hindi ki story
हमारे जीवन में कोई भी परेशानी क्यों न आ जाए, हमे उसे बहुत ही सावधानी से हटाना चाहिए यह अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी, (hindi ki story) आपको पसंद आएगी.
अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी : hindi ki story
यह कोई आम पेड़ नहीं था, बल्कि बहुत ही अजीब पेड़ था, इसके बारे में कोई भी नहीं जानता था , जब इसका पता चला तो सभी लोग हैरान हो गए थे, कुछ लोग इस पेड़ को चमत्कारी भी मानते थे और कुछ इसे अद्भुत पेड़ कहते थे, यह किस्सा बहुत साल पुराना है, जब एक बाबा जिन्हे बहुत सिद्धि प्राप्त थी गांव में आये हुए थे, वैसे बाबा साल में एक बार जरुरु आते थे, क्योकि उस गांव से उन्हें बहुत लगाव था, जब भी वह आते थे सभी लोग खुश होते थे
जो लोग परेशान थे वह उनसे अपनी परेशानी का हल खोजते थे, और अपना जीवन बहुत अच्छा बना लेते थे, एक बार गांव में बहुत सूखा पड़ गया था, जिसके कारन फसल भी खराब हो रही थी बारिश का होना कुछ भी तय नहीं था पता नहीं क्या होगा इस बारे में सोचकर ही परेशानी बढ़ती हुई नज़र आ रही थी, गांव के कुए का पानी भी कम होने लगा था, अब सभी को चिंता होने लगी थी
उधर बाबा अभी आये नहीं थे उनके आने का समय तो हो गया था मगर अभी तक गांव में पहुंचे नहीं थे, वह लोग बहुत ही परेशान थे, उनकी परेशानी को बाबा ही कम कर सकते थे तभी बाबा आये और सभी लोग उनके पास पहुंच गए थे, सभी लोग अगले दिन बाबा से मिले और अपनी समस्या का निवारण करने के लिए कहा बाबा को जब यह पता चला तो उन्हें बहुत दुःख हुआ था क्योकि सभी लोग कुछ भी नहीं कर पा रहे तभी बाबा ने इस समय का हल निकाला था,
Read More-जीवन में बातों का प्रभाव हिंदी कहानी
बाबा ने अगले सुबह ही एक पूजा का आयोजन किया था इसमें सभी लोगो को पूजा का सामान लेकर अपने घर से लाना था, उसके बाद बाबा ने एक छोटा सा पौधा लिया और उसे स्तापित करने को कहा था बाबा ने सबसे पहले पूजा की और उस पौधे को गांव के बीच में लगा दिया था, उसके बाद बाबा ने कहा की एक बात का हमेशा ध्यान रखना यह पेड़ सुखना नहीं चाहिए और सभी लोग इसका ध्यान रखेंगे, तभी जीवन में खुशाली आएगी,
उस पेड़ के लगने के बाद कुछ ही दिन में बारिश होने लगी थी और अब गांव की समस्या कम होने लगी थी, सभी लोग अब खुश थे और बाबा फिर से अपने सफर पर चले जाते है, और गांव वाले की समस्या भी अब कम हो जाती है इंसान यही पर आलस कर जाता है, जब मुसीबत थी तो हर तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे और जब परेशानी दूर हो गयी तो कोई भी उस पेड़ की और ध्यान नहीं दे रहा था,
Read More-क्या आप यही सोचते है
सभी लोग अपने-अपने काम में लग गए थे और जिंदगी वैसे ही चल रही थी जैसे कुछ हुआ ही नहीं था अब क्या था समय बदला और कुछ महीने बाद फिर से फसल खराब होने लगी थी तभी गांव वाले यह सोचने लगे की ऐसा क्यों हो रहा था जबकि सब कुछ ठीक चल रहा था फिर भी ऐसा हो गया था, गांव का प्रधान आया और बोला की वह पेड़ तो सूख चुका है यह कैसे हो गया है, जबकि गांव वाले आपस में बाते करने लग गए थे
हमने तो कहा था की बारी-बारी से सब पानी देंगे मगर हर कोई यही सोचता रहा की वह पानी देगा मगर किसी ने भी पानी नहीं दिया था वह अद्भुत पेड़ सूख चुका था उसे पानी नहीं मिल रहा था कोई भी काम नहीं करना चाहता था सभी लोग तभी तक काम कर रहे थे जबतक उनकी परेशानी कम नहीं हो गयी थी, जब परेशानी कम हो गयी तो कोई भी ध्यान नहीं दे रहा था, सभी डरे हुए थे क्योकि अब बाबा आएंगे तो क्या कहेंगे, और समस्या फिर से बन गयी है,
Read More-लालच की बाल्टी कहानी
तभी बाबा भी सामने से आते हुए दिखाई दिए और उन्हें देखकर सभी लोग डरे हुए थे बाबा आये और उनसे हाल-चाल पूछा मगर कोई भी कुछ नहीं कह पा रहा था, बाबा उनकी और देख रहे थे तभी गांव के प्रधान ने कहा की आप सफर करके आये है आप थोड़ा आराम कर ले, लेकिन बाबा को कुछ अजीब तो लग रहा था, मगर वह कुछ नहीं बोले और आराम करने चले गए थे, तभी बाबा के पास हिलते हुए बच्चे से बाबा ने पूछा की सभी लोग चुप क्यों थे,
Read More-सही सोच की कहानी भाग एक जरूर पढ़े
तभी बच्चे ने बताया की हमे बहुत ही कम पीने का पानी मिल रहा है, हम बार -बार पानी मांगते है पर माँ हमे थोड़ा ही पानी देती है अब बाबा समझ चुके थे की इन्होने नई सही ढंग से आपने काम पूरा नहीं किया था तभी बाबा उस पेड़ के पास गए जोकि अब सूख चुका था उसे देखते ही वह सबकुछ समझ गए थे, बाबा ने तभी उस पेड़ की पूजा शुरू कर दी थी और कुछ माय बाद जब पानी दिया गया तो वह पेड़ फिर से हरा-भरा हो गया था, और बदल छा गए थे, बारिश का पानी भी धरती को छू रहा था
Read More-सही सोच की कहानी भाग दो
जब बारिश की बुँदे आने लगी तो सभी लोग बहार आ गए थे और बाबा के पास जाने लगे थे उनके पास जाने के बाद सभी लोग उनसे क्षमा मांगने लग गए थे, बाबा ने कहा की यह तुम क्या कर रहे हो जबकि तुम्हे अपने पेड़ का ध्यान रखना अगर तुम हर रोज ऐसा करते तो यह सब नहीं होता, तुम्हे इस बात का ध्यान रखना था मगर तुम लोग अपने जीवन के कार्यो में उलझकर अपना जरुरी काम भूल गए थे, हमे यही सोचना चाहिए की जो हमारे लिए जरुरी है वही सही है,
Read More-सही सोच की कहानी भाग तीन
अगर तुम हर रोज इस पेड़ में पानी देते तो क्या यह होता नहीं होता, इसलिए तुम्हे परेशानी हो गयी थी और जब तुमसे गलती हो गयी तो कोई भी मुझे बताना नहीं चाह रहा था जबकि यह भी तुम गलत कर रहे थे जब इंसान से कोई भी गलती होती है तो उसे मान लेना चाहिए न की छुपाना चाहिए हमे सब कुछ याद रखना है हमे अपने कार्यो पर भी ध्यान देना है इसलिए जीवन में कभी भी गलती करने पर उसे दबाना नहीं चाहिए बल्कि बता देना चाहिए इसमें ही भलाई होती है .
अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी, (hindi ki story) पसंद आयी है तो आप इसे फेसबुक पर शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-सही सोच की कहानी भाग एक जरूर पढ़े
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी