kids stories in hindi
मोटू और पतलू के समोसे
kids stories in hindi, एक दिन मोटू और पतलू को कोई ऐसा काम समझ मर नहीं आ रहा था की किसे आसानी से किया जाए तभी मोटू ने कहा की हमे समोसे बनाने का काम करना चाहिए क्योकि जो समोसे वाले भईया है वो हर रोज बहुत सारे समोसे बनाते है और उन्हें बहुत अच्छे पैसे भी मिल जाते है
पतलू भी मोटू की बात मान गया और कुछ दिन बाद पतलू समोसे बनाने के समान भी बाजार से खरीद लाया जो भैया समोसे बनाते थे वो मोटू और पतलू से कहने लगे की तुम भी वो ही काम करने लग गए जो में करता हु इससे तो मेरस काम ठप हो जाएगा तुम और कोई काम कर लो
मोटू और पतलू ने कहा की हमे और कोई काम समझ में नहीं आ रहा है इसलिए हम तो यही काम करेंगे और मोटू ने अपनी समोसे की दुकान समोसे वाले भईया के सामने ही खोल दी समोसे वाले ने कहा की चलो तुमने खोल तो ली दुकान पर समोसे कोन बनाएगा.
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
जब मोटू और पतलू ने समोसे बनाये तो बहुत से ग्राहक समोसे लेने के लिए आये और जब उन्होंने समोसे खाये तो उन्हें भी लगा की मोटू और पतलू के समोसे बहुत ही अच्छे बने है सभी लोग मोटू और पतलू की तारीफ करने लग गए
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
अगले दिन जॉन भी मोटू और पतलू से मिलने आये और सोचा की मोटू और पतलू की दुकान बंद करवानी चाहिए इसके लिए कुछ उपाए सोचना पड़ेगा जॉन ने सोचा की जब भी यह समोसे बनायेगे तो उसी वक़्त समोसे में बहुत सारी मिर्च मिला दूंगा
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
ऐसा सोचकर जॉन छुप गया और और मोटू पतलू का इंतज़ार करने लगा जब मोटू और पतलू समोसे बना रहे थे तो जॉन ने समोसे में बहुत सारी मिर्च मिला दी और जब ग्राहक समोसे खाने आये तो उन्हें समोसे में मिर्च लगी और मोटू पतलू को खूब सुनाया की तुम्हारे समोसे अच्छे नहीं है
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
पतलू को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की कल तक समोसे बहुत अच्छे थे पर ऐसा आज केसा हो गया की समोसे बहुत ही बुरे लग रहे है तब मोटू और पतलू ने समोसे जब खाये तो उन्हें बहुत ही मिर्च लगी तभी पतलू ने कहा की जरूर यह किसी ने किया पर किसने किया होगा
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
पतलू ने जब अगले दिन समोसे बनाये तो पतलू की नज़र जॉन पर पड़ गयी और जॉन को समोसे में मिर्च मिलते हुए पकड़ लिया और जॉन की खूब पिटाई और जॉन वह से भाग गया और मोटू ने कहा की अगली बार नज़र आये तो और ज्यादा पिटाई होगी
kids stories in hindi, दोस्तों हमे ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी का भी कोई नुक्सान हो और तकलीफ पहुंचे हमे हमेशा दुसरो की मदद करनी चाहिए अगर आपको यह खाने पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बातये.
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी