Kahani hindi | Rajkumari ki kahani
Kahani hindi, Rajkumari ki kahani, एक नगर में एक राजा राज्य करता था राजा की एक बड़ी सुंदर राजकुमारी थी राजा को हमेशा अपनी राजकुमारी की चिंता रहती थी की कहीं राजकुमारी किसी गरीबी बेरोजगार आदमी से शादी ना कर ले.
राजकुमारी की कहानी : kahani hindi
Rajkumari ki kahani, इसीलिए राजा “राजकुमारी” को रोज़ फूलों में वजन करवाता था उसका कहना था जिस दिन “राजकुमारी” का वजन फूलों से आधा हो जाएगा उस दिन मुझे पता चल जाएगा कि राजकुमारी किसी और से मिलती है मैं उसी दिन इसका विवाह अपनी मर्जी से करा दूंगा
रोज की तरह एक दिन की “राजकुमारी” फूलों में तोली जा रही थी उस दिन फूलों का वजन “राजकुमारी” के वजह से कम निकला राजा को बड़ी चिंता हो गई उसने पूरे राज्य में यह घोषणा करा दी की जो भी मेरी राजकुमारी के बारे में मुझे कुछ बताएगा मैं उसे इनाम भी दूंगा और उसका विवाह अपनी “राजकुमारी” के साथ कर दूंगा, उसी नगर में एक साधु रहता था उसके पास बस दो ही चीज थी एक तो उसकी चरण खड़ु और एक मोटा सा डंडा साधु अपने डंडे को जितना भी मारता है वह उससे उतने ही पैसे बना लेता था और अपनी चरण खड़ु है उसे वह कहीं भी उड़ कर जा सकता था
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
जब साधु को राजा की घोषणा के बारे में पता चला तो वह नगर में चला गया और राजा से कहने लगा अगर मैं उस चोर को पकड़ा दूं जिससे आपकी बेटी मिलती है तो आप मुझे क्या दोगे राजा ने कहा मैं तुम्हें इनाम दूंगा और अपनी बेटी की शादी तुमसे करा दूंगा, साधु बोला मैं तो साधु महात्मा हूं फिर तुम अपनी “राजकुमारी” की शादी मुझसे कैसे करा सकते हो राजा बोला मुझे तुम्हारे बारे में सब पता है साधु ने कहा ठीक है मैं जैसा कहता हूं वैसा ही करो साधु ने कहा जब “राजकुमारी” आज फूलों में तोली जाए तो उसके सामने दो परात में लाल रंग पानी में घोलकर रख देना
राजा ने अपने सेवकों से ऐसा ही कराया जब सुबह “राजकुमारी” को तोलने के लिए फूल लाए गए तो उसके सामने दो बरात में लाल रंग खोल कर रख दिया जब “राजकुमारी” तोली जा रही थी तो परात में उस इंसान का चेहरा आ गया जो राजकुमारी से मिलने आता था, Because वह कोई और नहीं बल्कि बगीचे के मालिक का बेटा था जहां से राजकुमारी के लिए फूल तोड़कर लाए जाते थे वह फूलों में एक चुंबक लगा देता था जिसे फूलों का वजन राजकुमारी से ज्यादा ही होता था और राजा को कभी भी इस बात का पता नहीं चलता था
rajkumari ki kahani, kahani hindi, राजा ने साधु को धन्यवाद किया उसे इनाम दिया और “राजकुमारी” की शादी साधु से करा दी इसीलिए कहते हैं अगर हमारे पास ज्ञान है तो हमें और किसी चीज की जरुरत नहीं Because हम अपने ज्ञान से ही पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं.
राजकुमारी और साधू की हिंदी कहानी :- Rajkumari ki kahani
rajkumari ki kahani, kahani hindi, “राजकुमारी” बहुत घमंडी थी, वह अपने पिताजी की बता नहीं सुनती थी, बहुत बार रानी ने भी समझाया था अगर तुम ऐसा व्यवहार करती हो तो प्रजा पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, तुम्हे अपने पिताजी का राज्य अच्छी तरह से चलाना है लेकिन मुझे नहीं लगता है, तुम यह काम अच्छे से कर सकती हो, क्योकि तुम अपने घमंड में कुछ भी कर सकती हो, यह सुनकर “राजकुमारी” कहती है, आप हमेशा यही बात कहती हो, मुझे अच्छा नहीं लगता है, यह कहकर वह शिकार पर चली जाती है,
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
राजा ने जब यह देखा की “राजकुमारी” शिकार पर चली गयी है, वह सेनापति को बुलाते है, उसके बाद कहते है की “राजकुमारी” का पीछा करे, आप यह देखे की कुछ भी बुरा नहीं होना चाहिए, सेनापति ने राजा से कहा की आप चिंता न करे सब ठीक होगा, वह “राजकुमारी” के पीछे जाते है, “राजकुमारी” शिकार करने के लिए जंगल की और जाती है, उसे नहीं पता था, की वह जिसका शिकार कर रही है, वह कोई और नहीं बल्कि एक साधू बाबा जोकि तपस्या कर रहे है मगर “राजकुमारी” उस आवाज को कुछ और ही समझ लेती है,
“राजकुमारी” अपना तीर चला देती है, मगर एक इंसान की आवाज सुनकर वह उसके पास जाती है, अब “राजकुमारी” को बहुत अफ़सोस होता है क्योकि यह तीर एक साधु बाबा को लग गया था, वह साधु बाबा देखते है की यह तीर एक “राजकुमारी” ने चलाया है, वह बहुत गुस्सा करते है, वह कहते है की अब तुम्हे इसकी सजा मिलेगी, वह साधु बाबा कहते है की आज से दो दिन बाद तुम जीवित नहीं रहोगी, यह सुनकर “राजकुमारी” डर जाती है, जबकि यह सब कुछ अनजाने में हुआ था, “राजकुमारी” माफ़ी मांगती है, लेकिन कुछ नहीं होता है, “राजकुमारी” चली जाती है,
सेनापति यह सब कुछ देख लेते है वह साधू के पास जाते है, यह कहते है की यह “राजकुमारी” कुछ भी नहीं समझती है, यह उससे अनजाने में हुआ था, राजा भी हमेशा परेशान रहते है, आपकी इस बात से राजा शायद ही ज़िंदा रह पायेंगे क्योकि “राजकुमारी” ही उनकी संतान है, वह उसे ही सब कुछ मानते है यह सुनकर साधु बाबा सब कुछ समझ जाते है वह कहते है की में एक उपाय बता सकता हु अगर यह राजा करते है तो कुछ नहीं होगा, वह सेनापति को सब कुछ बता देते है,
सेनापति राजा के पास जाते है उन्हें सब कुछ बता देते है, यह सुनकर राजा को बहुत दुःख भी होता है, क्योकि “राजकुमारी” एक बड़ी समस्या मे आ गयी थी, राजा सब कुछ समझ जाते है, वह उस पेड़ की तलाश में जाते है, जिसका फल खाने से “राजकुमारी” को बचाया जा सकता है, उधर “राजकुमारी” आज कुछ उदास लग रही थी, शायद आज उसे समझ आ गया था की उसका व्यवहार ठीक नहीं है, उसे अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा, वह अब से ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे किसी को भी समस्या का सामना करना पड़े, लेकिन अब कोई भी फायदा नहीं था,
क्योकि दो दिन बाद वह ज़िंदा नहीं रहने वाली थी, राजा वह फल लेकर आ जाते है, जिससे “राजकुमारी” को बचाया जा सकता था, वह फल “राजकुमारी” को दिया जाता है, उसके बाद “राजकुमारी” को कुछ नहीं होता है यह देखकर “राजकुमारी” को समझ नहीं आता है, फिर राजा सब कुछ बता देते है, उस दिन के बाद “राजकुमारी” में बड़ा बदलाव आ गया था, जीवन में जरुरी नहीं है, की कोई भी बदलाव तभी आयेगा जब कोई घटना होती है, अगर हम समझदार बनना चाहते है तो बदलाव आपको स्वयं ही लाना होगा अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, आप शेयर कर सकते है
भगवान की कृपा हिंदी कहानी, kahani hindi
kahani hindi, राजा ने रानी से कहा की हमे राजकुमार को देखना चाहिए Because वह अभी तक हमे नहीं मिल रहे है Because उनकी तबियत भी ठीक नहीं है, अगर वही कही और चले गए तो हमे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है रानी को भी चिंता हो रही थी, रानी देखती है की राजकुमार महल से बाहर घूम रहे है राजा उनके पास जाते है but तब तक वह महल से दूर जा चुके थे राजा को चिंता होने लगी थी,
राजा ने सेनापति को बुलाया उनसे पूछा गया की वह बाहर नहीं जा सकते है, but फिर भी राजकुमार बाहर चले गए है सेनापति उस वक़्त महल के दवार पर नहीं थे, सेनापति और राजा दोनों ही राजकुमार को खोजने चलते है राजकुमार की तबियत पता नहीं कब तक ठीक होगी मगर राजा इस बात को जानते है की वह राजकुमार उनका राज-पाठ नहीं संभाल सकते है but फिर भी वह सोचते है की शायद कोई ऐसा दिन होगा जिसके बाद वह राज-पाठ को संभाल सकते है but अभी तक राजा को राजकुमार नहीं मिल पाए थे,
कुछ समय बाद राजकुमार को एक बाबा मिलते है वह देखते है की राजकुमार की तबियत ठीक नहीं है वह कुछ भी कह देते है, अब वह सब कुछ समझ गए थे, उन्होंने राजकुमार को ठीक कर दिया था Because वह जानते थे की राजकुमार ठीक नहीं हो पायंगे कुछ समय बाद राजा भी आते है वह देखते है की राजकुमार ठीक हो गए है यह सब कुछ बाबा ने किया है राजा उनके पास आते है वह कहते है की आपने राजकुमार को ठीक कर दिया है आप जो चाहते है हम आपको दे सकते है,
kahani hindi, बाबा कहते है की मुझे कुछ नहीं चाहिए, आप राजकुमार का ध्यान रखे राजा कहते यही की अगर राजकुमार महल से बाहर नहीं आते तो आप से नहीं मिलते है उसके बाद पता नहीं वह कब ठीक हो सकते है, यह बात मुझे नहीं पता है, but आज वह अच्छे हो गए है बाबा कहते है की सब कुछ भगवान की वजह से होता है, Because जो वह चाहते वही होता है यह कहकर वह चले जाते है, अगर आपको यह kahani hindi पसंद आयी है तो शेयर करे,
Read More Hindi Kids Story :-
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजा और लेखक की हिंदी मोरल कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी