Hindi story with moral for Class 12, मेरे जीवन की मुश्किल मोरल कहानी

Author:

Hindi story with moral for Class 12

Hindi story with moral for Class 12, मेरा जीवन बहुत गरीबी में व्यतीत हो रहा था. अपने जीवन में बहुत मुश्किल का सामना किया था. मुझे लगता था. यह जीवन जोकि हम घर में देखते है. यह बाहर की दुनिया से बहुत अलग होता है. क्योकि जब हम अपना पहला कदम बाहर की दुनिया में रखते है. उसके बाद हमे अलग अलग तजुर्बे का अहसास होने लगता है. हम जैसा सोचते है. वैसा कुछ भी नहीं होता है. मेरी पढ़ाई अब पूरी हो गयी थी.

मेरे जीवन की मुश्किल मोरल कहानी :-Hindi story with moral for Class 12

Hindi story with moral for Class 12
Hindi story with moral for Class 12

मगर अभी तक मुझे कोई भी नौकरी नहीं मिली थी. मुझे पता है. अपनी पढ़ाई को करने में बहुत मुश्किल का सामना किया था. यह गरीबी का जीवन जिसमे हमेशा भोजन की तलाश करते रहना, साथ ही उस भोजन को पाने के लिए काम भी बहुत जरुरी था. उसके बाद आप कही पढ़ाई के बारे में सोच सकते है. लेकिन सभी मुश्किल के बाद मुझे लगता था. जब पढ़ाई पूरी हो जायेगी. मुझे नौकरी मिल सकती है. मगर यह आसान नहीं था. अब अगली समस्या आगे खड़ी थी.

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

बहुत दिन तक लगातार कोशिश करने के बाद मुझे लगता था.

अब कोई नौकरी नहीं मिलने वाली है. इसलिए सोच रहा था.

कोई व्यवसाय कर लिया जाए. मगर उसके लिए धन की कमी नज़र आती है.

सभी जगह पर समस्या ऐसे आ गयी थी. जैसे मुझे समस्या देखनी की आदत हो गयी है.

बहुत मुश्किल के बाद मुझे एक दुकान में काम मिल गया था. यह काम कर लिया जाए.

क्योकि मुझे नहीं लगता है. अब कुछ होने वाला है. वह काम मुझे भोजन दे सकता था.

इससे अधिक कुछ नहीं था. धीरे धीरे काम को सीखना शुरू कर दिया था.

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

कुछ समय बाद मुझे लगता है. अब मुझे वह काम आ गया है. अब अच्छा चल रहा था. उस दुकान पर काम ठीक चल रहा था. मुझे अब इतना मिल जाता था. जिससे कुछ धन बचा सकता था. क्योकि धन को बचाना बहुत जरुरी था. बहुत समय लग गया था. मुझे पता है. नौकरी नहीं मिल रही है. मगर मेरे पास काम आ गया है. आगे चलकर एक छोटी सी दुकान कर ली थी. यह सब कुछ मेने उस दुकान पर काम करके सीख लिया था. अब मेने अपनी दुकान की थी. अब अच्छा लग रहा था. मुझे लगता था. जिनदगी में हमे कुछ नया सिखने को जरूर मिलता है.

पुराने दोस्त की कहानी

एक छोटी सी दुकान कुछ समय बाद बड़ी दुकान में बदल गयी थी. अब मुझे समझ आ रहा था. यह मुश्किल जीवन में आती है. मगर उनका सामना करना बहुत जरुरी होता है. जीवन में अगर हम सभी मुश्किल से दूर हो जाएंगे. उसके बाद हम कुछ नहीं कर सकते है. इसलिए यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में कोई भी समस्या आ सकती है. यह भी हो सकता है. आपका जीवन बहुत मुश्किल में आ सकता है. आपके सामने सभी रास्ते बंद हो सकते है.

सीखने की कला हिंदी कहानी

मगर हमे उम्मीद नहीं छोड़नी है. क्योकि अगर हम उम्मीद छोड़ देते है. उसके बाद हम जीवन में परेशान होने लगते है. कोई भी निर्णय नहीं ले सकते है. हमारा जीवन परेशानी से घिरा होता है. इसलिए समस्या आपको हार नहीं माननी है. क्योकि यह जीवन मुश्किल पैदा करता है. हमे उन मुश्किल को दूर करना चाहिए. अगर आपको यह Hindi story with moral for Class 12 पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.      

Read More Hindi Story :-

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.