Chiti ki kahani and chiti aur kabootar ki kahani
Chiti ki kahani and chiti aur kabootar ki kahani, यह कहानी चींटी और कबूतर की है कबूतर हमेशा उस चींटी को देखा करता था उसे यही लगता था की जब भी वह उसे देखता है तो उसे पता चलता है की मेहनत से सब कुछ हो सकता है वह चींटी दिन भर बहुत मेहनत करती है में कबूतर होकर भी मेहनत नहीं कर पाता हु जबकि में चींटी से बहुत बड़ा हुआ, वह कबूतर उसी पेड़ पर बैठा रहता था और वह चींटी भी उसी पेड़ पर रहती थी.
चींटी और कबूतर की कहानी :- Chiti ki kahani and kabootar
एक दिन कबूतर ने चींटी से पूछा की तुम बहुत मेहनत करती हो
जबकि में इतनी मेहनत क्यों नहीं कर पाता हु चींटी ने कहा की ऐसा नहीं है
में इतनी hard work नहीं कर पाती हु में बहुत छोटी हु और मुझे यही लगता है की
मुझे जो भी काम करना है वह मुझे जल्दी ही पूरा करना होगा चींटी को यही लगता है की
वह जो काम कर रही है उस काम में उसे बहुत समय लगता है
इसलिए वह उस work को समय से पूरा करना चाहती है
but वह छोटी होने के कारण ऐसा नहीं कर पाती है
मौसम बहुत खराब :-
इसलिए चींटी को समय लग जाता है तुम बहुत बड़े हो तुम कही भी उड़ सकते है
अपने लिए खाना भी ला सकते हो जबकि मुझे खाना लाने में काफी समय का प्रयोग करना पड़ता है
यही कारन है की मुझे time लग जाता है और तुम सोचते हो की में बहुत hard work कर रही हु,
कबूतर को अब पता चल जाता है की चींटी क्या कहना चाहती है
आज मौसम बहुत खराब लग रहा था
चींटी को भी नज़र आ रहा था की आज बहुत तेज बारिश होने वाली है
वह कबूतर से कहती है की आज का मौसम बहुत खराब होने वाला है.
कबूतर कहता है की तुम सही कह रही हो
आज मुझे पेड़ पर रहकर भी बर्रिश की बूंदो से कोई नहीं बचा सकता है
तुम चींटी हो और बहुत छोटी भी हो तुम आराम से पेड़ पर रह सकती है और
पेड़ की छाल में जाकर बारिश से बच सकती हो जबकि में ऐसा नहीं कर सकता हु,
चींटी कबूतर की बात सुन रही थी उसे पता था की वह कबूतर सही कह रहा है
कुछ देर बाद बारिश भी आ जाती है और दोनों ही अपनी place पर चले जाते है
कबूतर बारिश में भीग रहा था उसे बारिश लग रही थी
जबकि चींटी को कोई भी बारिश नहीं लग रही थी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
परेशानी का समाना :-
कबूतर को लग रहा था की आज बारिश रात भर रुकने वाली नहीं है
आज परेशानी का समाना करना पड़ेगा वह कबूतर परेशान हो गया था,
अब उसे पता था की अगर रात भर भीगना पड़े तो बहुत मुश्किल हो सकती है
कबूतर अगले दिन बीमार हो गया था क्योकि वह बारिश में बहुत अधिक भीग गया था
सुबह को वह चींटी मिलने आती है but कबूतर बीमार हो गया था
वह चींटी उसकी help करती है और कुछ दिन बाद वह कबूतर ठीक हो जाता है
Chiti ki kahani and chiti aur kabootar ki kahani, आज कबूतर को पता चलता है की
चींटी मेहनत भी करती है और दुसरो की सहायता भी करती है
उस दिन के बाद दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती हो जाती है उस दिन के बाद कबूतर चींटी को मन गया था
वह जो सोच लेती है उसे पूरा करती है.
2- चींटी की दूसरी नयी कहानी
सभी चींटी काम कर रही थी यह दिन का मौसम था और गर्मी भी बहुत अधिक थी
मगर वह रूकती नहीं है वह हमेशा काम करती है
चींटी को एक जगह पर एक कीड़े का छोटा बच्चा नज़र आता है
वह उसे देखती है but उसके पास कोई नज़र नहीं आ रहा था चींटी को लग रहा था की
यह बहुत small है और कुछ नहीं कर सकता है चींटी सभी चींटी को बुलाती है और
उस छोटे कीड़े को ले जाती है
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
because वह कीड़ा अभी तो यहां पर अकेला है और कुछ नहीं कर सकता है
वह सभी चींटी उसे अपने बिल में ले जाती है वही पर उस कीड़े की देखभाल करती है
क्योकि वह अभी बहुत small है जबकि यह कोई चींटी का बच्चा नहीं था
but फिर भी उन्हें यही लगता है की उसकी मदद करनी चाहिए वह ऐसा ही कर रही थी
वह कीड़ा धीरे धीरे बड़ा हो गया था अब वह ठीक था जब वह बड़ा हुआ तो
सभी चींटी को देखकर सोचने लगा की तुम मुझसे अलग क्यों हो
तभी चींटी कहती है की बहुत समय पहले तुम हमे मिले थे तुम बहुत छोटे थे हमे यही लग रहा था की
अगर तुम्हे बाहर छोड़ा जायगा तो तुम परेशानी में पड़ सकते हो
इसलिए हम सभी चींटी तुम्हे यहां पर लेकर आ गयी थी,
अब तुम बड़े हो गए हो
अब तुम बाहर रह सकते हो
यह सुनकर वह चींटी की सहायता को भूल नहीं पा रहा था
because वह चींटी उनके जैसी नहीं थी but फिर भी कीड़े को लग रहा था की
यह चींटी बहुत अच्छी है जोकि सभी help करती है
वह कीड़ा बाहर रहने के लिए चला जाता है
तुमने मेरी सेवा की :-
उनमे से एक चींटी बाहर खाना लेने जाती है मगर मकड़ी के जाल में फंस जाती है
वह निकल नहीं पा रही थी but इस बीच वही कीड़ा आ जाता है और चींटी को बचा लेता है
वह चींटी कहती है की तुमने मेरी help की है तुम बहुत अच्छे हो वह कीड़ा कहता है की
ऐसी कोई भी बात नहीं है तुमने तो मेरी सेवा की थी मुझे बड़ा किया है
इसके बदले यह कुछ भी नहीं है सेवा का कोई मोल नहीं है अगर आपको यह कहानी (Chiti ki kahani and chiti aur kabootar ki kahani) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Kids Story :-
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी