best moral stories for kids in hindi
बच्चो की कहनी मोरल
moral stories for kids in hindi, एक दिन स्कूल की पहाड़ी पर सभी बच्चे अपने खलेने की जगह बना रहे थे, रोहन हमेशा शैतानी करता था और वह सभी बच्चो को परेशान भी करता रहता था, सभी बच्चे रोहन से यही कहते थे की तुम्हे किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए, अगर तुम हर रोज ऐसा करते है तो इससे तुम्हे बहुत नुक्सान हो सकता है पर रोहन कहता था की ऐसा कुछ नहीं होता है.
तुम बेकार की बाते करते हो मुझे तुम्हारी बात बिलकुल भी समझ में नहीं आती है मुझे तो सभी को परेशान करने में बहुत मजा आता है, रोहन के दोस्त ने बहुत समझया लेकिन रोहन को कभी भी भी बात समझ में नहीं आयी, एक दिन रोहन ने सोचा की आज स्कूल में कुछ शैतानी की जाए, जब स्कूल में टीचर पड़ा रहे थे तो रोहन ने स्कूल की घंटी बजा दी, घंटी लगने के बाद स्कूल के बच्चे अपने-अपने बेग लेकर आहार आ गए,
सभी टीचर यही सोच रहे थे की आज घंटी दो घंटे पहले कैसे बज गयी थी और यह किसका काम है रोहन को घंटी बजाते हुए किसी ने भी नहीं देखा था इस बार तो रोहन पिटाई से बच गया था रोहन के दोस्त ने यह सब देख लिया था, वह रोहन की हरकत से बहुत परेशान था वह रोहन की इस आदत को अच्छा करना चाहता था, इसलिए आज स्कूल में क्या हुआ था वह सब रोहन के पापा को बता दिया,
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
रोहन के पापा को जब पता चला की रोहन हमेशा शैतानी करता है तो वह रोहन के स्कूल में गए और बाकी टीचर से पूछा की आप रोहन को सुधरने की कोशिश कर सकते है तो आप हमारी कुछ मदद कीजिये, अगर रोहन को पिटाई करके समझना पड़ेगा तो शायद ही वो सुधर जाए या फिर से वही काम करने लगे इसलिए उसे सही सबक की ज़रूरत है
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
सभी टीचर ने मिलकर एक योजना बनाई, स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोहन को स्कूल में ही रोक लिया गया इसका कारन यह बताया गया की तुम शैतानी करते हो इसलिए आज तुम स्कूल में ही रुकोगे, रोहन यह सोच रहा था की सब बच्चे तो घर चले गए और मुझे यही पर रुकना पड़ेगा, लेकिन रोहन ने देखा की सर की टेबल पर एक नोट रखा हुआ था जिसमे लिखा था की आज रात तक तुम यही पर रुकोगे रोहन को अब डर लग रहा था
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
moral stories for kids in hindi, तभी क्लास के अंदर लाइट चली गयी और रोहन को अब थोड़ा डर लग रहा था कुछ देर बाद एक टीचर भूत की पोषक पहनकर कर क्लास में आया और रोहन से कहा की जो बच्चे शैतानी करते है में उन्हें पकड़कर ले जाता हु, रोहन को अब डर लगने लगा था रोहन ने कहा की में आज के बाद ऐसा नहीं करूँगा और उस दिन के बाद रोहन ने कभी भी शैतानी नहीं की, शायद रोहन को अब अच्छा सबक मिल गया था इसलिए बच्चो कभी भी शेत्रनी नहीं करनी चाहिए, यह कहानी आप सभी बच्चो को भेजे जिससे वो शैतानी न करे, अगर तुम्हे भी यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये ..
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर