Hindi story for baby
Hindi story for baby, खरगोश और मगरमच्छ की हिंदी कहानी, एक जंगल था उसमें बहुत सारे जानवर रहते थे जंगल में खरगोश और उसका परिवार रहता था खरगोश के दो छोटे छोटे बच्चे थे जो इधर-उधर घूमते फिरते रहते थे इस पर वह जंगल में ज्यादा दूर नहीं जाते थे उसी जंगल में एक तालाब था जिसमें एक एक मगरमच्छ रहता था
Hindi story for baby : खरगोश और मगरमच्छ की हिंदी कहानी
Hindi story for baby, मगरमच्छ तालाब के किनारे हर रोज उन खरगोश के बच्चों को देखता था और सोचता था कि यह कब मेरे पास आएंगे और कब में इन्हें खाकर अपनी भूख मिटा लूंगा एक दिन खरगोश के बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे मगरमच्छ तालाब के पास आया और बोला आ जाओ मेरी पीठ पर बैठ जाओ मैं तुम्हें तालाब की सैर कराता हूं,
खरगोश के बच्चे तेज और चालाक है उन्होंने मगरमच्छ को कहा की तुम्हारी पीठ तो खुदरी ही है इसमें तो हमें कांटे से चुभ जायेंगे इसलिए हम नहीं आएंगे कुछ देर बाद मगरमच्छ ने फिर सोचा और बोला चलो तुम्हें अपने साथ अपने घर ले जाता हूं और मेरे घर बहुत मीठी मीठी गाजर है जो तुम्हें बहुत पसंद आएंगे खरगोश के बच्चों ने कहा हमें गाजर नहीं हम तो अपने घर का खाना खाते हैं कुछ देर सोचने के बाद मगरमच्छ ने कहा अच्छा ठीक है देखो इस तालाब का पानी कितना मीठा और स्वादिष्ट है आओ इस तालाब का पानी पी लो पर खरगोश के बच्चे मगरमच्छ की चालाकी समझ गए
Hindi story for baby, क्योंकि खरगोश उनके माता-पिता ने बता रखा था कि अगर हमें कोई जरुरत से ज्यादा लालच दे तो हमें उसकी बातों में नहीं आना चाहिए और समझ जाना चाहिए कि वह हमें परेशानी में डालेगा बच्चों ने अपने माता पिता की बात को याद रखा और उस मगरमच्छ की बातों में नहीं आए मगरमच्छ थक हारकर वापस पानी में चला गया और खरगोश के बच्चे वहीं पर खेलने लगे हम सब को अपने से बड़ो की बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वह हमसे जो कुछ भी बताते या कहते हैं वह हमेशा सही होता है बात हम सब जानते तो हैं लेकिन जब हम मुसीबत में पड़ जाते हैं तभी हम इन्हें सुनते हैं.
खरगोश और मगरमच्छ की दूसरी हिंदी कहानी, Hindi story for baby
Hindi story for baby, वह मगरमच्छ उस खरगोश को हमेशा देखा करता था, मगर वह उसका शिकार नहीं कर सकता था, क्योकि वह खरगोश उससे दूर था, इसलिए उस मगरमच्छ ने एक दिन सोचा की मुझे कोई लालच देना चाहिए जिससे वह खरगोश मेरे पास आ जाये, अगर में ऐसा नहीं करता हु तो वह फिर से बिल में चला जायेगा, इसलिए वह मगरमच्छ खरगोश के पास नहीं आता है, वह दूर से कहता है की मुझे बहुत अधिक गाजर की जगह मिल गयी है,
उस जगह पर बहुत साड़ी गाजर है अगर कोई भी उस जगह पर जाता है तो वह भरपेट गाजर खा सकता है फिर भी गाजर खत्म नहीं होगी, यह सुनकर वह खरगोश बिल से बाहर आता है, वह सोचता है मुझे बहुत अधिक गाजर मिल सकती है मगर यह जगह कहा है क्योकि मेने तो ऐसी कोई जगह नहीं देखी है वह खरगोश मगरमच्छ से पूछता है की वह जगह कहा है जिसकी तुम बता कर रहे थे वह मगरमच्छ कहता है की यह नदी तुम देख रहे हो इसे पार करते ही तुम उस जगह पर जा सकते हो, मगर खरगोश सोचता है की में तो उस जगह पर नहीं जा सकता हु,
मगरमच्छ कहता है की कोई बात नहीं है में तुम्हे उस जगह पर पहुंचा सकता हु तुम मेरी पीठ पर बैठ जाओ में तुम्हे पहुंचा दूंगा, यह सुनकर वह खरगोश खुश हो जाता है क्योकि उसे अब वह रास्ता मिल गया था, मगरमच्छ कहता है की तुम उस जगह से वापिस भी आना चाहते हो, वह खरगोश कहता है की अगर मुझे उस जगह पर खाना मिल गया तो में वापिस नहीं हो सकता हु, यह सुनकर मगरमच्छ कहता है की ठीक है आज शाम को में तुम्हे उस जगह पहुंचा दूंगा, दोनों की बात तय हो गई थी,
शाम होने से पहले खरगोश का दोस्त आता है वह खरगोश अपने दोस्त को सब कुछ बता दता है, उस दोस्त एक दोस्त कौआ भी था वह उससे कहता है की तुम दूसरी और जाकर यह देखो की उस जगह पर कितनी गाजर है वह कौआ जाता है कुछ समय बाद वह वापिस आता है वह कहता है की उस जगह पर कुछ नहीं है यह मगरमच्छ झूट बोल रहा है अब बात समझ आ जाती है जब मगरमच्छ नदी के किनारे आता है तब वह खरगोश कहता है उस जगह कुछ नहीं है तुम झूट बोल रहे हो,
Hindi story for baby, मगरमच्छ को पता चल गया था अब यह खरगोश मेरी बातो में आने वाला नहीं है वह खरगोश पर हमला करता है मगर वह खरगोश बिल के अंदर चला जाता है इस तरह यह कहानी हमे कहती है की हमे लालच नहीं करना चाहिए,
Read More Hindi Story :-
Read More-आम के पेड़ की हिंदी कहानी
Read More-उपकार की सच्ची कहानी
Read More-सदा ही बड़ो की बातें माने
Read More-गिलहरी की अदभुत कहानी
Read More-स्वार्थ की हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-सबसे गरीब कौन एक कहानी
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More-सोनू के हाथी की कहानी
Read More-गुरु और चेले की कहानी
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-बाघ और पंडित की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज