bal kahaniyan hindi, story hindi me, hindi story,एक शिकारी की कहानी, एक गांव में एक शिकारी रहता था शिकारी शिकार करने के लिए जंगल में जाया करता का जंगल कुछ ही दूरी पर था एक दिन शिकारी शिकार करने के लिए जंगल की तरफ जा रहा था जैसे ही वह जंगल में पहुंचा तो उसे एक चिड़िया मिल गई तो उसने उसे अपने पिंजरे में डाल दिया और डाल कर बैठ गया. (bal kahaniyan hindi)
bal kahaniyan hindi, तभी वहां पर एक बहुत ही तेज तूफान आया और बारिश होने लगी है और यह शिकारी है देखकर घबरा गया कि मौसम बहुत खराब हो रहा है{यह भी पढ़े -राजा और ऋषि मुनि } तो वह भाग कर एक पेड़ के नीचे गया और वहां पर बैठ गया चिड़िया का इंतजार करते-करते चिढ़ा को जब काफी समय हो गया
तो उसने देखा कि मौसम बहुत खराब है कहीं चिड़िया फंस तो नहीं गई है यही सोच रहा था जैसे ही चिढ़ा ने आवाज़ लगानी शुरू की तो चिड़िया ने पिंजरे में से बोला कि मैं इसी पेड़ के नीचे बैठी हूं जहां पर हमारा घोंसला है और यह शिकारी हमारी शरण में आया है, {यह भी पढ़े-घमंडी राजा की कहानी}हमें इसकी पूरी मदद करनी चाहिए क्योंकि मेहमान का ही हमें पूरा ध्यान रखना चाहिए जो भी मेहमान आता है हमें उसकी सेवा जरूर करनी चाहिए चिढ़ा ने फिर यह बात सुनी और शिकारी के पास आया और कहा कि मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूं
उस शिकारी ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही है अगर तुम आग जला दो तो मुझे कुछ शांति मिल जाए तो चिढ़ा ने एक तीली कहीं से जलती हुई लेकर एक ढेर में डाल दी जिस से आग जल पड़ी और वह सेखने लगा, फिर चिड़ा ने कहा कि अब मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं उसने कहा कि मुझे भूख लगी है अगर कुछ खाने का इंतजाम हो जाए तो चिढ़ा ने सोचा कि यहां तो कुछ नहीं मिलेगा ऐसे ही तो चिड़ा आग में कूद गया और कहने लगा कि लो अपना भोजन कर लो
bal kahaniyan hindi, story hindi me, hindi story, ऐसा देखकर शिकारी का मन बहुत दुखी हुआ और उसने चिड़िया को आजाद कर दिया वह चिड़िया भी आग में कूद गई, इस तरह उन्होंने अपने मेहमान की पूरी मन से सेवा की इस घटना के बाद शिकारी ने कभी भी अपने जीवन में शिकार नहीं किया और वह अपने जीवन भर दुखी होता था क्योकि यह घटना उसके सामने घटित हुई थी.
शिकारी और खरगोश की हिंदी कहानी, bal kahaniyan hindi
bal kahaniyan hindi, शिकारी ने देखा की वह खरगोश भाग रहा है वह उसे पकड़ना चाहता था मगर वह खरगोश उसके हतः नहीं आ रहा था, वह शिकारी परेशानी हो जाता है, वह सोचता है की अगर आज वह खरगोश को नहीं पकड़ पाया तो मुसीबत हो सकती है उसे अधिक धन नहीं मिलेगा क्योकि जिसने उसे खरगोश लाने को कहा है वह उसे बहुत अधिक धन दे सकता है मगर वह तो हाथ नहीं आ रहा है, (bal kahaniyan hindi)
वह शिकारी उसका पीछा नहीं छोड़ता है वह उसके पीछे जाता है क्योकि वह खरगोश को प्राप्त करना चाहता है खरगोश बिल में चला जाता है आज वह भी समझ गया था की वह शिकारी उसका पीछा कर रहा है खरगोश दूसरी और से बाहर आ जाता है वह सोचता है की अगर यह शिकारी यहां पर रहेगा तो मुझे पकड़ सकता है इसलिए मुझे इसे सबक सिखाना होगा पास में एक तालाब था वह खरगोश जानता था की उस तालाब में अगर यह शिकारी गिर जाये तो उसे सबक मिल सकता है,
bal kahaniyan hindi, story hindi me, यह सोचकर वह खरगोश भागता है उसके पीछे शिकारी भी जाता है वह शिकारी समझ नहीं पाता है, वह उसके पीछे जाता है उसके बाद वह शिकारी तालाब में गिर जाता है वह अब उठ नहीं पाता है, वह शिकारी अब थक जाता है क्योकि वह समझ जाता है की वह खरगोश बहुत तेज है वह उसे एक सबक सीखा गया है, इसलिए हमे समझना चाहिए की अगर हम किसी जानवर को परेशान करते है तो वह भी हमे सब सीखा सकता है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,