अचानक जहाज गायब हो गए, amazing facts in hindi

Author:

amazing facts in hindi

(amazing facts in hindi) Dragon’s Triangle and Bermuda Triangle इन दोनों जगहों पर जब भी कोई जहाज जाता है तो वह अचानक ही गायब हो जाता है, बहुत से ऐसे कारण बताये जा रहे है जिन पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो रहा है मगर यह सच भी हो सकते है,

अचानक जहाज गायब हो गए : amazing facts in hindi

facts hindi.jpg
amazing facts in hindi

हमारा समुद्र भी बहुत सारे रहस्यों से भरा हुआ है इसकी जानकारी अभी भी हमारे पास नहीं है लेकिन इंसान इसके बारे में जानना बहुत कुछ चाहता है समुद्र में ऐसे बहुत से रहस्य छिपे हुए हैं जिनकी जानकारी मिलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है बहुत से लोगों का यह मानना भी है कि समुद्र के अंदर ऐसे जीव रहते हैं जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है यह बात भी सही है क्योंकि जब तक किसी चीज की जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है

 

तब तक किसी भी बात पर यकीन करना एक भ्रम जैसा ही है उन्हीं रहस्य में से ही एक रहस्य यह भी है कि समुद्र में ऐसी जगह है जहां पर कोई भी जहाज अगर जाता है तो वह वापस नहीं आ पाता है इन दोनों जगहों पर जो भी कोई जहाज आज तक गया है वह वापस नहीं आया है वैज्ञानिकों ने भी बहुत खोज की इसके बारे में जानने के लिए लेकिन अभी भी कोई प्रमाण सही तरह से नहीं मिल पाया है क्योंकि अगर कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो उस जगह पर जाना ही पड़ता है जाने के बाद वापस आना है यह यह संभव नहीं है

 

इन दोनों जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ रिसर्च टीम भी गई थी लेकिन वह भी वापस नहीं आ पाई यह बहुत ही खतरनाक चीज हो सकती है क्योंकि कोई भी जहाज उन जगहों से बचकर नहीं निकल सकता है अगर कोई उस तरफ जाता है तो वह गायब हो जाता है इसी डर के चलते हुए कोई भी जहाज उस तरफ नहीं जाता है बहुत से लोगों का मानना यह है कि अगर इन जगहों पर कोई भी जाता है वह इसलिए गायब हो जाता है क्योंकि यहां पर कुछ अजीब सी शक्ति है जो उसे अपने अंदर खींचने की कोशिश करती हैं

Read More-रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

कुछ लोगों का मानना यह भी है कि इस जगह पर अंदर की गहराई में कुछ ऐसी सुरंगी छुपी हैं जो कि ऊपर आने वाले जहाज को अंदर खींचने की शक्ति रखती है और कुछ लोग यह भी मानते हैं कि यहां पर गायब हुए जहाज दूसरी दुनिया में चले जाते हैं यह बात कितनी सच है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन जब तक रिसर्च से पता नहीं चल पाता है तब तक यकीन करना बहुत ही मुश्किल होता है

 

सभी लोग यही सोचते हैं कि ड्रैगन ट्रायंगल (Dragon’s Triangle) और बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) में ऐसी क्या चीज है जो सभी जहाजों को अपने अंदर खींचने की शक्ति रखती है इन दोनों जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ साल बाद एक टीम गई उन्हें इस जगह के बारे में पूरी जानकारी चाहिए थी क्योंकि कोई भी जहाज अचानक ही गायब हो जाता है इस बात को भी समझ किसी को भी नहीं थी क्योंकि यह कोई एक या दो बार की घटनाएं नहीं है हर बार ही ऐसा हो जाता है इसलिए यह जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी हो गया था

Read More-दुनिया के अनसुलझे रहस्य

जब यह जानकारी प्राप्त करने के लिए टीम गई तो वह इस बरमूडा ट्रायंगल और ड्रैगन ट्रायंगल के बाहर ही रही वह इस ट्रायंगल के अंदर ना जाकर के बाहर से ही कुछ आंकड़े इकट्ठे करने लगे और वह जानने की कोशिश करने लगी कि यहां पर ऐसा क्यों होता है तभी उनकी नजर इस ट्रायंगल पर पड़ी उन्होंने देखा कि जिस जगह से ट्राएंगल बनकर तीनो ओर से आ रहा है वहां पर मोटी मोटी चट्टान की परत बिछी हुई हैं चट्टान को देख कर ऐसा लग रहा था कि वह बनाई गई है जबकि अपने आप नहीं बनी है अब सोचने वाला सवाल यही था कि यह परतें कौन बना सकता है

 

क्योंकि कोई इंसान अंदर जाकर यह परतें विकसित नहीं कर सकता है और अधिक गहराई पर देखने पर उन्हें यह पता लगा कि यह ट्राएंगल की तौर पर ही बना हुआ है यह तीनो और बिछी हुई हैं और बीच में कुछ ऐसा है जहां पर सब कुछ गायब हो जाता है इससे ज्यादा जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हो सकी और वह सभी लौट गए और उन्होंने यह बताया कि यहां पर चट्टानों की मोटी मोटी परतें हैं ट्राएंगल के तौर पर बिछी हुई हैं और बीच में न जाने ऐसा क्या है जहां पर सब कुछ गायब हो जाता है वह टीम अंदर नहीं गई और बाहरी तौर पर ही निरीक्षण करके वापस चले गए

Read More-मुंबा देवी से जुडी रोचक जानकारी

उसके बाद जानकारी वैसी की वैसी ही रह गई जैसे शुरुआत हुई थी क्योंकि पूरी जानकारी अभी तक भी प्राप्त नहीं हो पाई है कि यहां पर ऐसा क्या है लोगों की बात माने तो वह कहते हैं कि जब भी कभी जहाज में सफर किया जाता है और वह उस जगह के पास से होकर गुजरता है तो वहां पर कुछ अजीब सी जहाज देखने को मिलते हैं जैसे कि पुराने जमाने में हुआ करते थे जब उन जहाजों को गौर से देखा जाता है तो उन पर कोई भी सवार नहीं होता है वहां पर जहाज सभी खाली होते हैं उन्हें कौन चला रहा है यह बात कोई भी नहीं जानता है क्योंकि कोई भी आदमी नजर नहीं आता है ऐसी कुछ घटनाएं बहुत से लोगों से सुनने को मिली हैं सच क्या है यह तो कोई भी नहीं जानता बस यही मालूम होता है कि जब भी वहां पर कोई जहाज उस तरफ जाता है तो वह वापस लौटकर नहीं आता है

Read More-मेला जहां नाचते है भूत

क्या आपको लगता है कि उस जगह से दूसरी जगह पर जाने का रास्ता है क्या ऐसा लगता है कि वहां से कोई दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता है हमारा समुंद्र भी बहुत सारे रहस्य को अपने अंदर छुपाए बैठा है जिनका जानना हमारे लिए बहुत जरूरी है लेकिन कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है अनेक जहाज उस जगह पर जाकर गायब हो जाते हैं और इसका पता किसी को भी नहीं होता है सच को जानने के लिए सभी कोशिश कर रहे हैं मगर सच भी सामने नहीं आ रहा हो सकता है भविष्य में ऐसा हो पाएगी हम इसका रहस्य जान पाए.

Read More-टाइम मशीन से जुड़ा रहस्य

Read More-टाइम ट्रेवल क्या है

अचानक जहाज गायब हो गए, (amazing facts in hindi) यह जानकारी आपको सभी के साथ शेयर करनी चाहिए जिससे सभी को यह जानकारी मालूम हो सके,

Read More Post :- 

Read More-मानव से जुडी रोचक बातें

Read More-जल महल की जानकारी

Read More-भारत के अद्भुत स्थान की जानकारी

Read More-बर्फ गड्ढे की जानकारी

Read More-पशु और पक्षी को मिली सजा

One thought on “अचानक जहाज गायब हो गए, amazing facts in hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.