Hindi stories for children | Elephant bedtime stories in hindi
Hindi stories for children, Elephant bedtime stories in hindi, पहली कहानी में आप लालच बुरी बला है पढ़ सकते है, दूसरी कहानी में आप एक हाथी की कहानी पढ़ सकते है, यह दोनों कहानी आपको पसंद आएगी, एक गांव में एक गरीब किसान रहता था वह दिनभर मजदूरी किया करता था फिर भी इतना नहीं कमाता था कि उसे दो वक्त की रोटी खाने को मिल जाए और वह भूखा ही रह जाता था एक दिन वह अपने घर में बैठा था और सोच रहा था कि मैं ऐसा कौन सा काम करुं जिससे कि मैं कुछ पैसे अच्छे कमा सकु और अपने परिवार को चला सकूं
लालच बुरी बला है हिंदी कहानी :- Hindi stories for children
Hindi stories for children, उसकी पत्नी बीच इधर-उधर काम करके कुछ पैसे लाती थी फिर भी दोनों का गुजर बसर सही से नहीं हो पाता था एक दिन वह अपने घर बैठा था तो दरवाजे पर एक संत आया और कहने लगा मुझे कुछ खाने के लिए दे दो वह किसान बोला महात्मा जी मेरे पास तो कुछ भी नहीं है जिसे मैं आपको दे सकूं बस गरीबी ही गरीबी है वह तो आप लेना भी नहीं चाहते हो संत को उसकी गरीबी पर दया आ गई और उसने उसे एक मुर्गी दे दी और कहा यह मुर्गी रोज एक सोने का अंडा दिया करेगी किसान ने वह मुर्गी ले ली और संत महात्मा का धन्यवाद किया और कहा इसके बदले मेरे पास देने के लिए आपको धन्यवाद के अलावा और कुछ भी नहीं है
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
संत महात्मा बोले कोई बात नहीं जब तुम्हारे पास हो तब दे देना अगले दिन सुबह उस मुर्गी ने एक सोने का अंडा दिया और उस अंडे को किसान ने शहर में ले जाकर बेच कर कुछ पैसे लाया उस दिन उस में और उसकी पत्नी ने भरपेट खाना भी खाया और आराम भी किया, मुर्गी हर रोज के सोने का अंडा देती और किसानों से गांव में बेचकर पैसे लाता धीरे-धीरे वह बहुत अमीर हो गया उसने गांव में कुछ खेत पीठ खरीद ली कुछ जमीन खरीद ली और कुछ पैसे भी बचाने लग गया 1 दिन किसान और उसकी पत्नी को एक उपाय आया
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
उन्होंने सोचा यह मुर्गी रोज एक सोने का अंडा देती है अगर हम इसका पेट काट दे तो इसमें से बहुत सारे सोने के अंडे निकलेंगे और हम उन्हें बेचकर शहर चले जाएंगे और वहां अमीर आदमी बन जाएंगे यह सोचकर किसान ने चाकू उठाया और उस मुर्गी का पेट काट दिया पर उस मुर्गी के पेट में खून के अलावा और कुछ नहीं निकला और मुर्गी भी मर गई.
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
Hindi stories for children, इसीलिए कहते हैं लालच बहुत बुरी बला होती है हमें जितना मिल रहा है हमें उसी में संतोष करना चाहिए अगर हम लालच करेंगे तो हमारे पास है वह भी चला जाएगा जो हमारे पास अब है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी कमेंट करके बातये. अगर आपके पास ऐसी ही कोई कहानी है तो आप हमे भेज सकते है
Elephant bedtime stories in hindi :- हाथी की योजना हिंदी कहानी
Elephant bedtime stories in hindi, यह एक हाथी की कहानी है वह हाथी जंगल में सभी जानवरों के साथ रहता था वह हाथी सभी जानवरों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता था अगर किसी को कोई भी परेशानी होती थी वह उस परेशानी को दूर करने के लिए सभी जानवरों से बात किया करता था इससे पता चलता है कि वह हाथी बहुत ही अच्छा है और सभी की मदद करने वाला है लेकिन एक दिन दो शेर उस जंगल में आ जाते हैं और वह सभी जानवरों पर हमला करते हैं
क्योंकि वह उनका शिकार करना चाहते हैं हाथी के सामने यह समस्या बढ़ती जा रही थी क्योंकि वह दोनों शेर सभी जानवरों पर हमला करके उन्हें मार सकते थे इसलिए सभी जानवर बहुत डरे हुए थे वह हाथी के पास जाते हैं और कहते हैं कि हमें समस्या से दूर करें क्योंकि वह दोनों शेर कभी भी हम पर हमला कर सकते हैं हाथी इस बात को जानता था कि वह दोनों शेर कभी भी आ सकते हैं इसलिए उन दोनों शेरों को यहां से भगाना होगा नहीं तो यहां पर समस्या बढ़ जाएंगे जिसके बाद कोई भी उस समस्या को दूर नहीं कर पाएगा
हाथी ने एक सभा बुलाई और सभी से कहा कि इस सभा में इस बात के लिए चर्चा करेंगे कि उन दोनों शेरों को किस तरह यहां से भगाया जाए कुछ समय बाद सभी ने अपनी अपनी बातें रखी और हाथी ने कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा तभी हम उन दोनों शेरों को यहां से भगा सकते हैं अगर वह शेर यहां पर रुक गए तो इसके बाद यहां पर कोई भी जानवर नहीं बच पाएगा सभी इस बात को जानते थे क्योंकि हाथी जो कह रहा है वह सच कह रहा है
हाथी ने योजना बनाई है और उस योजनाओं के बाद उस शेर को वहां पर बुलाया गया जिससे कि वह उन पर हमला करके उन्हें पकड़ सके सभी जानवरों ने शेरों को घेर लिया और उसके बाद वह शेर समझ गए कि यहां के जानवर मिलकर हमें मारना चाहते हैं इसलिए हमें यहां से जाना होगा अगर हम इनका सामना करते हैं तो आज हम बच नहीं पाएंगे हाथी की वजह से हुआ था यह योजना बनाई थी अगर हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हम उस काम को पूरा कर पाते हैं
शेर नहीं जानते थे कि वह जानवर मिलकर उनका सामना करेंगे और उन्हें यहां से जाना होगा यह सब कुछ हाथी की वजह से हुआ था वह हाथी सभी की मदद करने के लिए हमेशा ही तैयार रहता था अगर वह हाथी योजना ना बनाता तो शायद सभी जानवर धीरे-धीरे समाप्त होते हुए देखा जा सकता था लेकिन हाथी की समझदारी की वजह से सब कुछ संभव हो पाया उसके बाद सभी जानवरों ने हाथी को ही अपना सरदार बना दिया था
Hindi stories for children, Elephant bedtime stories in hindi, क्योंकि वह एक सरदार जो उन्हें एक हाथी ही हो सकता हाथी में सभी जानवरों से कहा कि हमें जीवन में मिलकर रहना चाहिए और हम मिलकर रहते हैं तो किसी भी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं आपको यह हाथी की कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताएं
Read More Hindi Kids Story :-
Bakri aur lomdi ki hindi kahaniya, बकरी और लोमड़ी की नयी कहानी