Best moral kahani
Best moral kahani : परिश्रम ही सफलता की कहानी है, Hindi moral short stories, कन्नौज शहर मैं एक बहुत ही साधारण बच्चा रहता था, जिसका नाम था ‘भोलू’. वो नाम से भी भोला था. जिस स्कूल मैं वो पढता था वहा के सभी बच्चे उसे मंदबुद्धि कहकर चिढ़ाते थे. एक दिन वह कुएं के पास बैठा था. तभी उसकी नजर पत्थर पर पड़े निशान की ओर गई.
परिश्रम ही सफलता की कहानी है :- Best moral kahani
Best moral kahani, उसने सोचा, जब कठोर पत्थर पर निशान बन सकते हैं तो मुझे भी विद्या आ सकती है. विद्यालय में वह मंदबुद्धि कहलाता था. उसके अध्यापक उससे नाराज रहते थे Because उसकी बुद्धि का स्तर औसत से भी कम था. कक्षा में उसका प्रदर्शन सदैव निराशाजनक ही होता था.
परेशान होना :-
अपने सहपाठियों के मध्य वह उपहास का विषय था. विद्यालय में वह जैसे ही प्रवेश करता. चारों ओर उस पर बाणों की बौछार सी होने लगती. इन सब बातों से परेशान होकर उसने विद्यालय आना ही छोड़ दिया. एक दिन वह मार्ग में निर्थक ही भ्रमण कर रहा था.
घूमते हुए उसे जोरों की प्यास लगी. वह इधर उधर पानी खोजने लगा. अंत में उसे एक कुआं दिखाई दिया. वह वहां गया और पानी पिया. वह काफी थक चुका था, इसलिए पानी पीने के बाद वहीं बैठ गया. उसकी दृष्टि पत्थर पर पड़े उस निशान पर गई जिस पर बार बार कुएं से पानी खींचने के कारण रस्सी के निशान पड़ गए थे. वह मन ही मन विचार करने लगा कि जब बार बार पानी खींचने से इतने कठोर पत्थर पर रस्सी के निशान पड़ सकते हैं,
तो निरंतर अभ्यास से मुझे भी विद्या आ सकती है. उसने यह विचार गांठ में बांध लिया और विद्यालय जाना आरंभ कर दिया. उसकी लगन देखकर अध्यापकों ने भी उसे सहयोग किया. उसने मन लगाकर अथक परिश्रम किया. कुछ सालों बाद यही विद्यार्थी संस्कृत का एक महान लेखवक्ता साबित हुआ.
बात सत्य है :-
दुर्बलताएं अपराजेय नहीं होतीं. यदि धैर्य, परिश्रम और लगन से कार्य किया जाए तो उन पर विजय प्राप्त कर प्रशंसनीय लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है. ये बात सत्य है की हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, Because जब तक आप परिश्रम करते रहेंगे, तब तक आपकी सफलता के रस्ते खुलते ही रहेंगे. यदि आपने परिश्रम करना बंद कर दिया , तो आप उसी वक्त ही विफल हो जाओगे.
यह कहानी हमे सफलता के बारे में बताती है जिससे हम जीवन में सफल हो सकते है, परिश्रम ही सफलता की कहानी है, Best moral kahani, Hindi moral short stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
लड़के के सपने हिंदी मोरल कहानी :- Hindi moral short stories
वह लड़का बहुत सपने देखता था, वह सपने में कभी राजा बन जाता था, कभी बहुत बड़ा सेठ बन जाता था, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं था, उसकी माता उसे जगा देती है, माता कहती है, कब तक सोते रहोगे, अब उठना नहीं है, तुम कोई भी काम नहीं करते हो हमेशा सपने देखा करते हो, तुम्हे अगर कुछ अच्छा करना है तो जीवन में काम करो तभी सपने पुरे होंगे
सपने नहीं देखता :-
तुम अब बड़े हो गए हो, कब तक सपनो के सहारे बैठे रहोगे, वह लड़का कहता है की जब में सपने देखता हु तभी तो मुझे लगता है की वह पुरे होंगे अगर में सपने नहीं देखता हु तो वह कैसे पुरे होंगे लेकिन माता जानती है की यह कोई काम नहीं करने वाला है,
हमेशा यही बात कहता है, उसके बाद कुछ नहीं करता है, वह लड़का शायद काम की कीमत नहीं जानता था वह नहीं जानता है, की जो लोग काम करते है वह सपनो को पूरा कर सकते है वह लड़का कुछ देर बाद ही घूमने चला जाता है तभी वह देखता है की एक साधु जी आते है, वह लड़का देखता है की वह सभी को ज्ञान की बाते कहते है
बाबा कहते है :-
वह भी सोचता है की इनसे पूछकर देखना चाहिए की सपने पुरे होते है तब कैसा लगता है वह साधु जी के पास जाता है, वह उनसे कहता है की में हर रोज सपना देखता हु मगर वह पूरा नहीं होता है, यह सुनकर बाबा कहते है की सपने देखने से नहीं बल्कि उनके लिए काम करने से पुरे होते है
अगर तुम अपने सपने को पाना चाहते हो, तो उन्हें देखने के साथ पुराण करने की कोशिश भी करे, यह सुनकर वह लड़का कहता है की मुझे काम करना होगा, तभी मेरे सपने पुरे होंगे, साधु जी कहते है की जिस लग्न के साथ तुम काम करते हो, उसी लगन के साथ तुम्हारे सपने भी जरूर पुरे होंगे वह लड़का आज समझ गया था सपनो को पूरा करना है, तो काम करना ही होगा,
Best moral kahani, Hindi moral short stories, उस दिन से उसके जीवन में बदलाव आ गया था, वह अपने सपने के लिए काम करता है उसकी माता को यकीन नहीं होता है की वह काम कर सकता है, मगर यह सच था, वह जीवन में काम करके कामयाब हो चूका था, इसलिए अगर आप भी अपने सपनो को पाना चाहते है तो काम जरूर करे तभी आप जीवन में अपने सपने को पूरा कर सकते है
शेर और एक आदमी की नयी कहानी
Best moral kahani, एक गांव में सभी का भला करने वाला एक आदमी रहता था सभी लोग उससे पूछा करते थे की तुम सभी का भला करते हो, इसके बदले में तुम्हे क्या मिलता है वह कहता है की मुझे बदले में कुछ नहीं चाहिए, अगर मेरी वजह से किसी का भला होता है उसे ख़ुशी होती है,
यह मेरे लिए बहुत है, तभी दुसरा आदमी कहता है की फिर भी तुम्हे ऐसा नहीं लगता है की तुम्हे किसी की जरूरत है, Because तुम यहां पर अकेले रहते हो, वह आदमी कहता है की तुम सभी मेरे साथ हो, मुझे किसी और की जरूरत नहीं है, कुछ समय बाद एक कभर आती है की गांव में दो शेर को देखा गया है यह सुनकर सभी गांव वाले बहुत अधिक डर जाते है उन्हें लगता है की
शेर को देखकर :-
अब शेर गांव तक आ गए है उन्हें परेशानी होने वाली है भला करने वाला आदमी अपने घर जा रहा था तभी उसके सामने दोनों शेर आते है वह शेर को देखकर बहुत डर जाता है Because वह उनका सामना नहीं कर सकता है वह मदद के लिए बुलाता है but कोई भी उसे बचाने नहीं जाता है,
तीन प्रेरणादायक लघु हिंदी कहानी
Best moral kahani, यह देखकर भला करने वाला आदमी सोचता है की कोई भी मेरी मदद नहीं कर रहा है जबकि मेने सभी की मदद की थी आज अगर सभी मिलकर यहां पर आते है तो शेर यहां से भगा जायँगे but सभी को डर लग रहा है, कोई भी सामने नहीं आता है शेर उस आदमी के पास आते है वह दोनों शेर कुछ नहीं कहते है
हीरे की सच्ची परख की हिंदी कहानी
कहानी का मोरल :-
उसके पास बैठ जाते है यह देखकर एक शेर अपना पैर दिखा देता है अब वह आदमी समझ जाता है की यह शेर वह है जब उसके पैर में काँटा लगा था तो उसने ही निकाला था उस दिन के बाद वह भला आदमी गांव को छोड़ देता है Because वह समझ जाता है की यह दुनिया सिर्फ अपने मतलब से बात करती है,
Read More motivational story in hindi :-
ढोलक बेचने वाले की दो हिंदी कहानी
दौलतमंद भिखारी की दो हिंदी कहानी
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
बाबा जी का ज्ञान दो मोरल कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी