

उसके बाद ही वह गुफा में जा सकता है जिसे लालच होता है वह गुफा भी नज़र नहीं आती है, यह सुनकर तो बहुत अजीब लग रहा था, “राजा” को अब लग रहा था की यह धन मिलने वाला नहीं है क्योकि कौन हो सकता है जिसे धन का लालच नहीं है साधु जी कहते है की अगर आप खोज सकते है तो आपको बहुत आधी खजाना मिल जाएगा, “राजा” साधु जी से कहते है की हम कोशिश करते है साधु जी कहते है की अगर आपको ऐसा आदमी मिल जाता है तो आप मेरे पास उसे लेकर आना तभी में रास्ता दिखा सकता हु, राजा ने सेनापति को बुलाया और कहा की दो दिन के अंदर ऐसा आदमी खोज कर लाये जिसे धन का लालच नहीं होगा,

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

यह सुनकर सेनापति भी अब डर जाते है क्योकि ऐसा आदमी मिलना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी वह खोजते है शायद उन्हें वह आदमी मिल सकता है, वह धन का लालच देते है सभी लोग लालच में आ जाते है सेनापति बहुत थक गए थे अब उनसे और कोशिश नहीं हो रही है, क्योकि सभी के अंदर लालच भरा हुआ है, कुछ देर बाद “राजा” आते है वह सेनापति से कहते आपको कोई ऐसा आदमी मिला है, सेनापति कहते है की हम जल्दी ही खोज लेंगे “राजा” भी इस बात को जानते है लेकिन कुछ नहीं कर सकते है

 

“राजा” को एक आदमी अपने खेत में काम करता हुआ नज़र आता है वह अपने काम पर ध्यान दे रहा था उसे यह भी नहीं पता था की यहां पर “राजा” आये हुए है “राजा” उसके पास जाते है “राजा” उसके पास से जाते हुए कुछ सोने के सिक्के गिरा देते है, “राजा” आगे बढ़ जाते है वह आदमी उन सिक्को को देखता है वह उन्हें उठा लेता है उसके बाद वह आवाज लगाता है आपके सोने के सिक्के गिर गए है यह सुनकर सेनापति को लगता है यही वह आदमी है, जिसकी हमे तलाश है, “राजा” उस आदमी के पास आते है,

 

वह “राजा” को प्रणाम करता है उसके बाद कहता है की आपके सोने के सिक्के गिर गए है, “राजा” उस आदमी से कहते है की क्या तुम हमारे लिए एक काम कर सकते हो वह आदमी कहता है की आप हमारे “राजा” है आप हमे कोई भी काम बता सकते है, हम उसे जरूर करेंगे, यह सुनकर“राजा” को बहुत ख़ुशी हुई है, क्योकि उन्हें एक अच्छा इंसान मिल गया है जोकि बहुत ईमानदार भी है, वह “राजा” की आज्ञा भी मानता है, “राजा” उस आदमी को अपने महल लेकर जाते है “राजा” कहते है की हमे धन की जरूरत है,

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

मुझे ऐसा अलगता है की तुम बहुत अच्छे आदमी हो, तुम हमारी परेशानी को समझ सकते हो, वह आदमी कहता है की आप मुझे बताये की मुझे क्या करना है, “राजा” उसे साधु जी के पास लेकर जाते है, जब साधु जी ने देखा तो उन्हें पता चल गया था, की “राजा” को आदमी मिल गया है वह साधु जी “राजा” से कहते है की आपको एक अच्छा आदमी मिल गया है जिसके अंदर लालच नहीं है, “राजा” ने कहा की आप ठीक कह रहे है बहुत मुश्किल से मिला है, यह कोई सरल काम नहीं था,     

 

साधु इस बात को जानते है क्योकि यह काम आसान नहीं था साधु जी उस आदमी से कहते है की यह छड़ी तुम्हे लेकर जानी है, तुम्हे उस गुफा से बहुत अधिक सोना लाना है जिसकी राज्य को बहुत जरूरत है, वह आदमी कहता है की आप चिंता न करे अगर वह मुझे लाना है तो में जरूर ला सकता हु, वह आदमी साधु जी और राजा को प्रणाम करके उस गुफा की खोज में जाता है जिसमे बहुत अधिक सोना रखा हुआ है, उसे गुफा नज़र आती है, वह गुफा एके अंदर जाता है, उसके बाद सोने को लेकर बाहर आता है,

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

king story in hindi, राजा को वह सोना मिल जाता है जिससे धन की कमी पूरी हो सकती है, साधु जी कहते है यह बहुत ईमानदार आदमी है, यह सब कुछ कर सकता है, जब वह आदमी घर जाने लगता है राजा कहते है की तुम्हे इनाम मिलना चाहिए यह सुनकर वह आदमी कहता है की आपको मेरी मदद की जरूरत थी, में आपकी मदद की है, मुझे इनाम नहीं चाहिए यह सुनकर राजा सोचते है इससे अमीर आदमी कोई नहीं हो सकता है, क्योकि उसक व्यवहार बहुत सुन्दर है,  

 

राजा और प्रजा की परेशानी की कहानी : king story in hindi

“राजा” ने देखना चाहा की उनकी प्रजा क्या सोचती है इसलिए राजा प्रजा के बारे में जानना चाहते थे, तभी वह रात के समय में नगर में अपनी वेश भूषा बदलकर जाते है तभी वह देखते है की कुछ लोग ठंड में बैठे हुए आग जला रहे थे, वह ठंड से बचना चाहते थे but उनके पास घर नहीं था वह आग के पास बैठे थे Because वह बहुत गरीब थे वह ठंड से नहीं बच पा रहे थे, “राजा” उनके पास चले जाते है

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

वह सभी “राजा” को देखते है और कहते है की आप कौन है राजा कहते है की हम पास से ही आये है दूसरे नगर को जा रहे थे but अब रात हो रही है तो अभी नहीं जा सकते है सभी लोग कहते है की आप यहां पर आ जाए Because बहुत ठंड है ठंड से बचना बहुत जरुरी होता है but अभी कुछ नहीं कर सकते है यह आग जली हुई है वह राजा कहते है की आप अपने “राजा” से बहुत खुश है वह सभी कहते है की आपको क्या लगता है, की हम सभी यहां पर इतनी ठंड में क्या कर रहे है इसी से पता चल जाता है की राजा को हमारी कोई भी चिंता नहीं है

भाषाओं का ज्ञान कहानी

king story in hindi, वह तो अपने महल में सोये हुए है but उन्हें नहीं पता है की इतनी ठंड में हम यहां पर सो भी नहीं पा रहे है, यह सुनकर king को बहुत बुरा लगा था Because वह राजा की बुराई करते है but यह सही भी है वह ठंड में परेशान है वह और क्या आकर सकते है अगले दिन राजा ने उन लोगो के लिए एक सराय बनाई थी जोकि ठंड से बचने के लिए गरीब लोगो के लिए थी उसके बाद सभी राजा को अच्छा मानता है अब राजा को भी पता चल गया था की हमे महल के बाहर की परेशानी को भी दूर करना चाहिए

Read More Hindi Story :-

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी