Hindi kahaniyan for child
hindi kahaniyan for child, एक गांव में एक किसान अपनी पत्नी और अपने छोटे से बच्चे के साथ रहता था किसान बहुत खुश था एक दिन किसान एक नेवला घर ले आया किसान की पत्नी पहले तो गुस्सा हुए और कहने लगी नेवला क्यों लेकर आए. कोई खिलौना ले आते हैं लेकिन बाद में किसान ने उसे समझाया कि यह ऐसा वैसा नेवला नहीं है तुम यह मत समझना कि यह हमारे बच्चे को कुछ नुकसान पहुंचाया गया उसे खा जाएगा बल्कि यह तो हमारी और हमारे बच्चे की रक्षा ही करेगा.
बिना सोचे समझे हिंदी कहानी :- hindi kahaniyan for child
किसान की पत्नी मान तो गई पर उसके मन में हमेशा ख्याल आता रहता कि इस नेवला का क्या भरोसा एक दिन किसान खेत पर गया हुआ था उसकी पत्नी बाजार से सामान लाने चली गई वह बच्चे के साथ नेवले को छोड़कर चली गई बच्चा नेवले के साथ खेलता रहता था तभी वहां अचानक एक सांप आ गया नेवले ने देख लिया कि सांप बच्चे के पास आ रहा है नेवले ने उसका झपट पड़ा और कुछ ही देर में सांप को मार डाला कुछ देर बाद जब किसान की पत्नी बाजार से सामान लेकर लौटे
वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
तो उसमें दरवाजे पर नेवले को देखा नेवले के मुंह में खून लगा था उसने अचानक सामान का थैला नेवले के ऊपर पटक दिया और सोचा कि नेवले उसके बच्चे को खा गया है भागी भागी अंदर अपने बच्चे के पास गई उसने देखा तो उसका बच्चा खेल रहा था, उसके पास में एक सांप मरा पड़ा था उसकी सारी बात समझ में आ गई कि नेवले ने उसके बच्चे को बचाया वह वापस नेवले को देखने के लिए पर तब तक वह मर चुका था किसान की पत्नी को अपनी गलती पर पछतावा हुआ जब किसान शाम को घर आया तो उसने सारी बात बताई किसान ने कहा तुमने बिना सोचे समझे ऐसा काम कर दिया है
hindi kahaniyan for child, जिसका पछतावा तुम्हें पूरे जीवन रहेगा नेवला हमारे बच्चे की रक्षा करता था उसके साथ खेलता था तुमने उसी को मार दिया इसीलिए कहते हैं किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच विचार कर लेना चाहिए.
जरूरत के समय बोलना चाहिए हिंदी कहानी :- hindi kahaniyan for child
जब एक आदमी ने देखा की जंगल में वह खो गया है तो उसे बहुत दुःख हुआ था उसे लग रहा था की आज वह अगर इस जंगल से बाहर नहीं गया तो यह जंगल उसके लिए मुसीबत बन गया है, वह सोचता है, मुझे कुछ उपाय सोचना चाहिए क्योकि यहां पर बहुत अधिक जानवर हो सकते है, उस आदमी की आदत बहुत खराब थी वह बहुत बोलता था, इसलिए वह जंगल में अपने आप से ही बात कर रहा था, उसे कोई भी नहीं मिल रहा था, आज वह बहुत डर गया था,
लेकिन उसे एक आवाज आती है, वह आदमी उस आवाज से बहुत डर गया था, क्योकि वह बहुत तेज आ रही थी, वह छुप जाता है, क्योकि वह देखना चाहता है, वह कौन है, उसकी नज़र एक आदमी पर जाती है, जब आदमी दूसरे आदमी को जंगल में देखता है तो वह सोचता है कि लगता है यह मेरी तरह यहां पर खो गया है और इस तरह वह थोड़ा आराम से बैठ जाता है क्योंकि वह समझ जाता है कि मेरी तरह यहां पर कोई आदमी है वह दूसरे आदमी के पास जाता है और कहता है कि तुम भी यहां पर जंगल में खो गए हो
तभी पहला आदमी कहता है कि नहीं मैं तो अपने घर जा रहा था उसके बाद वह आदमी कहता है कि मैं यहां पर बहुत देर से जंगल में घूम रहा हूं मुझे रास्ता नहीं मिल रहा है इसलिए मैं परेशान हो गया था मुझे लग रहा था कि मैं जंगल से बाहर नहीं निकलूंगा यहां पर बहुत सारे जानवर है जो कभी भी किसी पर हमला कर सकते हैं लेकिन तुम मुझे यहां पर नजर आ गए हो इसके लिए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है वह आदमी कहता है कि ठीक है अब हम दोनों को यहां से चुपचाप आगे बढ़ना चाहिए
क्योंकि अगर किसी जानवर ने हमारी आवाज सुन ली तो वह हम पर हमला कर देगा लेकिन बाहर से आया हुआ आदमी यह बात नहीं जानता था कि यह आदमी बहुत बोलता है यह अपने आप से भी बातें करता है तभी वह बोलता जा रहा था दूसरे आदमी ने समझाएं कि हम जंगल में यहां पर बहुत सारे जानवर है हमारी आवाज सुन कर वह हमारे पास आ सकते हैं इसलिए तुम्हें चुप रह कर आगे बढ़ना चाहिए अब हमें आगे बढ़ना चाहिए उसके बाद दोनों आगे बढ़ रहे थे लेकिन वह अपनी आदत से बहुत ही परेशान था फिर से बोलने लगता है और एक शेर उस पर हमला कर देता है
क्योंकि वह बात करता हुआ जा रहा था दूसरा आदमी बच चुका था क्योंकि वह समझ गया था कि यह आदमी चुप रहने वाला नहीं है इसलिए थोड़ा दूरी से चल रहा था वह समझ रहा था कि अगर यह अपनी आदत को नहीं बदलेगा तो इस पर हमला हो सकता है कुछ देर बाद शेर उस आदमी को अपने साथ ले गया था जबकि दूसरा आदमी बच गया था
वह इस बात के लिए उसे मना कर रहा था कि तुम्हें जंगल में बात नहीं करनी चाहिए चुपचाप आगे बढ़ना चाहिए था लेकिन वह अपनी आदत से मजबूर था जिसके कारण वह फंस गया था इसलिए जीवन में हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें अनावश्यक ही बातें नहीं करनी चाहिए जहां जरूरत होती है हमें वहीं पर ही जवाब देना चाहिए अगर आपको यह hindi kahaniyan for child पसंद आई तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-
Read More-आम के पेड़ की हिंदी कहानी
Read More-राजकुमारी और कछुवे की कहानी
Read More-उपकार की सच्ची कहानी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-सदा ही बड़ो की बातें माने
Read More-चार सच्चे दोस्तों की कहानी
Read More-सेवा का भाव एक कहानी
Read More-गिलहरी की अदभुत कहानी
Read More-स्वार्थ की हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-राजा के खजाने की कहानी
Read More-सबसे गरीब कौन एक कहानी
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More-सोनू के हाथी की कहानी
Read More-गुरु और चेले की कहानी
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-बाघ और पंडित की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती