Birbal in hindi | Akbar birbal stories in hindi
Birbal in hindi, Akbar birbal stories in hindi, राजा बीरबल की खिचड़ी की हिंदी कहानी, एक बार राजा और बीरबल दोनों बाग में घूम रहे थे घूमते-घूमते राजा के मन में एक सवाल आया तभी राजा ने बीरबल को बुलाया और कहा कि देखो इस तरह का पानी कितना ठंडा है अगर कोई व्यक्ति इस तालाब के पानी में पूरी रात बिता दें
राजा बीरबल की खिचड़ी की हिंदी कहानी : birbal in hindi
Birbal in hindi, Akbar birbal stories in hindi, तो मैं उसे इनाम दूंगा राजा ने कहा कि क्या तुम किसी व्यक्ति को जानते हो जो पूरी रात इस तालाब में रहेगा और इनाम का हकदार हो बीरबल ने कहा कि जी मैं अभी तो नहीं जानता but मैं ऐसे आदमी को जरूर ढूंढ लूंगा को ढूंढकर आपके सामने प्रस्तुत करूंगा. अगले दिन बीरबल गांव में गए और पूरा भ्रमण किया भ्रमण करने के बाद उन्हें एक ऐसा आदमी मिला जिसे पैसे की बहुत सख्त थी Because वह अपनी लड़की की शादी करनी थी बीरबल ने उसे सारी बात बता दी और कहा कि तुम्हें इनाम मिलेगा
but तुम्हें पूरी रात उस तलाब में खड़ा होना होगा और सुबह होते ही तुम्हें नाम मिल जाएगा उसने बीरबल की बात मानी और बीरबल के साथ राजमहल में चल दिया बीरबल ने उस आदमी को राजा के सामने खड़ा कर दिया और कहा कि देखो, जिस आदमी को लेकर मैं आया हूं पूरी रात उस तालाब में खड़ा होगा तभी राजा ने कहा कि अब रात होने वाली है तुम उस तालाब में खड़े होने के लिए तैयार हो जाओ उस पर नजर रखने के लिए, “आप पढ़ रहे है बीरबल की खिचड़ी की कहानी”
राजा ने एक पहरेदार को भी खड़ा कर दिया फिर बाद में उस तालाब में खड़ा हो गया और एक मोमबत्ती को जो कि दूर से जल रही थी उसे ही देखता रहा और देखते देखते रात बीत गई जब राजा को पता लगा कि यह व्यक्ति पूरी रात सोया भी नहीं हो पूरी रात पानी में खड़ा रहा है तो इसको इनाम देने के लिए राजा ने अपने पास बुलाया और कहा कि बताओ तुम कैसे पूरी रात इस पानी में रहे Because पानी तो बहुत ठंडा है तुम कैसे रह सकते हो तभी गरीब आदमी ने जवाब दिया कि
मैंने आपकी महल पर जो मोमबत्ती जल रही थी पूरी रात उसे ही देखता रहा और उसे देखते देखते मुझे नींद भी नहीं आई और मैं पूरी रात इस तालाब में खड़ा हो सका तभी राजा ने कहा कि तुम इनाम के हकदार नहीं हो Because तुमने पूरी रात मोमबत्ती को देखा है जिससे तुम्हें गर्मी प्राप्त हुई और इसलिए तुम्हें ठंड भी नहीं लगी कभी गरीब आदमी वहीं पर बैठ कर रोने लगा.
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
राजा बीरबल से कहने लगा कि देखो मुझे इनाम नहीं मिल पा रहा है क्योंकि मैंने गर्मी प्राप्त की थी उस मोमबत्ती से राजा नहीं इनाम देने से इंकार कर दिया है तभी बीरबल ने कहा की मुख्य मोमबत्ती से किस प्रकार भिन्न हे गर्मी प्राप्त हो सकती है तो राजा ने कहा कि साबित करो तभी मैं यह सही नाम दूंगा, फिर अगले दिन राजा बीरबल दरबार में हाजिर नहीं हुए इस पर राजा ने कहा कि बीरबल कहां पर है
क्योंकि आज दरबार में आया नहीं है अभी जवाब मिला कि राजा बीरबल आज खिचड़ी बना रहे हो और आप सभी को दावत में बुलाया गया है तभी बीरबल ने बुलावा भिजवाया की राजा जी आपको बीरबल जी ने बुलाया है खाना तैयार हो रहा है, आप चलकर खाना खा लीजिए जब राजा पहुंचे तो देखो कि अभी भी खिचड़ी पक रही है but खिचड़ी बनाने इतना समय क्यों लग रहा है तभी राजा की नजर खिचड़ी के बता तो सही तरीका जाने देखा कि बर्तन तो आज से बहुत ऊंचाई पर रखा है तो खिचड़ी कैसे बन सकते हैं
राजा ने बीरबल से कहा की खिचड़ी कभी नहीं बन सकती क्योंकि आज बहुत नीचे है और बर्तन बहुत ऊंचाई पर रखा है जो बीरबल ने कहा है कि जब दूर जलती हुई लोगों से गर्मी मिल सकती है तो मेरी खिचड़ी क्यों नहीं बन सकती फिर राजा को सारी बात समझ में आ गई और कहा कि तुमने बहुत अच्छी तरह से मुझे समझा है और राजा ने कहा चलो उस गरीब आदमी को बुलाओ मैं उसे इनाम दूंगा तो फिर उस गरीब आदमी को बुलाया गया और इनाम दे दिया गया.
Birbal in hindi, Akbar birbal stories in hindi, इस कहानी में मदद बीरबल जी ने की थी, क्योकि अगर बीरबल जी मदद न करते तो उस आदमी को वह इनाम नहीं मिलने वाला था, क्योकि एक बार तो राजा ने उसे इनाम देने के लिए मना कर दिया था, जबकि वह आदमी ईमानदार था, उसने अपनी ईमानदारी से सब कुछ किया था, बीरबल जी सबकी मदद करते है अगर आपको यह राजा बीरबल की खिचड़ी की हिंदी कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Akbar birbal ki kahani :-
बीरबल के प्रति राजा की चिंता कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
अकबर और बीरबल की सात नयी कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी