Hindi story for class 2
रोहित की शरारत
hindi story for class 2, baccho ki kahaniya, रोहित नाम का छोटा लड़का हमेशा अपनी क्लास में बहुत शरारत करता था उसका दोस्त मोहन उसको बहुत कहता था की तुम किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए पर रोहित उसकी बात नहीं मानता था एक दिन रोहित ने अपनी क्लास में सभी जगह बहुत सारे गुब्बारे फैला दिए
जो भी बच्चा उन गुब्बारे पर चलता तो बहुत आवाज होती जिसमे से कुछ बच्चे डर गए जब यह काम किसने किया है पता चला तो उसके टीचर ने रोहित के माता-पिता को बुलाया और कहा की रोहित स्कूल में बहुत शरारत करता है जिससे दूसरे बच्चे को परेशानी होती है
रोहित को एक दिन बहुत डाट पड़ी रोहित कुछ दिन बाद से फिर वही काम करने लगा कोई भी उसे समझा नहीं पा रहा था की ऐसा नहीं करना चाहिए एक दिन रोहित ने एक बिल्ली को पत्थर मार रहा था पत्र बिल्ली को नहीं लगा पर वह पत्थर एक डौगी को लग गया
जब वह पतहर डौगी को लगा तो डौगी रोहित के पीछे भगा और डौगी को आता देख रोहित भी भागा, रोहित अपनी शरारत से आज बहुत परेशान था क्योकि वह उस डौगी से पाना पीछा नहीं छुड़ा पा रहा था आज रोहित को पता चल गया था की उसे ऐसा नहीं करना चाहिए थे
उस दिन रोहित बहुत ही मुश्किल से उस डौगी से बचा था उस दिन के बाद रोहित ने कभी स्कूल में शरारत नहीं की और अपनी पदहई पर पूरा ध्यान दिया इसलिए बच्चों कभी भी शरारत नहीं करनी चाहिए क्योकि इससे दुसरो को परेशानी होती है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
गांव में शेर हिंदी कहानी
एक शेर ने पूरे गांव में अपना डर फैला रखा था सभी लोग उस शेर से परेशान थे उसे पकड़ने के लिए बहुत बार प्रयास किया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हो पाया गांव वाले बहुत ज्यादा डरे हुए थे शेर बहुत ही चलाक था वह बड़ी चालाकी से अपने शिकार को पकड़ता था और खा जाता था
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
उसी गांव में एक बहुत ही बूढ़ा आदमी रहता था उस बूढ़े आदमी ने कहा की क्या कोई उसे पकड़ नहीं सकता वह हमारे गांव पर हर दूसरे दिन आकर हमला करता है और किसी न किसी को लेकर जाता है हमारा तो इस गांव में रहने का मन भी नहीं करता है
घर से बहार बच्चों का निकला भी मुश्किल हो रहा है खेत पर भी जाना बहुत जयादा डरवाना साबित होता है कही शेर का हमला न हो जाए ऐसी डर से पूरा गांव परेशान था वो कहते है न की जेहा बड़े-बड़े आदमी काम नहीं आते है वहा छोटा आदमी काम आ जाता है
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
उसी गांव से एक दिन मंद बुद्धि आदमी गुज़र रहा था और उसने देखा की कोई भी आदमी इस गांव में नज़र नहीं आ रहा ऐसा वैसे होता तो नहीं है लेकिन शायद सभी लोग सो रहे होंगे इसलिए अभी बहार नहीं आ रहे उस आदमी ने एक घर के दरवाजे को खटखटाया और अंदर से आवाज आयी की कौन है
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
उस आदमी ने कहा की में हू अंदर से आवाज आयी की में कौन उसने कहा की में आदमी हू और मुझे दूसरे गांव जाना का रास्ता पूछना था तुम्हे पता है तो बता दो दरवाजा खुला और अंदर से आदमी आया और उसने कहा की यहां से भाग जाओ नहीं तो शेर आ जाएगा और तुम्हे पकड़ लेगा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
उस आदमी ने कहा की मेने पहले कभी शेर नहीं देखा और वह दीखता केसा है उस आदमी ने कहा की वो छोड़ो तुम कही जाकर छिप जाओ नहीं तो मारे जाओगे पर वो आदमी नहीं माना और आगे की और चल पड़ा थोड़ी दुरी पर गया ही था की सामने शेर खड़ा था
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
उसे देख कर उस आदमी ने कहा की अच्छा ये शेर है में तो कुछ और ही समझ रहा था पर ये तो हाथी से बहुत छोटा है हाथी पर भी मेने बहुत बार सवारी की है आज इसकी बारी है शेर ने उस पर हमला किया तो वह बच गया इस बार उसने एक बड़ा पत्थर हाथ में ले लिया और कहा की अगर तुम मुझे नहीं बैठने दोगे तो तुम्हे नहीं छोडूंगा
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
hindi story for class 2, baccho ki kahaniya, इस बार वह हमले के लिए तैयार था और जैसे शेर उस पर कूड़ा तो उसने शेर के सर पर पत्थर से वार कर दिया और शेर वही मर गया और उस आदमी ने कहा की कहा था न की अगर नहीं बैठने दोगे तो मार दूंगा और शेयर जब मर गया तो सभी लोग उसके पास आये और उसके इस काम के लिए धन्यवाद दिया और वह आदमी आगे बढ़ गया, दोस्तों मुसीबत अक्सर छोटी होती है लेकिन हम उसे बड़ा मानते है और कभी भी उससे पीछा नहीं छुड़ा पाते इसलिए मुसीबत को हमेशा छोटी ही माने तभी हम जीत सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे शेयर करे और हमे भी बताये
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर