अभी देर नहीं हुई है कहानी, hindi short stories with moral

Author:

hindi short stories with moral

अभी देर नहीं हुई है कहानी, hindi short stories with moral, यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में हम सब कुछ कर सकते है, मगर हमे यह सब अपनी लगन से करना चाहिए, यह कहानी आपको पसदं आ जायेगी,

अभी देर नहीं हुई है कहानी, hindi short stories with moral

moral kahani.jpg
hindi short stories with moral

हर रोज नौकरी की तलाश और अच्छा काम कुछ भी नहीं मिल रहा था, छोटा काम भी मिल जाता तो कुछ हो जाता मगर कुछ भी नहीं मिल रहा है, यह क्या चल रहा है कुछ भी पता नहीं है, मगर में हर रोज अपनी कोशिश कर रहा हू, मगर सफलता नहीं मिल रही है, सभी कहते है की हमे हर रोज कोशिश करनी चाहिए इससे सफलता हमे मिल ही जाती है, मगर यहां तो कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है, सुबह से शाम हो गयी थी, कोई भी काम नहीं मिला था आज भी लगता है की घर पर खाली हाथ जाना होगा,

 

यह कब तक चलेगा मुझे भी लगता है की यह अच्छा नहीं है में हर रोज सुबह ही निकल जाता  हू, शाम होने तक कुछ भी हाथ नहीं लगता है, आखिर घर वापिस आ गया था, आज कुछ भी हासिल नहीं हुआ था, सभी घर पर इंतज़ार कर रहे थे, जब घर पर गया तो सभी ने पूछा की आज काम मिल गया है उनका जवाब देना मुश्किल था सभी समझ गए थे की कुछ नहीं हुआ है आज भी यह घर पर खाली हाथ ही आया है मन उनकी बाते सुनकर फिर से उदास हो जाता है तभी छोटा भाई आता है आप चिंता न करे जल्दी ही कोई काम मिल जाएगा,

Read More-पैसा सब कुछ नहीं है कहानी

उससे तो सिर्फ यही बात कहते है की जब तक काम नहीं मिलता है तब तक चिंता तो करनी ही होती है कब तक यह मुश्किल हम सबको परेशान करती रहेगी, हम कोशिश तो कर रहे है मगर कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है, कभी-कभी ऐसा लगता है की हमारा जीवन कभी सफल नहीं होगा क्योकि कोई रास्ता भी नज़र आता है, पिताजी ने भी मुझे पढ़ाने के लिए कर्जा लिया था वह भी अभी तक नई लौटाया है, और हर रोज नौकरी की तलाश मुझे कही पर भी नहीं ले जाती है यह कब तक चलेगा,

Read More-अपनी सोच से सीखें 

छोटे भाई ने कहा की जब आप नहीं थे तो आपका दोस्त यह कागज़ देकर गया है इसमें लिखा है की दूसरे शहर में उनकी एक दूकान है उसमे काम मिल जाएगा, वहा पर एक काम करने वाले की जरूरत है, अगर तुम चाहो तो वहा पर जा सकते हो, शायद एक उम्मीद नज़र आ रही थी अगली सुबह वही पर जाना ही होगा शायद कोई काम मिल ही जाए नहीं तो कब तक हम सभी परेशान होते रहेंगे, अगली सुबह होते ही काम पर जाने को तैयारी था सभी लोग कह रहे थे की अगर काम मिल जाता है तो अच्छा ही होगा,

Read More-सरदार का निर्णय हिंदी कहानी

सभी को पूरी उम्मीद थी, की आज काम मिल जाएगा, जब दूसरे शहर पहुंचा तो उस दूकान का पता देखने लगा था बहुत मुश्किल से वह दूकान मिल गयी थी, जब उस दूकान के पास गया तो पता चल की यह किताब की दूकान है इस किताब की दूकान में बहुत सी किताब लानी थी और सभी किताब बेचनी भी थी, क्योकि इसका मालिक दूसरा काम भी करता था, जिससे वह इस दूकान पर ध्यान नहीं दे पाता था, उसे काम तो मिल गया था मगर मजदूरी थोड़ी कम मिल  रही थी, लेकिन कुछ तो थी, जिससे उनका गुजारा चल जाता था,

Read More-जीवन की सच्ची कहानी

उसने वह काम कर लिया था, वह किताब की दूकान थी, तो उसे पढ़ने बहुत अच्छा लगता था, वह किताब भी बेचता और कभी-कभी पढ़ भी लेता था, उसका पूरा दिन ऐसे ही निकल जाता था वह हर रोज उसी काम को करता था वह पढ़ा हुआ था मगर उसे कोई नौकरी नहीं मिल पायी थी अपना वह समय बहुत अच्छी तरह से उपयोग कर रहा था, रात को वही पर सो जाता था उस दूकान के अंदर एक कमरा भी था जिसमे वह रहता था, और अपना काम वह बहुत अच्छी तरह से कर रहा था, इसी तरह उसने समय का पूरा उपयोग किया था    

Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी

जो भी उसके काम से कुछ पैसे मिलते है, उनमे से वह थोड़े पैसे अपने घर भेजता था और अपने करके के वह बहुत कम पैसे रखता था धीरे धीरे उसे अपने जीवन का सही मार्ग मिल गया था हर रोज दिन भर वह किताबे बेचता था और रात में उन किताबो को पढ़ता था, इससे उसे अपने लिए सही रास्ता मिल गया था. वह अपना जीवन अच्छा कर सकता था उसने पूरी मेहनत कर ली थी और वह कुछ एग्जाम की तैयारी भी कर रहा था पहले तो वह सभी ज्ञान को अर्जित कर रहा था जब उसने देखा की उसे बहुत कुछ सिखने को मिल गया था

Read More-नदिया के पार की कहानी

उसके बाद वह पहली बार एग्जाम देने गया था, पहले तो वह एग्जाम को नहीं निकाल पाया था मगर उसे लगा था की वह कर सकता है इसलिए वह अगली बार पूरी मेहनत करके गया था, इस बार वह एग्जाम को निकाल पाया था जब उसने एग्जाम को अच्छा किया था तो उसे पता भी नहीं था की वह क्या कर सकता है वह उस किताब की दूकान में काम करता था, उसके अंदर ऐसी प्रतिभा कहा से आयी थी.

Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

कुछ दिन बाद ही उसका रिजल्ट आ गया था वह पास हो गया था इस तरह उसे एक सरकारी नौकरी मिल गयी थी जहाँ पर उसे कोई काम नहीं मिल रहा था आज वह नौकरी पा चूका था उसने यह काम बहुत मेहनत से किया था उसका मन पढ़ाई करने में लगता था मगर उसे ज्यादा समय पहले नहीं मिला था जब वह इसी जगह पर आया जहाँ पर बहुत सी किताब रहती थी जोकि उसके सम्पर्क में हर रोज आती थी इससे वह बहुत कुछ कर गया था जब वह नौकरी पा चूका था तो अपने घर गया था उसके बाद सभी को बताया और सभी बहुत खुश हो गए थे, क्योकि उन्हें तो ऐसा लगता था की उनका जीवन बेकार ही चला जा रहा है मगर ऐसा नहीं था 

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी

Read More-सही बात क्या है कहानी

हम जब अपनी मेहनत से कुछ करते है तो सफलता मिलती है मगर हमे उसमे रूचि होनी चाहिए तभी यह काम हो सकता है अभी देर नहीं हुई है कहानी, hindi short stories with moral, यह कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं

Read More-जादू का किला

Read More-गुफा का सच

Read More-जब उस पार्क में गए

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी