child story in hindi
child story in hindi, story in hindi, hindi stories for children,एक दिन एक छोटा चूजा संतरा के पेड़ के नीचे लेटा हुआ था तभी आसमान में कुछ बादल आये तेज हवा चलने लगी.
आसमान गिरा बच्चों की कहानी : child story in hindi
बिजली चमकने लगी और चूजा के सिर पर कुछ तेजी से गिरा चूजे ने ऊपर देखा चूजा डर गया और तेजी से भागने लगा भागते-भागते वह चिल्ला रहा था भागो भागो आसमान गिर रहा है. चूजे को तेजी से भागते देखा चूहा ने पूछा क्या बात है क्यों भाग रहे हो चूजा बोला भागो भागो आसमान गिर रहा है यह बात सुनकर चूहा भी डर गया वह भी भागने लगा और चूहे के पीछे चिल्लाने लगा भागो भागो आसमान गिर रहा है
खरगोश ने जब यह सुना तो वह भी डर गया अब आगे चूजा था पीछे खरगोश और उसके पीछे चूहा तभी उन्हें रास्ते में एक लोमडी मिली लोमड़ी ने उन्हें भागते देखा तो पूछा क्या हुआ दोस्तों क्यों भाग रहे हो खरगोश बोला भागो भागो आसमान गिर रहा है जान बचाकर भाग जो भागेगा वही बच जाएगा नहीं तो आसमान के नीचे दब दब कर मर जाएगा लोमड़ी भी यह बात सुनकर डर गई वह भी उन तीनों के पीछे भागने लगी अब चारो चिल्लाते जा रहे थे और भागे जा रहे थे
रास्ते में उन्हें एक हाथी ने देखा की पूजा चूहा खरगोश और लोग विचारों इतनी तेजी से क्यों भाग रहे हैं और यह क्या चिल्लाते हुए जा रहे हैं वह भी उन चारों के पीछे भागने लगा भागते-भागते एक गुफा के सामने एक शेर मिला उसने पूछा क्या हुआ कहां भागे जा रहे हो चूजा बोला महाराज आप तो जंगल के राजा हो पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आसमान टूट कर गिर रहा है मेरे भी ऊपर एक टुकड़ा गिरा शेर ने हैरानी से कहा क्या कभी आसमान भी गिरता है फिर उसने चारों की तरफ से कर पूछा क्यों और किसी ने आसमान को गिरते हुए देखा
चूहा खरगोश लोमड़ी और हाथी ने मना कर दिया चूजा बोला पर मेरे ऊपर आसमान का एक टुकड़ा टूट कर गिरा था शेर ने का अच्छा तुम मुझे वहां ले चलो जहां वह टुकड़ा गिरा था मैं भी उसे देखना चाहता हूं चूजे के साथ सब चलने लगे और संतरा के पेड़ के नीचे पहुंच गए वहां केवल एक आम ही पड़ा था उसे देखकर से जोर-जोर से हंसने लगा और बोला आसमान नहीं था वह एक संतरा गिरा था यह होता है कि बिना सोचे समझे किसी की बात पर भरोसा कर लेना और उसी की बात मान लेना अगर कोई कहता है तो हमें पहले उसकी अपने आप जाकर जांच पड़ताल करनी चाहिए तभी उसके साथ हो तो होना चाहिए
खरगोश की पूंछ की कहानी : baccho ki kahani
जंगल में रहने वाले सभी पशुओं की पूंछ होती है और वह सुंदर होती है चुनमुन बंदर की पूंछ लंबी थी लोमड़ी की पूंछ भी लंबे और घने बालों की थी चीते की भी धारीदार थी और सुंदर बन को खरगोश चाहता था कि उसकी पूछ भी लंबी हो क्योंकि एक छोटा खरगोश था, तो उसकी पूछ भी छोटी थी खरगोश के बहुत सुंदर सफेद हुए थे उसके दो खूबसूरत लंबे कान थे उसकी आंखें भी चमकदार थे पर हमको खरगोश फिर भी खुश नहीं था उसके पूछ उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं थी और वह चाहता था कि उसकी पूछ भी और जानवरों की तरह लंबी और सुंदर हो जाए
कौवे ने चुनमुन बंदर से कहा चुनमुन चलो खरगोश के लिए नयी पूछ का इंतजाम करते हैं चलो कहकर चुनमुन कोवे के साथ गांव की ओर चला गया गांव में उसे उन्हें रस्सी का एक टुकड़ा मिला वह उसे उठाकर ले आए उन्होंने उसे खरगोश की पूछ में बांध दिया अब बन को खरगोश बड़ा ही खुश था अब उसके पास लंबी पूंछ ने कोवे और चुनमुन बंदर को धन्यवाद दिया वह अपनी पूंछ हिलाता हुआ जंगल में इधर-उधर उछलने लगा हो
यह क्या हुआ मेरी पूछ कहां फंस गई पंखो ने दर्द से चीते हुए पीछे देखा पंखों की पूंछ झाड़ियों में उलझ गई थी उसे समझ नहीं आ रहा था वह क्या करें वह रोने लगा वहीं पास में मिट्ठू चूहा रहता था उसने खरगोश के रोने की आवाज सुनी वह बिल से बाहर आया, खरगोश की पूंछ झाड़ियों में फंसी देख मिट्ठू चूहे ने रस्सी कूद कर दी अब खरगोश को समझ गया कि उसकी छोटी पूछी सबसे अच्छी है हमें अपने आप पर पूरा विश्वास करना चाहिए
कभी भी किसी की होड़ नहीं करनी चाहिए कि जो उसके पास है वही मेरे पास हो हम जैसे भी हैं वैसे ही अच्छे हैं. child story in hindi, story in hindi, hindi stories for children, आसमान गिरा बच्चों की कहानी, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है तो आप इन्हे जरूर शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है जिससे हम आपके लिए इसी तरह की कहानी यहां पर लेकर आये,
Read More Hindi Story :-