baccho ki kahaniya
मोटू पतलू और बिजली का आदमी
baccho ki kahaniya, एक बार मोटू के शहर में बिजली का आदमी आ गया सभी लोग उससे डरने लगे बिजली का आदमी बहुत ज्यादा बिजली पैदा कर सकता था और वह फुरफुरी नगर के लिए एक मुसीबत बन गया था सभी लोगो के समान और धन को उसने लेना शुरू कर दिया था
मोटू पतलू की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था की इस समस्या का क्या किया जाए क्योकि उस आदमी के पास बहुत जयादा बिजली है जिससे हर कोई परेशान है वह किसी को भी बिजली से झटका दे सकता था हर कोई उसके सामने आने से दर रहा था मोटू और पतलू डॉ.झटका के पास इस समस्या का समाधान करने के लिए गए हुए थे
अब लोग अपने घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे क्योकि की बिजली का आदमी वही घूम रहा था अब बिजली का आदमी बहुत ज्यादा अपना दर दिखा रहा था तभी मोटू और पतलू को डॉ.झटका ने कहा की हम ऐसा कुछ बना सकते है जिससे इसे रोका जा सके लेकिन इसके लिए हमे दो दिन का समय लग जाएगा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
पर जहा पर बिजली का आदमी घूम रहा हो वह दो दिन बहुत ही ज्यादा है हर कोई उससे बचने के लिए घूम रहा था फिर भी डॉ.झटका अपने काम में लगा हुआ था और जब काम पूरा हुआ तो डॉ.झटका ने वो चीज बना दी जिससे उसकी बिजली को पूरी तरह से दुइर किया जा सकता था
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
अब इस प्रयोग के लिए उस आदमी को किसी खाली जगह पर लाने के लिए विचार किया जा रहा था अब पतलू ने कहा की हम उसे पहाड़ी पर ले जा सकते है और वही पर उस पर वार करेंगे डॉ.झटका और मोटू एक हेलीकॉप्टर में बैठकर उस आदमी के पास गए
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
जब वह बिजली का आदमी दिखा तो मोटू ने रबड़ वाली रस्सी नीचे फेंकी और हुँक से उस आदमी को पकड़ लिया और पहाड़ी पर ले जाया गया जब वह आदमी पहाड़ी पर आया तो उस पर डॉ.झटका ने एक स्प्रे कर दिया जिससे उस पर से बिजली का असर खत्म हो गया और वह आदमी पकड़ा गया
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
baccho ki kahaniya, इस तरह डॉ.झटका ने काफी अच्छा प्लान बनाकर उसे पकड़ लिया और फुरफुरी नगर को उस आदमी से बचा लिया इसमें मोटू और पतलू ने भी काफी अच्छा काम किया बच्चो हमे हमेशा बिजली से दूर रहना चाहिए और अपने आप को हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये अगर आप ऐसी बहुत सी कहानिया पढ़ना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर