भूत प्रेत को कैसे दूर करे, bhoot pret

Author:

Bhoot pret | Bhoot pret badha

Bhoot pret, bhut pret, bhoot pret badha, भूत प्रेत को कैसे भगाएं हमारी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं जो हमें हर परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत देते हैं Because हर दुःख के पीछे एक सुख छुपा रहता है जो कभी अच्छा लगता है हम रोज रोज ना जाने ऐसे कितने लोगों से मिलते.

भूत प्रेत को कैसे दूर करे : Bhoot pret and bhoot pret badha

bhoot.jpg

हमारे जीवन में कुछ ना कुछ दुःख जरूर होता है दुनिया गोल है इसमें जहां अच्छे लोग हैं तो बुरे लोग भी हैं अगर भगवान है तो शैतान भी आत्मा या तो परमात्मा भी है हम पढ़े-लिखे लोग भले ही इस पर विश्वास न करें पर यह भी एक सच है कि bhoot pret होते हैं Because हर किसी की अपनी एक इच्छा होती है और अगर वह पूरी ना हो तो हमें मरने के बाद भी चैन नहीं लेने देती Because मौत का तो किसी को पता नहीं होता और उसी इच्छा को पूरा करने के लिए हम मरने के बाद भी दुनिया में भूत प्रेतों की तरह भटकते रहते हैं मरने के बाद कोई किसी का ना तो भाई होता है ना बहना बाप और नामा bhoot pret किसी को भी परेशान करते हैं Because वह खुद इस दुनिया से परेशान होकर ही जाते हैं

क्या सच मैं भूत होते है

प्रेत को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी वजह से किसी को क्या और कितनी परेशानी होती है but हम में से एक जिस किसी के घर में बहुत प्रेत का साया होता है उसी को पता होता है कि रात दिन किस तरह से रहते हैं bhoot pret को अपने घर से कैसे भगाएं और इनसे कैसे दूर रहें इसके लिए कुछ उपाय जिनको करके हमें समस्या से छुटकारा पा सकते हैं से पहले अगर हमें यह पता चले कि हमारे घर में bhoot pret का साया है तो सबसे पहले हमें अपने घर के मुख्य द्वार पर माता रानी की चुनरी बांधने और अपने घर में हनुमान की मूर्ति लगा दे

भूतो का संसार

भूत-प्रेत का घर में आने का समय 12:00 बजे के बाद का ही होता है रात को सोने से पहले अपने घर के बाहर सरसों बिखेरे यह भूत प्रेतों के लिए कांटों का काम करती हैं घर के अंदर आने नहीं देती bhoot pret का साया जिस घर में होता है ना तो घर की बरकत होती है और ना ही उस घर से बीमारी कभी जाती है अगर हमारे घर में कोई ज्यादा बीमार हो और उसे किसी भी दवाई का कुछ असर नहीं होता है, तुरंत उसे किसी हकीम या पंडित के पास ले जाए वही उसका इलाज कर उसे ठीक कर सकता है घर से भूत प्रेत को कैसे भगाए अपने घर में सप्ताह में एक बार नमक का पोछा जरूर लगाए से जितने भी बुरी चीज है वह पीछे घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगी.

भूत का रहस्य

रोज शाम को थोड़ी सामग्री को जलाएं और उसका धुआं पूरे घर में करें बाद में घर के मुख्य द्वार पर इसे रख दे आराम मिलेगा रात में सोने से पहले अपने घर के मुख्य द्वार के अंदर सिंदूर से लाल लाइन बना कर छोड़ दे भूत-प्रेत का साया अंदर नहीं आ पाएगा घर से भूत प्रेत को भगाने के लिए आम के पत्तों का जाल बनाकर अपने घर के दरवाजे पर टाँगे. यह किसी भी भूत-प्रेत के अंदर आने ही नहीं देगा अपने घर के हर सदस्य को bhoot pret से दूर रखने के लिए सभी के हाथ में लाल कलावा जरूर बांधे यह सुरक्षा कवच का काम करता है घर से भूत प्रेत को भगाने के लिए कोई हनुमान चालीसा वधू का चालीसा का पाठ अवश्य करें Because जब दुर्गा चालीसा के शब्द होते हैं जब यह शब्द कानों में पढ़ेंगे तो इससे भूत प्रेत को भागने में काफी मदद मिलेगी,

भूतो का डर

सुबह रोज गंगाजल से अपने सारे घर को शुद्ध करें और घर में जो खाना बना है उसमें गंगाजल की बून्द अवश्य डालें शाम को सरसों के तेल का दिया जला कर अपने घर के दरवाजे पर रखे पांच से 7 दिन ऐसा करने से आराम मिलेगा अपने घर के ठीक सामने हनुमान जी का झंडा लगाए जिस में हनुमानजी उड़ रहे हो इसकी शक्ति भूत प्रेत जैसी बला को घर के अंदर आने ही नहीं देती अगर हमारे घर में bhoot pret का साया बहुत ज्यादा है और हम उस से बहुत परेशान है तो हमें हवन करना चाहिए 2 या 3 दिन में हमें इस समस्या से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा वह भूत-प्रेत को अपने घर से भगाने के लिए घर के दोनों दरवाजों के दोनों तरफ से साथिया बनाने यह घर में आने वाले भूत प्रेत जैसी समस्याओं को रोक देंगे

भूत का साया

bhoot pret , bhut pret, bhoot pret badha, भूत प्रेत को अपने घर से भगाने के लिए 7 किलो कच्चे कोयला ले और उसे शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे लगाएं किसी से ना बोले और सीधे अपने घर आए घर में आने वाली सारी गलत चीजें चले जाएंगे घर में सुख शांति भी आ जाएगी भूत-प्रेत को कैसे भगाए एक लाल कपड़ा ले उसमें साथ हल्दी की गांठ और सिंदूर तथा साथ गुड़ की डली बांध कर उचित चलते पानी में बहा दे घर से सारी गंदी हवा चली जाएंगी इन सब चीजों से ना सिर्फ हमारे घर में शांति आएगी बल्कि हमारे घर में सुख समृद्धि भी आई है और वह भूत प्रेत दूर भाग जाएंगे.

Read More :- 

शापित घर की कहानी

चुड़ैल की कहानी

भूत बंगला रियल कहानी

अनहोनी एक कहानी

मेरी रूह काँप उठी

भूतिया रास्ते की कहानी

अनसुनी कहानी

भ्रमराक्षस की कहानी

भूतिया मकान की कहानी

भयानक भूत

वो भूतिया रास्ता

डायन की डरावनी कहानी

एक डायन का साया भूत की कहानी