kids story in hindi | child story in hindi
kids story in hindi, child story in hindi, hindi story, खोदा पहाड़ निकली चुहिया हिंदी कहानी, एक बार की बात है एक राज्य में एक राजा राज्य करता था राजा के पास मंत्री आया और बोला किसी का पत्र है राजा बोला किसका पत्र है मंत्री ने कहा उसी महारानी ने भेजा है महाराज, महारानी दुबारा धमकी दे रही है कि सारी बातें मानने नहीं तो वह हमारे राज्य पर हमला कर देगी और युद्ध करना चाहते हैं
खोदा पहाड़ निकली चुहिया हिंदी कहानी : kids story in hindi
राजा बोला but हम तो उसकी बात मानने से पहले ही मना कर चुके हैं हम उस से नहीं डरते मंत्री बोला but महाराज इस पत्र को पढ़ने के बाद तो मुझे भी डर लगने लगा है राजा बोला ऐसा क्या लिखा है इस पत्र में मंत्री ने पत्र पढ़ना शुरू किया उसमें लिखा था महारानी लिखती हैं कि आपने फौज में जो जवानों की भर्ती शुरू की है उन सभी जवानों को उन दोगुनी तनख्वाह पर खरीद लिया है अब जवान महारानी के लिए युद्ध करेंगे अब वह आपके लिए ना तो युद्ध करेंगे और ना ही आपके राज्य में रहेंगे राजा बड़ा ही दुखी हो गया और बोला यह तो अच्छा नहीं हुआ मंत्री जी, मंत्री ने बोला महाराज वैसे तो यह ठीक ही है वह Because वह सिपाही देशद्रोही थे जो महारानी से जा मिले तो उनका क्या भरोसा कैसे धोखेबाजों से तो जितनी जल्दी हो पीछा छूटना ही अच्छा है
राजा बोला परंतु मंत्री जी अब महारानी हम से मुकाबला कर सकती हैं Because उनके पास हमसे ज्यादा सिपाही हैं मंत्री जी ने कहा आप चिंता ना करें महाराज मैंने कई दिन पहले ही कुछ सेनापति को उस महारानी को खोजने के लिए भेज दिया है राजा खोजने के लिए क्या मतलब मंत्री बोला महाराज हमारी सीमा पर जो पहाड़ है वह महारानी उसी एक किले में रहती है, but आज पास कभी किसी ने उसे नहीं देखा इसलिए सेनापति अपनी खोज को लेकर उसका रहस्य पता करने के लिए गए हैं इतनी ही देर में सेनापति आता है राजा बोलो सेनापति क्या खबर लाए हो सेनापति बोला महाराज में उसी पहाड़ पर उस महारानी को खोजने गया था
मैंने उसे सब जगह देखा पर कहीं नहीं मिला मैंने अपनी फौज को भी बता दिया है कि पहाड़ का कोना कोना छान मारो परंतु वह महारानी हमें कहीं नहीं मिली मंत्री ने कहा क्या सेनापति उस महारानी का कोई राज महल या किला भी नहीं मिला सेनापति बोला नहीं मंत्रीजी किला तो बहुत दूर है वहां पर तो कोई मकान भी नहीं मिला मैंने सोचा कि शायद पहाड़ के अंदर उस महारानी ने अपना किला बनवा रखा हो तो मैंने पहाड़ की खुदाई शुरू करवा दी है राजा पहाड़ के अंदर कुछ मिला सेनापति सेनापति ने कहा जी हजूर मिला चूहे का एक बिल जिस के बाहर छोटे से सिंहासन पर एक चिड़िया बैठी थी
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
kids story in hindi, child story in hindi, hindi story, यह वही चिड़िया की जो आप को धमका रही है उसे देखकर सैनिक हंसते हुए बोले खोदा पहाड़ निकली चुहिया इसी घटना के बाद से किसी भी बड़े कार्य को करने का छोटा परिणाम निकलने पर लोग कहते आ रहे हैं कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया हम किसी के बारे में इतना ज्यादा सोच लेते हैं कि उसे ना जाने कितना बढ़ा चढ़ाकर दूसरों को बताते हैं और जब हमें पता चलता है तो वह उसका आधा भी नहीं निकलता.
चूहों की आवाज की किड्स कहानी : child story in hindi
राजा ने देखा कि बहुत सारे चूहे उनके महल में आ पहुंचे हैं उन्हें भगाने के लिए सेनापति को बुलाया गया और कहा कि तुम्हें चूहों को यहां से भगा देना चाहिए सेनापति ने देखा कि बहुत सारे चूहे घूम रहे हैं but उन्हें भगाने इतना आसान नहीं है इसलिए राजा से कहते हैं कि हमें थोड़ा सा समय दीजिए जिसके बाद हम इन चूहों को यहां से भगा देंगे
उसके बाद राजा ने कहा कि ठीक है सभी को यहां से भगा दो उसके बाद राजा कहते हैं कि तुम्हें कल तक का समय दिया जाता है इसके बाद तुम्हें सारे चूहे महल से बाहर निकाल देना चाहिए सेनापति ने कहा चिंता ना करें मैं जल्दी ही इस काम को पूरा कर लूंगा और आपकी परेशानी को दूर कर दूंगा but सेनापति के बहुत कहने पर भी यह काम आसानी से नहीं हो रहा था सभी सैनिक परेशान होने लगे कोई भी चूहे को बाहर निकालने में परेशानी का सामना कर रहा था
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
यह आसान काम नहीं था जैसा की लग रहा था इसलिए सेनापति ने कहा कि तुम्हें ऐसा आदमी चाहिए जो इन सभी को यहां से निकाल दें तभी एक सैनिक कहता है कि हमें एक आदमी ऐसा मिल गया है जो इन सभी को यहां से निकल सकता है गांव में रहता है सेनापति ने कहा कि उस आदमी को यहां पर बुलाया जाए और इन सभी चूहों को यहां से निकाला जाए सेनापति उसका इंतजार कर रहे थे Because वह सभी चूहों को निकाल सकता है आदमी आता है और पता नहीं वह क्या करता है जिसमें बाहर भाग जाते हैं राजा को इस बारे में पता चलता है वह कहता है कि सभी सैनिक इस काम में नाकामयाब हो गए थे
kids story in hindi | child story in hindi | hindi story
but इस इस आदमी ने सबको कर दिखाया तुम इनाम के हकदार हो इसलिए तुम्हें इनाम मिलना चाहिए सेनापति ने कहा कि बिल्कुल ठीक कह रहे हैं यह आदमी ही अकेला सभी चूहों को बाहर निकाल पाया था राजा ने पूछा कि तुमने यह काम कैसे किया तभी वह आदमी कहता है कि मैं चूहों की आवाज निकाल सकता हूं जिसकी वजह से सभी चूहों को बाहर भगा दिया था राजा ने उसे इनाम दिया था वह आदमी इनाम लेकर चला जाता है
Read More Hindi Story :-
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी