Best story in hindi
हमे हमेशा दुसरो की मदद करनी चाहिए, सच्ची बात की कहानी, (Best story in hindi). हमे यह भी याद रखना चाहिए की मदद करने पर हमे वह बात बिलकुल भी याद नहीं रखनी चाहिए, तभी हमने जो मदद की है उसका फल प्राप्त होता है,
सच्ची बात की कहानी : Best story in hindi
दो दोस्त काफी साल बाद मिले और उन्होंने निर्णय लिया कि आज हम दोनों साथ में कहीं बाहर घूमने जाएंगे जब उन्होंने घूमने जाने का फैसला कर लिया तो उन्हें एक जगह ऐसी मिली जहां पर उन्होंने रात को रुकने का निर्णय लिया यह जगह चारों ओर पेड़ों से घिरी हुई थी हम यह कह सकते हैं कि वह एक जंगल था जहां पर वह रात में रुक गए थे
उनमें से एक को मच्छर काट रहे थे वह बहुत ही परेशान हो रहा था दूसरा बोला कि तुम्हें बार-बार यहां पर आवाज नहीं करनी चाहिए हो सकता है यहां पर कोई जंगली जानवर हो और हमारे आवाज सुनकर यहां पर आ जाए लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था क्योंकि वह मच्छरों से परेशान था उससे परेशान होकर उसके दूसरे दोस्त ने उसको एक चाटा मारा और चाटा मारकर वह चुपचाप लेट गया जिसको चाटा लगा था वह परेशान हो गया था
Read More-बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी
क्योंकि उसके दोस्त ने उस पर आज हाथ उठाया था जिस को चांटा लगा था उसने एक पत्ता लिया और उस पर लिख दिया कि आज मेरे दोस्त ने मुझ पर हाथ उठाया और पत्ता अपने पास ना रख कर दूर फेंक दिया यह सब करते देख उसका दूसरा दोस्त देख रहा था फिर जब सुबह हुई तो दोनों दोस्त जंगल से बाहर निकलने के लिए चल पड़े और दूसरे दोस्त के पास एक बिच्छू आ रहा था हो गए बीच बिच्छू उसको काटने वाला था कि उसने अपने दोस्त की जान बचाई और एक पत्ते पर उसने लिख दिया कि आज मेने दोस्त की जान बिच्छू से बचाई थी
Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी
Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी
बार-बार लिखने की वजह से उसका दोस्त परेशान हो रहा था उससे पूछा कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो कल जब मैंने तुम्हें एक चांटा मारा था उसके बाद भी तुमने पत्ते पर लिख कर फेंक दिया और जब तुमने मेरी जान बचाई तभी तुमने एक पत्ते पर लिख कर फेंक दिया तुम ऐसा क्यों कर रहे हो उसने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो जिंदगी भर मुझे यह बात याद रहेगी और इस बात को याद करके मैं दुखी होता रहूंगा इसलिए मैं यह लिखता हूं फैंक देता हूं जिसे मुझे यह कभी याद ना रहेगी
Read More-देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
मेरे साथ ऐसा हुआ था और हमारी दोस्ती हमेशा ऐसे ही बनी रहे उसकी बात सुनकर उसके दोस्त की आंखों में आंसू थे और मैं सोच रहा था कि हमसे कभी भी गलती हो जाती है और हम उसका पछतावा भी नहीं करते हैं जिससे बात हमेशा में याद रहती है उस बात को लेकर हम कभी भी दुखी हो सकते हैं इसलिए जीवन में ऐसे कभी भी काम नहीं करने चाहिए जिससे दूसरों को दुख पहुंचे.
अगर आपको यह सच्ची बात की कहानी, (Best story in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,
Read More:-
Read More-लालच की बाल्टी कहानी
Read More-राजा के लालच की कहानी
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-दो पंडित की हिंदी कहानी
Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी