सही निर्णय की कहानी, amazing stories in hindi

Author:

Amazing stories in hindi

Amazing stories in hindi, जिंदगी में बहुत बार हमे कई फैसले लेने पड़ते है लेकिन अगर कोई गलत फैसला लेता है तो उसे हमेशा पछताना पड़ता है इसलिए जीवन में सही निर्णय लेने से आप सही दिशा में चलते है.

सही निर्णय की कहानी : amazing stories in hindi

hindi story.jpg
amazing stories in hindi

amazing stories in hindi, एक गांव में एक लड़का रहता था उसके पिताजी हमेशा यही सोचा करते थे कि मेरा लड़का बड़ा होकर बहुत ही विद्यमान बने इसलिए उसके पिता ने उसकी परीक्षा के लिए एक साधु महाराज जी के यहां पर भेजने का मन बना लिया था इसलिए उसने अपने लड़के से कहा कि अभी तुम्हारी उम्र ज्यादा नहीं है मैं तुम्हारी विद्या को किसी साधु महाराज जी के पास ग्रहण करने के लिए एक अच्छा विचार बनाया है

ज़िन्दगी में महक की कहानी

लड़के ने कहा कि पिताजी आप जो चाहे वैसा कर सकते हैं लड़के ने विद्या ग्रहण करने के लिए साधु महाराज जी के पास भेजा गया उसके बाद साधु महाराज जी के पास जब वह लड़का गया तो साधु महाराज जी से पूछने लगा कि आप सभी शिष्यों को यहीं पर ही विद्या प्रदान करनी हैं साधु महाराज जी ने कहा कि मैं यहीं पर ही सबको सिखाता हूं उसके बाद साधु महाराज जी ने कहा कि मुझे तुम्हारी परीक्षा किस प्रकार लेनी है यह विचार करने के लिए तुम्हारी इच्छा का जानना बहुत जरूरी है

नदिया के पार की कहानी

तुम्हें मुझे अपनी इच्छा बतानी होगी तभी हम आगे की पढ़ाई शुरू करेंगे महाराज जी ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तब लड़के ने बताया है कि मैं वीर योद्धा बनना चाहता हूं तभी साधु महाराज जी ने कहा कि वीर योद्धा दोनों ही अलग हैं तुम्हें इन में से किसी एक का चयन करना होगा मैं तुम्हें पहले समझा देता हूं कि इनका चयन करने से पहले यह होता क्या है महाराज जी ने कहा है कि योद्धा वह होता है जो शस्त्र विद्याओं को सीखता है उनका अभ्यास करता है घुड़सवारी सीखता है यही सब योद्धा के गुण हैं

थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

लेकिन अगर तुम वीर बनना चाहते हो तो तुम्हें अपने मन को मित्रता के भाव से लेना होगा सभी से मित्रता करनी होगी और बहुत ही सोच समझकर फैसले लेने होंगे जिसमें तुम्हारी बुद्धि का होना बहुत ही आवश्यक है लड़के को साधु महाराज जी की बात समझ में नहीं आ रही थी इसलिए वह बीच में ही पढ़ाई को छोड़कर अपने घर पर वापस आ गया और उसने सारी बात अपने पिताजी को बताई फिर उसके पिता जी ने उसे समझाने के लिए एक योजना बनाई उसके पिताजी और वह लड़का 1 दिन जंगल के रास्ते से जा रहे थे काफी अंधेरा होने के कारण वह एक स्थान पर रुके वहां पर रुकने के बाद तो उसके पिताजी ने एक अंगूठी जिसमें हीरा लगा हुआ था नीचे गिरा दिया और वह नीचे गिरते ही मिट्टी में अंदर चली गई

एक बुढ़िया की लघु कहानी

जब अंगूठी मिट्टी में चली गई तब उसके पिताजी ने कहा कि अब हम क्या करें मेरी अंगूठी गिर गई है तो लड़के ने वह सारी मिट्टी जहां पर अंगूठी गिरी थी उठाकर अपने पास रख लिया और घर चल दिए जब घर पर पहुंचे तो लड़के ने मिट्टी को साफ किया और पिताजी की अंगूठी निकाल कर दे दि

दो पंडित की हिंदी कहानी

तोते की अनोखी कहानी

 तभी पिताजी बोले कि जिस तरह मिट्टी में से अंगूठी को निकालने के लिए तुम्हें सारी मिट्टी उठाकर लानी पड़ी उसी तरह मित्रता का का आभास होता है वह भी चारों और फैली रहती है जितनी तुम मित्रता करोगे उतना ही अच्छा होगा सभी लोगों से मित्रता बनाने की आदत तुम्हें बहुत अच्छी लगेगी लड़के ने अपने पिताजी की बात सुनी साधु महाराज जी के यहां पर विद्या ग्रहण करने के लिए चला गया. अगर आपको यह सही निर्णय की कहानी (amazing stories in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर करे और हमे कमेंट करके भी बता सकते है, अगर आप कुछ पूछना चाहते तो पूछ सकते है,

 

जानवर कहा पर जाते है हिंदी कहानी :- amazing stories in hindi

यह बात बहुत समय पहले की है, गांव में किसी बात को लेकर बहुत डर फेल गया था, उन्हें लगता था, की इस गवा में रात के समय में कोई आता है वह उनके जानवर खोलकर ले जाता है, पहले तो उन्हें लगता था, की यह किसी चोर का काम हो सकता है, लेकिन फिर बहुत सोचने पर भी उन्हें चोर नहीं मिल रहा था, अब उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता है, फिर भी कोई उपाय तो खोजना ही होगा, क्योकि जानवर कहा चले जाते है,

जीवन में बदलाव लाये कहानी

एक दिन की बात है, उन्हें लग रहा था, की हमे आज रात यहां पर सोना नहीं है, बल्कि हमे यहां पर इंतज़ार करना है जब वह चोर आएगा, जो हमरे जानवर लेकर जाता है वह एक जानवर को बाहर ही बांध देते है, वह दूर छुपकर देखते है मगर अभी तक कोई नहीं है, लेकिन कुछ देर बाद ही वह जानवर अपने आप ही चलता है यह देखकर उन्हें बहुत अजीब लगता है यह क्या हो रहा है उन्हें तो लग रहा था, की यह काम किसी और का है, यह तो जानवर ही अपने आप जा रहा है, यह किस जगह पर जा रहा है, वह उसके पीछे जाते है,

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

amazing stories in hindi, वह जानवर कुछ दुरी पर जाकर रुक जाता है यह जगह एक पहाड़ी पर थी, वह जानवर वही पर जाकर रुक जाता है, यह बात उस समय कोई भी नहीं समझ रहा था, क्योकि यह कैसे हो सकता था, यह सभ कुछ उन्हें समझ नहीं आ रहा था, मगर वह इतना समझ गए थे की उन्हें अपने जानवर को संभालकर रखना चाहिए क्योकि इसका कोई इलाज उन्हें नज़र नहीं आता है, यह बात वह कभी भी समझ नहीं पाए थे, मगर उन्हें लगता था, कोई जादू किया हुआ है, उस दिन के बाद सभी जानवर पर नज़र रखी गयी थी,

Read More Hindi Story :-

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी

Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-एक चोर की हिंदी कहानी

Read More-जीवन की सच्ची कहानी

Read More-छज्जू की प्रतियोगिता

2 thoughts on “सही निर्णय की कहानी, amazing stories in hindi”

  1. Ankit Tripathi says:

    सर मेरा नाम अंकित त्रिपाठी है मेरी शादी हो चुकी है मेरे पास एक बच्चा भी है 1 साल का इसके पहले मैं मेरी पढ़ाई मुंबई से अपनी बुआ फूफा के पास से किया मेरे मम्मी पापा कोई नहीं है तो शादी के बाद मैं बुआ के यहां पर 1 साल अपनी बीवी को लेकर रहता था अचानक से कुछ प्रॉब्लम है जिसके कारण मुझे उनका घर छोड़ना पड़ा और फिर मैं वहां पर नहीं जाने का फैसला किया उसके वजह से फूफा और बुआ ने मुझे उल्टा सीधा बहुत कुछ सुनाया और फिर अब उन्हें काम पड़ा तो अपने बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए मुझे फिर बुलाने लगे मैं समझ नहीं पा रहा हूं वहां पर जाओ यहां जो मैं काम कर रहा हूं वही करूं कृपया मुझे कुछ सलाह दीजिए

    1. आप जो भी काम कर रहे है उसमे अगर आप खुश है तो आपको नहीं जाना चाहिए क्योकि जो बात पहले हो चुकी है वह फिर से भी हो सकती है, अगर आपका काम अच्छा नहीं चल पा रहा है तो आपको अपने परिवार में एक बार जरूर बात करनी होंगी, उसके बाद ही निर्णय लेना चाहिए.

Comments are closed.