मोटू पतलू और घसीटाराम, hindi story for kids

Author:

hindi story for kids

मोटू पतलू और घसीटाराम

kids story.jpg
hindi story for kids

hindi story for kids, एक  दिन मोटू पतलू और घसीटाराम साथ में जंगल की ओर जा रहे थे उन्होंने अपने खाने के लिए कुछ समोसे भी रखे हुए थे जब कुछ ही दूरी पर सभी लोग गए तो मोटू को भूख लग रही थी

 

 मोटू ने कहा कि हमें समोसे खा लेने चाहिए क्योंकि मुझे तो बहुत भूख लग रही है पतलू ने कहा है कि अगर हमने अभी समोसे खा लिए तो आगे चलकर हम क्या खाएंगे क्योंकि जंगल का रास्ता बहुत दूरी तक बना हुआ है और हमें अभी बहुत दूर जाना है

 

घसीटा राम ने कहा कि हमें और भी समोसे साथ में ले लेनी चाहिए थी क्योंकि मोटू हमारे साथ है परंतु मोटू ने कहा कि मुझे भूख लग रही है अगर मैं समोसे नहीं खाऊंगा तो आगे नहीं जा सकता इसलिए समोसे खाने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गए

Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल

तभी उन्होंने एक आवाज सुनी जब पतलू ने बहुत ही गोर करके आवाज को सुना दो यह समझ गया कि आस-पास कोई शेर है अब पतलू कह रहा था कि जल्दी जल्दी खा लो नहीं तो शेर आने वाला है और वह हम सब को खा जाएगा

Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू

Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध

घसीटा राम कहने लगा कि मुझे तो बहुत ही ज्यादा डर लग रहा है क्योंकि शेर जैसे ही आएगा हमें वह खा जाएगा मोटू ने कहा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है तभी सामने से शेर आता हुआ दिखाई दिया शेर को आते देख तीनो लोग पेड़ पर चढ़ कर बैठ गए और समोसे भी नीचे ही गिर गए

Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा

Read More-मोटू पतलू और चिराग

मोटू को बहुत गुस्सा आया है क्योंकि उसके समोसे से नीचे गिर गए थे शेर समोसे खा रहा था मोटू ऊपर से खुदा और शेर से लड़ाई करने लगा और अपने समोसे उससे छीनने लगा शेर और मोटू की लड़ाई काफी देर तक होती रही हो

Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई

Read More-मोटू-पतलू का सपना

और शेर मोटू की मार से डर के मारे वहां से भाग गया और घसीटा राम और पतलू  पेड़ से नीचे आ गए और कहने लगे मोटू तुम तो बहुत ताकतवर हो शेर भी तुम से डर कर भाग गया फिर मोटू और पतलू को साथ में घसीटा राम समोसे खा कर आगे की ओर चल दिए और इस तरह उन्होंने शेर से अपनी जान बचाई

Read More-मोटू पतलू और जादूगर

Read More-मोटू पतलू और पानी

Read More-मोटू पतलू और सेब का पेड़

hindi story for kids, दोस्तो अगर हम हिम्मत करते हैं तो किसी भी मुसीबत का सामना आसानी से कर सकते हैं इसलिए किसी भी मुसीबत से डर के नहीं भागना चाहिए बल्कि उसका सामना करना चाहिए जब आप मुसीबत का सामना करते है तो वह अपने आप ही दूर हो जाती है अगर आपको यह कहानी पसंद आया तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी पता है.

Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी

Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती

Read More-मोटू और पतलू के समोसे

Read More-शेखचिल्ली का मजाक

Read More-शेखचिल्ली की दुकान

Read More-छोटा भीम और जादूगरनी

Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच

Read More-मोटू और पतलू का जहाज

Read More-अकल की दवाई

Read More-कौवे का पेड़

Read More-छोटू का पार्क कहानी 

Read more-ऊंट और सियार की कहानी

Read More-राजा और लेखक

Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी

Read More-सेब का फल हिंदी कहानी

Read More-ढोंगी पंडित की कहानी 

Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी

More Kids Hindi Stories- Click Here