दुकानदार का लड़का दो हिंदी कहानी, Hindi kahani

Author:

“Hindi kahani”

Hindi kahani, यह कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि अगर हमे किसी काम पर विश्वास है तो हम उसे जरूर कर देते है, यह कहानी दुकानदार के लड़के की है दुकानदार का लड़का भी दर्जी के ही साथ काम किया करता था उसके पिताजी अपने साथ में अपने लड़के को लेकर आया करते थे

“दुकानदार का लड़का दो हिंदी कहानी :- Hindi kahani”

hindi kahani.jpg
hindi kahani

जिससे वह अभी दुकान पर बैठकर काम को सीख ले इस तरह दर्जी का लड़का धीरे-धीरे काम को सीख रहा था 1 दिन राजा ने अपने कपड़े बनवाने के लिए दर्जी को अपने पास बुलाया और अपने लिए अच्छी पोशाक बनाने के लिए कहा, दर्जी अपने साथ अपने लड़के को भी लेकर आया था राजा ने पूछा यह कौन है दर्जी ने बताया यह मेरा लड़का और मेरे साथ ही काम को सीखता है तभी लड़के की नजर राजकुमारी पर गई राजकुमारी को देखकर लड़का यही सोचने लगा कि मेरी शादी राजकुमारी के साथ ही होनी चाहिए लेकिन यह सपना पूरा होना आसान नहीं था दर्जी का लड़का और दर्जी दोनों घर वापस आ गए

राजा की मनमानी

दर्जी ने कहा कि तुमने राजा की पोशाक की नाप अच्छी तरह से ले ली दर्जी के लड़के ने कहा कि मैंने बहुत अच्छी तरह नाप ले ली है अब मैं राजा जी के कपड़े को अच्छी तरह बना दूंगा दर्जी ने कहा बहुत अच्छा है सही काम सीखते रहना एक दिन राजकुमारी दर्जी के पास आई और कहने लगी कि राजा की पोशाक में मुझे कुछ अलग से लगवाना है और अगर यह आप कर देंगे तो पोशाक बहुत अच्छी दिखने लगेगी

मन की आवाज

राजकुमारी को देखकर दर्जी का लड़का बहुत खुश हुआ क्योंकि उसे धीरे-धीरे पसंद करने लगा था राजकुमारी के व्यवहार से भी ऐसा ही लग रहा था कि वह दर्जी के लड़के को पसंद कर रही थी लेकिन उनकी शादी होना कोई आसान काम नहीं था अगले दिन राजा अपने महल में बैठे हुए थे

तभी राजकुमारी आई और कहने लगी कि मुझे दर्जी के लड़के से ही शादी करनी है राजा ने जब यह बात सुनी तो उन्हें बहुत दुख हुआ क्योंकि वह एक मामूली से दर्जी का लड़का था लेकिन राजकुमारी की बात को जानकर राजा ने दर्जी के लड़के से मिलने के लिए समय निकाला और वह दर्जी की दुकान पर पहुंच गए

जादूगर की हिंदी कहानी

राजा दुकान पर पहुंचे तो वह दर्जी और दर्जी का लड़का दोनों ही काम कर रहे थे

तभी राजा ने कहा कि मुझे आज ही पता लगा है कि राजकुमारी बहुत पसंद करती है

लेकिन मैं इस तरह तुम्हारा विवाह उससे नहीं करा सकता

तुम्हें एक परीक्षा को पास करना होगा करें परीक्षा तुम पास कर लेते हो

तो तुम्हारी शादी कर दी जाएगी राजा की यह शब्द सुनकर है

दर्जी का लड़का मान गया

 

राजा ने कहा कि तुम्हें एक ऐसी पोशाक बनानी होगी

जिसमें 2 आदमी एक साथ ही रहकर आसानी से चल सकते हैं और

यह काम तुम्हें 2 दिन के अंदर करना है दर्जी का लड़का मान गया और

अगले 2 दिन में वह पोशाक तैयार करके राजा को दे दी

जिसमें दोनों आदमी एक साथ पहन कर चल सकते थे.

 

उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही थी आज हम इस काम से खुश हो गए राजा ने अपनी लड़की का विवाह दर्जी के लड़के के साथ कर दिया hindi kahani,  दुकानदार का लड़का हिंदी कहानी, यह कहानी हमें यही बताती है कि अगर आपके मन में विश्वास है और आपसे पूरा करना चाहते हैं तो आपसे जरूर पूरा कर सकते हैं.

मिठाई की दुकान हिंदी कहानी

दुकानदार का लड़का जब भी उसके पिताजी दूकान पर नहीं होते थे. वह उनके बाद आया करता था. उनकी दूकान मिठाई की थी. वह दुकानदार का लड़का बहुत ईमानदार था. उसका सवभाव भी बहुत अच्छा था. अगर कोई भी भूखा उसके सामने आता था. वह उसे खाने को जरूर देता था. दुकानदार का लड़का बहुत भोला भी था. क्योकि वह सभी को बहुत अच्छा मानता था. एक दिन उसकी दूकान पर कुछ लोग आते है.

हौसला बनाये रखना

वह देखते है की आज दुकानदार का लड़का बैठा हुआ है. वह कहते है की हमने बहुत दिन से कुछ नहीं खाया है. हमे बहुत भूख लगी है. हमे कुछ खाने को मिल सकता है. वह दुकानदार का लड़का कहता है. आप यहां पर बैठ सकते है. वह उन्हें खाने को देता है. उसके बाद वह लोग कहते है. हमारे पास धन नहीं है. वह दुकानदार का लड़का कहता है. कोई बात नहीं है. आप लोग बहुत भूखे थे. इसलिए मेने तुम्हे खाना दिया है. वह लोग चले जाते है. उसके बाद पिताजी आते है. वह सब कुछ देख चुके थे,

दोस्त की सच्ची कहानी

पिताजी अपने लड़के को बुलाते है. वह कहते है. तुम बहुत ईमानदार हो. साथ में बहुत भोले भी हो. क्योकि वह लोग तुमसे झूट बोलकर भोजन कर गए है. अगर सभी लोग यहां पर ऐसे ही आ जाते है. उसके बाद यह दूकान नहीं चल सकती है. इसलिए तुम्हे लोगो की पहचान भी करनी होगी. क्योकि इससे तुम्हारे साथ कुछ भी बुरा नही होगा. उस दिन लड़के ने यह ज्ञान भी सीख लिया था. जीवन में हमे सभी बातो का ध्यान रखना होता है. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

बिना सोचे विचारे

गमले वाली बूढ़ी औरत

विश्वास की कहानी

हीरे का व्यापारी

जीवन का सच

एक दूरबीन का राज

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.