ajab gajab hindi
बड़े आदमी होने का प्रमाण ajab gajab hindi,
ajab gajab hindi, बहुत से लोगों का मानना है कि क्या कभी धरती पर बड़े मानव रहे हैं जिनकी ऊंचाई भी काफी होती थी ज्यादातर हमने उनकी कहानियां ही सुनी है की पहले जमाने में बहुत बड़े बड़े आदमी हुआ करते थे और एक राक्षस का वह रूप धारण कर लेते थे यह कहानियों में तो है क्या इनके प्रमाण आज भी हैं
Read More-अचानक जहाज गायब हो गए
बहुत सारी खोजे हुई और उनमें जान पड़ा कि हां पहले जमाने में राक्षस हुआ करते थे कुछ खोज करता ने जब यह जांचा तो एक जगह 15 इंच की उंगली एक राक्षस की मिली इससे जान पड़ता है कि पहले जमाने में राक्षस का रूप धारण करने वाले लोग रहते थे
Read More-मुंबा देवी से जुडी रोचक जानकारी
फिर बहुत से विशेषज्ञों ने खोजबीन जारी की और खोज के दौरान एक हड्डियों का ढांचा मिला जिसकी ऊंचाई कम से कम 10 फीट की रही होगी और जब और खोज चलती रही तो यह प्रमाण भी मिलेगी जो बड़ी बड़ी चट्टानों पर कुछ इतने बड़े-बड़े फुटप्रिंट मिले हैं कि जिन से यह ज्ञात होता है कि बड़े बड़े आदमी पहले जमाने में हुआ करते थे
Read More-टाइम ट्रेवल की अद्भुत घटनाएं
जब इनकी कार्बन डेटिंग की गई तो उसमें ज्ञात हुआ कि इनकी उम्र कम से भी कम लाखों साल पहले रही होगी यानी के सबसे पहले इतने बड़े बड़े आदमी हुआ करते थे मेक्सिको और रूस जैसे देशों में भी बड़े-बड़े फुटप्रिंट चट्टानों पर मिले हैं जिनसे ज्ञात होता है कि बड़े बड़े आदमी पहले जमाने में हुआ करते थे इन फुटप्रिंट से ज्ञात होता है
कि के राक्षस जैसे आदमी पहले जमाने में होते थे अमेरिका के नएवाद राज्य में 2 लोगों ने जब खुदाई की तो उस खुदाई में ऐसे मानव का प्रमाण मिला कि बहुत बड़े बड़े आदमी हुआ करते थे लगभग 10 फुट का रहा होगा उस समय वह आदमी जिसकी सैंडल 15 इंच के मिले कहानियों में तो हमने बहुत बार जाना है
Read More-याददाश्त को बढ़ाने की जानकारी
लेकिन प्रमाण अभी तक पूरे साबित नहीं कर पाए हैं जब और खुदाई की गई तो वहां पर 25 फुट लंबे आदमी की 20 हड्डियां वहां से बरामद हुई विशेषज्ञों का मानना है कि इतना लंबा आदमी पहले हुआ करता था जब इतने लंबे आदमी होने का प्रमाण मिला तो फिर वह खुदाई की गई तो वहां पर कुछ और भी ऐसी हड्डियां मिली जिन से ज्ञात होता है कि पहले आदमी 20 से 25 फुट के हुआ करते थे और वह काफी लंबे हुआ करते थे
Read More-टाइम ट्रेवल की दूसरी घटना
Read More-दिमाग तेज करने की ट्रिक
ajab gajab hindi, अजब गजब हिंदी, प्रमाण मिलता है कि शायद यह कहानियां नहीं है इन में कहीं ना कहीं अभी भी सच्चाई छुपी हुई है.
Read More-मानव से जुडी रोचक बातें
Read More-भारत के अद्भुत स्थान की जानकारी