best love story in hindi
हमारे रास्ते अलग है
best love story in hindi, रोहित बहुत ही अच्छा लड़का था सबकी मदद करना शायद उसे पसंद था इसलिए वह कभी भी किसी को मना नहीं कर पाता था रोहित एक गरीब परिवार से था उसकी पढ़ाई बहुत ही मुश्किल से हो रही थी पढ़ाई का ख़र्च उसके माता-पिता बड़ी मुश्किल से उठा पा रहे थे
रोहित के पिता हर रोज मजदूरी पर चले जाते और रोहित की माँ भी किसी के यहां पर काम करती थी रोहित इस बात को बहुत अच्छी तरह जानता था की अगर उसने अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं की तो वह कुछ भी नहीं कर पायेगा इसलिए वह बहुत मेहनत कर रहा था
रोहित के दसवीं के एक्साम बहुत जल्द होने वाले थे वह अपने एग्जाम की पूरी तैयारी कर रहा था अगले दिन जब वह स्कूल गया तो उसके कुछ दोस्त जोकि हमेशा खेल पर ही ध्यान देते थे रोहित को भी खेलने के लिए बुलाया पर रोहित ने मना कर दिया और कहा की तुम्हे भी अभी नहीं खेलना चाहिए
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
कुछ दिन बाद हमारे एग्जाम शुरू होने वाले है और इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी पर किसी ने भी इस बात का ध्यान नहीं दिया और अपने खेल में लग गए रोहित की क्लास में एक शोभा नाम की लड़की पढ़ती थी वह रोहित को बहुत होशियार मानती थी और उसने रोहित से कहा की उसकी साइंस थोड़ी कमजोर है अगर तुम मदद कर दो तो कितना अच्छा होगा
अगले दिन जब रोहित शोभा के घर गया तो घर को देखता ही रह गया रोहित के पास ऐसा घर नहीं था शोभा का घर बहुत बड़ा था जब शोभा ने अपनी किताबे निकाली तो उसे पिता जी वह पर आ गए और रोहित के बारे में पूछने लगे की यह कौन है और कहा से आया है
शोभा ने जब रोहित के बारे में बताया तो शोभा के पिता ने कहा की अगले दिन से यह यहां पर नहीं होना चाहिए और तुम्हें भी नहीं मिलना चाहिए और अगर तुम्हें कुछ समस्या है तो तुम अपने लिए एक ट्यूटर को लगा लेना चाहिए मगर कल से यह नहीं चलेगा
Read More-सच्चा प्यार एक कहानी
रोहित वहा से चला गया और फिर मिलने के लिए कभी तैयार नहीं हुआ शोभा को भी बहुत बुरा लगा मगर कुछ भी नहीं हो सकता था शोभा रोहित को पसंद करने लगी थी जब यह बात रोहित को बतायी तो रोहित ने कहा की ऐसा नहीं हो सकता है तुम तो जानती ही हो की उस दिन क्या हुआ था
best love story in hindi, हमारे रास्ते अलग है और हमेशा रहेंगे रोहित इस बात को कह कर चला गया और फिर उनमे से कोई भी नहीं मिला आज रोहित एक कम्पनी में काम करता है और एक अच्छा जीवन जी रहा है हम जो सोचते है वो पूरा हो जाए ये बहुत ही कम होता है दोस्तों अगर यह कहानी आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमें भी बताये
Read More-प्यार कहाँ है एक कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
अन्य कहानियां भी पढ़े:-