Badam benefits in hindi
Badam benefits in hindi, बादाम आप खाते ही होंगे, बादाम खाने में बहुत ही अच्छा होता है, पर बहुत से लोग बादाम के गुण के बारे में नहीं जानते है, हम लोग बादाम को खाने में तो प्रयोग करते है पर बादाम के फायदे भी बहुत सारे है, बादाम खाने में जितना गुणकारी होता है उतना ही बादाम का तैल “badam tel” भी बहुत फायदेमंद होता है,
बादाम खाने के फायदे और नुकसान :- Badam benefits in hindi
बादाम हमे बहुत सी बीमारी से बचाता है, और बहुत उपयोग होते है बादाम के, जिनके बारे में हम यह पर आज बताने जा रहे है, जब भी आप रोज सुबह उठे है तो आप बादाम को दूध के साथ खाये, जब भी आप बादाम को दूध के साथ ले तो वो बादाम रात के भीगे हुए होने चाहिए, तबी आप इनका सुबह इस्तमाल कर सकते है, अगर आप इस रोजाना करते है तो इससे आपका माइंड तेज होगा और आपकी याद्दाश भी तेज होगी,
गर्मी में बादाम खाने के फायदे :-
बादाम की प्रवृति गर्म किस्म की होती है और आप जब भी बादाम खाते है
तो इससे आपके शरीर में गर्मी पैदा होती है, तो
अगर आप सर्दी के मौसम में इसका प्रयोग करते है तो
आप इसे सीधे ही खा सकते है,
लकिन गर्मी के मौसम में इसका प्रयोग आप रात को भीगा कर सुबह के समय करे,
इसके खाने से बहुत से लाभ होते है, जब आप बादाम को खाते है
तो यह हमारे दिल की बीमारी को दूर करने में उपयोगी होता है, और
साथ ही यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल भी करता है,
जब आप बादाम को भेगो कर रखते है तो
इसका छिलका न उतरे बल्कि इसका प्रयोग आप छिलके सहित ही करे,
बादाम में कौन सा विटामिन :-
बादाम के अंदर प्रोटीन और आयरन भरपूर होता है, जिससे हमारे शरीर में ऊर्जा का विकास होता है और इसके खाने से हमारे श्री में फुर्ती आती है, बादाम का तेल भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है, यह हमारे आँखों के निचे काले घेरे को कम करता है, और जब कभी भी सर दर्द होता है तो आप बादाम के तेल की कुछ बुँदे अपने माथे पर लगा कर कुछ देर मसाज करे इससे सर दर्द में भी काफी फायदा होता है, इसमें विटामिन ई पाया जाता है
इसके फायदे अनेक है यह हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है, और जो लीग हर रोज झुकाम से परेशान रहते है उन्हें बादाम का सेवन प्रतिदिन जरूर करना चाहिए, जिन लोगो को शुगर की बीमारी है उन्हें तीन से चार बादाम की गिरी रोजाना खानी चाहिए,
बादाम का तेल के फायदे :-
जिनकी त्वचा में रूखापन है और अपनी त्वचा से वो लोग परेशान है तो उन्हें बादाम का तेल अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए, इससे उनकी त्वचा में चमक आ जाएगी और रूखापन भी नहीं रहेगा, अगर आपको गैस की समस्या है या फिर कब्ज बनी रहती है तो आप बादाम का उपयोग कर सकते है इस समस्या में काफी लाभदायक होता है बादाम, बादाम हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है,
बादाम के तेल की मालिश :-
जिनको लोगो को दिमागी शक्ति कमजोर हो रही है उन लोगो को बादाम खाने चाहिए और बादाम के तेल की मालिश अपने सर में करनी चाहिए इससे दिमाग की कमजोरी दूर होगी, बादाम के तेल का प्रयोग आप अगर अपने नाक में डालते है और कानो में इसका प्रयोग करते है तो आप दोनों की समस्या से छुटकारा पा सकते है,
बादाम खाने के नुक्सान :-
समस्या जब अधिक बढ़ जाती है जब आप बादाम का सेवन अधिक मात्रा में करते है क्योकि इसके अंदर अधिक फाइबर पाया जाता है अधिक सेवन से पेट में सूजन आदि भी हो सकती है
हमारे शरीर को अधिक विटामिन ई की जरूरत नहीं होती है अगर आप बादाम का अधिक प्रयोग करते है तो इससे हमे हानि भी हो सकती है.
badam benefits in hindi, बादाम के फायदे लेने के लिए आपको रोजाना आठ बादाम खाने है और बादाम के तेल की मालिश अपने सर में करनी है और अगर आप इस रोजाना करते है तो आप बादाम के लाभो से परिचित हो जायेगे.